Blogging से पैसे कैसे कमायें? 5 तरीको से Blogging से पैसे कमाओ

दोस्तों आज की इस पोस्ट में जानेगे की फ्री ब्लॉग कैसे बनायें और Blogging से पैसे कैसे कमायें के बारे में जानेगे, आप ने Blogging के बारे में जरुर सुना होगा, आप Blogging से पैसे कमाने के लिए इच्छुक हो, तभी आप इसे गूगल पर सर्च करके यहाँ तक पहुचे हो, आज के समय में इन्टरनेट पर Blogging से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है|

अगर हम इन्टरनेट पर सर्च करे की “Online Paise Kaise Kamaye” तो उन तरीको में Blogging का नाम जरुर आता है, क्योकि Blogging एक ऐसा तरीका है, जिसमे आप को ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नही होती, अगर आप चाहे तो इसे फ्री में भी शुरू कर सकते हो, जिसमे अगर आपने अच्छी मेहनत कर ली तो आप इसमें अपना अच्छा कैरियर बना सकते हो, बस इसमें आपको मेहनत और धेर्य रखना होगा |

blogging se paise kaise kamaye

अगर आप भी Blogging से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आज की इस पोस्ट में Free Blog Website कैसे बनाये इसी के बारे में जानेगे, वैसे तो आप Website दो तरीके से बना सकते हो जिसमे पहला है WordPress पर, जिसमे आपको कुछ पैसे खर्च करने की जरुरत पडेगी |

और दूसरा है Blogger.com पर जिसमे आप को एक भी पैसा लगाने की जरुरत नही पडेगी, ये Google द्वारा जारी है जो बिल्कुल Free है, तो इस पोस्ट में Free Blog कैसे बनाये और “Blogging से पैसे कैसे कमायें” के बारे में पूरी जानकारी दि गयी है, इसके लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |

Blogging क्या है, और कैसे काम करता है?

सबसे पहले हम Blogging पर बात करते है की Blogging क्या है– जैसे की हमने गूगल पर सर्च करा की “Blogging se paise kaise kamaye” तो उसके बाद Google हमे Search करके कुछ Result दिखाता है, जो रिजल्ट आपको गूगल द्वारा दिखाए गये है इस Blog कहते है, और जो इस ब्लोगों को लिखता है उसे Blogging कहते है |

ये Blog Post गूगल द्वारा हमें SEO (Search Engine Optimization) के आधार पर दिखाई जाती है जिसका भी पोस्ट और SEO अच्छा होगा उसी की पोस्ट पहले दिखाई देगी, पूरी Blogging की फील्ड में बस यही बात का ही कॉम्पिटीशन है की पोस्ट को First page पर Rank कैसे कराये, और पोस्ट में Traffic कैसे आये ताकि इनकम जनरेट हो सके | ज्यादातर लोग इसी के लिए ही WordPress को ज्यादा पसंद करते है |

Free Blog कैसे बनाये?

इन्टरनेट पर Free Blog या Website बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आप के पास दो तरीके है- 1. Blogger.com पर, 2. WordPress पर | इन दोनों में से किस पर Website बनाये, ये सबाल अकसर हर नये Blogger का होता है उनको इसके बारे में बहुत कन्फुज होता है, तो चलिए इनके डिफ्रेंस के बारे में नीचे जानेगे, जिससे की आप इन दोनों में से आसानी से चुनाब कर सके |

Blogger.com पर-

Blogger.com में ब्लॉग बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये है की यह गूगल का ही प्लेटफोर्म है, और इसमें आप को पैसे लगाने की जरुरत नही होती, और इसमें आपको Domain Name और Hosting भी खरीदने की जरुरत नही होती, सब कुछ इसी में Free मिल जाता है, और अगर सिक्यूरिटी की बात करे तो ये Google का प्लेटफोर्म है तो हमें इसमें गूगल की तरफ से फुल सिक्यूरिटी मिलती है, बस इसमे थोड़ी लिमिटेशन भी होती है|

