Visualization करके कैसे आप भी पा सकते है अपनी मन चाही Life
आपका Subconscious Mind बहुत Powerful हथियार है जिसके द्वारा आप अपने जीवन में जो चाहो उसको भी पा सकते हैं,
शर्त यह है कि आपके Subconscious Mind को Trend करके हकीकत में होते हुए बताना होगा तभी आप अपने जीवन में चमत्कार होते हुए देखोगे,
क्योंकि आपके Subconscious Mind को बोली भाषा कुछ भी समझ में नहीं आती इसको केवल Picture के माध्यम से समझ में आता है|
जैसी Picture आप अपने Mind में देखते हो या बनाते हो वैसे ही आप बनते चले जाते हो |
इस दुनिया में ऐसा क्यों है कि 99% लोगों के पास 1% पैसा है और 1% लोगों के पास 99% पैसा है, ऐसी कौन सी चीज है जो 99% लोग नहीं जानते, और यह 1% वाले लोग जानते हैं|
दोस्तों यही बात समझने की है इस दुनिया में मेहनत और हार्डवर्क तो सभी करते हैं लेकिन कुछ लोग ही 1% लोगों की तरह बन पाते हैं,
यह 1% लोग मेहनत और स्मार्ट वर्क के साथ-साथ अपने लक्ष्य को रोज Visualize भी करते हैं, वह जो भी बनना चाहते हैं या पाना चाहते हैं वो रोज उसे हकीकत में होते हुए अपने Mind में देखते हैं, और वह जैसा सोचते हैं वैसा ही बनते चले जाते हैं|
Visualization क्या है?
Visualization एक प्रकार की इमैजिनेशन या कल्पनात्मक प्रक्रिया है, जो कि अपने Mind के द्वारा जागृत होकर Picture या Image के माध्यम से उस चीज की वास्तविक छवि बनाकर अपने Subconscious Mind को हकीकत में होते हुए कार्य की कल्पना करके दिखाया जाता है, जिसे आप अपने जीवन में पाना चाहते हैं, Visualization कहलाता है |
Visualization कैसे करते है?
Visualization करने के लिए आपको ज्यादातर 4 स्टेप्स पर ही ध्यान देना है-
Visualize – (मन ही मन देखना) visualize यानि की आप जो पाना चाहते है, उस चीज के बारे में अपने Mind Picture बनाना या कल्पना करना है |
Vocalise– (उसी प्रकार से बोलिए) आप जिस चीज की छवि अपने Mind में बना रहे हैं आप उस छवि के हकीकत होते हुए प्रक्रिया को मुंह के द्वारा फीलिंग के साथ बोलना,
Emotionlies – उसे मन में happy की तरह फील करे,
Actualize– (उसे होता हुआ देखे) ऐसा सोचे कि आप जो Picture अपने Mind में बना रहे हैं वह हो चुका है यानी कि हमें अंतिम परिणाम की Picture बनानी है |
अगर आप Visualization के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में जानना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके आप हमारी साईट पर जा सकते है