अगर इसमें लिमिटेशन की बात करे तो इसमें आपको जो Theme मिलती है वों लिमिट में मिलती है, उसको आप अपने हिसाब से कस्टमाइज नही कर सकते है, आपको इसकी लिमिट में ही काम करना होगा, और इसमें SEO की बात करे तो इसमें Plugin और Tools नही मिलेगे, इसमें पोस्ट का SEO खुद को अपने अनुसार ही करना होता है यानी की पोस्ट को Google में खुद को ही Rank करानी पड़ती है|

WordPress पर-

WordPress एक ऐसा प्लेटफोर्म है, जहाँ पर आप Free और Paid दोनों में वेबसाइट तो बना सकते है | Free Plan में आपको कुछ भी पैसे खर्च करने की जरुरत नही होती, लेकिन Paid प्लान में आप को Domain और Hosting अपनी रखनी पडेगी, जिसके लिए आप को कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे |

लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आप अपने अनुसार Customize कर सकते हो, अगर इसकी सिक्यूरिटी की बात करे तो इसमें सिक्यूरिटी आप को खुद रखनी पड़ती है, और ये डीपेंड करता है की आपकी होस्टिंग कंपनी का सर्वर और प्लान कैसा है |

इसके SEO की बात करे तो इसमें आप को बहुत सारी Plugin मिल जाएँगी जो आप की पोस्ट की गूगल में रैंक कराने में मदद करेगी | बस इन दोनों मे फर्ख इतना है की Blogger.com पर आपको ज्यादा मेहनत करनी पडेगी पोस्ट को रैंक करने के लिए जबकि WordPress पर आपको थोड़ी कम मेहनत करनी पडेगी |

अगर आप Blogging में कदम रख रहे हो तो आप अपनी सुविधा के अनुसार दोनों में किसी को भी चुन सकते हो, नही तो आप पहले ब्लॉगर पर से स्टार्ट करिये फिर जब इनकम होने लग जाये उसके बाद WordPress पर स्विफ्ट हो जाना,

Blogger.com पर Free Blog कैसे बनाये?

Blogger पर free blog बनाने के लिए आप को सबसे पहले अपनी Website के लिए नाम को खोजना होगा की आप किस नाम से वेबसाइट को बनाना चाहते हो या आपकी वेबसाइट का नाम क्या होगा | इसको आप अपने अनुसार पहले से ही नाम खोज कर रखे |

और आपके पास एक ईमेल आईडी का होना जरुरी है उसके बाद आप को नीचे कुछ स्टेप्स दिये गये है जिन्हें आप फोल्लो कर के Free में Blog Website बना सकते है-

Blogger पर Free Blog Kaise Banaye?

  1. Free Blog Website बनाने के लिए आपको सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Blogger.com सर्च करे |या फिर दिए गये Link पर क्लिक करे |
  2. उसके बाद आपके सामने एक डेसबोर्ड खुलेगा इसमें आप को बीच में Create Your Blog का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है |
  3.  फिर आपको Gmail अकाउंट डालकर sign up करना होगा |
  4. उसके बाद आप को Tittle का आप्शन दिखेगा जिसमे आप को अपने ब्लॉग का नाम को भरना है उसके बाद आप को दूसरा आप्शन Address का दिखेगा जिसमे आप को ब्लॉग का नाम का Address यानी URL (डोमेन नेम) जैसे की मेरी साईट का नाम है Rajasthani Bhaiya ये मेरी साईट का title हो गया और rajasthanibhaiya.blogspot.com ये मेरी साईट का Address हो गया, इसी प्रकार आपको आपकी साईट का address भरना है जो इसमें Available हो |
  5.  उसके बाद आप को Theme को सेलेक्ट करनी है, इस थीम को आप बाद में भी बदल सकते हो |और इसके बाद Create Blog पर क्लिक करना है |
  6.  ये स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप का ब्लॉग बनके तैयार हो जायेगा |

Blogging se Paise Kaise Kamaye? ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें?

Blogging से पैसे कमाने के लिए आप को सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट बनाकर उसमे अपनी Niche से Related रेगुलर पोस्ट लिख कर डालनी होगी, इन पोस्टो को Google में Rank कराना होगा, उसके बाद जब आप के Blog पर Traffic (लोग) आना स्टार्ट हो जाये उसके बाद आप अपने ब्लॉग को Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हो ताकि आपके इस Blog पर Ads चल सके |

जब आप के Blog पर Ads दिखना शुरू हो जाएंगे, और जब लोग इन पर क्लिक करेंगे तो आप पैसा कमाना शुरु कर देंगे | इसके लिए बस आपकी Blog या Website पर Daily Traffic आना बहुत जरुरी है |

Blogging से Paise Kamane के तरीके?

आप Blogging में कई तरीको से पैसे कमा सकते हो, जिनका जिक्र इस पोस्ट नीचे किया गया है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हो |

* Affiliate Marketing के द्वारा

वैसे तो आप Affiliate Marketing में Adsense से भी ज्यादा Earn कर सकते हो, लेकिन यह Blogging से थोडा कठिन है | अगर आप Blogging के द्वारा Affiliate Marketing करना चाहते होतो आप को इसमें करना यह होता है की आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या किसी क्लाइंट के प्रोडक्ट के बारे में Review करके (प्रोडक्ट के बारे में लिखना) प्रमोट करना होता है | जब इस प्रोडक्ट को कोई व्यक्ति खरीद लेता है तो आप को Commission प्राप्त होता है, इसी प्रोसेस के द्वारा आप कमाई कर सकते हो |

* Guest Post के द्वारा

आप के मन में सवाल आ रहा होगा Guest Post क्या होती है और इससे पैसे कैसे कमाते है – Guest Post का मतलब किसी दुसरे ब्लॉगर के लिए आर्टिकल लिखना , अगर आसान भाषा में समझे तो किसी दुसरे ब्लॉगर, कंपनी या वेबसाइट के लिए कोई पोस्ट या आर्टिकल लिखना ही Guest Post कहलाती है | इस पोस्ट के बदले में आप उनसे कुछ पैसे चार्ज करके पैसे कमा सकते हो |

* Sponsor Post के द्वारा

Sponsor Post का मतलब किसी संस्था या कंपनी, के ब्रांड या प्रोडक्ट के प्रचार के लिए अपनी वेबसाइट पर पोस्ट लिखकर डालना Sponser Post कहलाती है | इससे पैसे कमाने के लिए आप की वेबसाइट पर भरपूर ट्रैफिक होना जरुरी है, अगर आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक है तो आप को संस्था या कंपनी के द्वार प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए ऑफर/मेल आने लगते है, जिनके प्रोडक्ट का प्रचार करके पैसे कमा सकते हो |

* किसी भी प्रकार की Service देकर

यहाँ सर्विस का मतलब – किसी चीज के बारे में सिखाना, समझाना, या करना जिससे की लोगो को मदद मिले, इसके लिए आप के पास किसी भी चीज का टैलेंट होना जरुरी है,अगर आप के पास कोई स्किल है आप उस की सर्विस देकर पैसे कमा सकते हो |

यह भी पढ़े –

  1. Instagram से घर बैठकर पैसा कमाने का तरीका

Conclusion- Blogging se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की “Free Blog Kaise Banaye” और “Blogging se Paise Kaise Kamaye” के बारे में जाना, आशा करता हु की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर आप को ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड कोई प्रश्न होतो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पुछ सकते है, मै आप के प्रश्न का जबाब देने की पूरी कोशिश करूँगा | ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya Site पर जरुर आये |

धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *