Web Designer कैसे बने? | Web Designing से पैसे कैसे कमायें?

आज हम जानने वाले है की Web Designer कैसे बने और इससे पैसे कैसे कमाए, तो जानने के लिए बने रहिये अंत तक-

आज के समय पर पूरी दुनिया में Internet का राज चल रहा है, इस दुनिया में जितने भी तरह के व्यापार हैं लोग अब उन्हें दुनिया भर में फैलाने के लिए या लोगों तक पहुंचाने के लिए Internet का इस्तेमाल कर रहे हैं |

इस डिजिटल युग में सभी ऑर्गेनाइजेशन और व्यापारियों को अपने Product  ओर Service को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए Internet के माध्यम से प्रमोट कर रहे हैं, ताकि वह Internet पर ज्यादा से ज्यादा पहचान बना रहे हैं, उनका Product लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचे |

आज के समय पर Internet सिर्फ जानकारी देने का काम नहीं करता, बल्कि आज के समय पर इंसान का 80% काम Internet के द्वारा ही होते हैं, चाहे पढ़ाई करना हो या कुछ Skill सीखना हो, या कुछ खरीदना हो या कुछ बेचना हो, या कोई सामान मंगवाना हो या कोई सामान भेजना हो, यहां तक कि खाने-पीने और आने-जाने का काम भी Internet के माध्यम से ही हो रहा है |

लोग इन सारे कामों के लिए Internet का सहारा लेते हैं, और इस काम को करने के लिए एक Website का होना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इसी के जरिए ही हम अपनी बात को लोगों तक पहुंचा पाएंगे | पहले के समय पर Website सिर्फ बड़ी कंपनियों के पास ही होती थी, लेकिन आज के समय में हर छोटा व्यापारी भी Website चला रहा है |

आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि Website को बनाते कैसे है और कौन बनाता है, तो मैं आपको बता दूं की एक वेबसाइट को बनाने का काम एक Web Designer करता है, वेब डिजाइनर वो व्यक्ति होता है जिसके पास एक कंप्यूटर और Web Designing के बारे में सारी जानकारियां होती है जिसके माध्यम से वह Website बनाता है |

अगर आप Web Designer Kaise bane , या Web Designing के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, ताकि आपको Web Designing के बारे में सारी जानकारियां मिल सके, तो चलिए शुरू करते हैं-

Web Designer Kaise Bane | Web Designing se Paise kaise Kamaye

Web Designing क्या है?

अगर हम Web Designing के बारे में सरल भाषा में समझे तो Website बनाने की प्रक्रिया को Web Designing कहा जाता है, जिसमें Web Page, Layout, Graphics Design, Content Production आदि चीजें शामिल होती हैं, और जो व्यक्ति इन सारे कामो को करता है वह Web Designer होता है |

अगर आप आज के समय में Web Designer बनना चाहते हैं तो आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी के लिए ढेरों सारे ऑप्शन होते हैं, बेब डिज़ाइनर का काम सिर्फ एक Website को डिजाइन करना ही नहीं होता बल्कि अपने क्लाइंट या यूजर की जरूरतों को समझते हुए Website का एक आकर्षण डिजाइन तैयार करना होता है, ताकि यूजर Website पर बार-बार आना पसंद करें |

Web Designing कैसे काम करती है?

एक Web Designer किसी Website को बनाने के लिए सॉफ्टवेयर, टूल्स, और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे HTML, CSS, Java Script आदि का इस्तेमाल करते हैं| एक Website को HTML नामक Markup Language के द्वारा बनाया जाता है, HTML टैग Website के Stracture को बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं |

Web Page बनाने की शुरुआत Cascading Style नामक Sheets से होती है, जिस पर CSS और HTML का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके द्वारा Web पेज के Text, Colour, Font, Style, Column Size, Layout को Design किया जाता है|

इंटरनेट पर आपको जितने भी वेब पेजेज दिखाई देते हैं, वो सभी HTML और CSS और Graphics Design के इस्तेमाल से ही बने हुए होते हैं|  अब तक हमने यह जाना की Web Designing क्या है, और यह कैसे काम करता है |

अब हम जानेंगे कि इसको करने के लिए कौन-कौनसी Skill की आवश्यकता होती है|

Web Designing करने के लिए जरुरी Skills?

जब हम किसी नई चीज के बारे में जानना चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें उसे बेसिक से सीखना जरूरी होता है| वैब डिजाइनिंग करने के लिए उसमें सबसे ज्यादा Codding Skills की जरूरत होती है, उसमे आपको HTML,CSS, Java Script, Graphics Designing, Web Hosting, Seo आदि जैसी Skills का ज्ञान होना जरुरी है|

एक वेब डिजाइनर को Website Design करते समय काम आने वाली हर Skills के बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी है, और इसी के साथ ही कंप्यूटर का भरपूर ज्ञान होना जरूरी है|

इसमें एक और बात ध्यान रखने वाली है कि आप किसी दूसरी Website के Design या Layout को Copy नहीं कर सकते है, अगर आप ऐसे करते हैं तो आपको कॉपीराइट का Issue आएगा, और साथ में आपकी या आपके Client की बदनामी भी हो सकती है|

Web Designer कैसे बने?

अगर आप Web Designing में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आप में सबसे पहले Codding की Skills और इस काम के प्रति र्क्रिएटिविटी और रूचि होना बहुत जरुरी है, और आपमें हमेशा कुछ नया और अलग करने की चाहत होनी चाहिये |

इसमें आपको HTML, CSS, Java Script, Graphics Designing, Web Hosting, Seo आदि जैसी Skills के बारे में भरपूर जानकारी होना जरुरी है, और साथ ही इसके लिए निरंतर प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है, इनके बिना एक बेब डिज़ाइनर बनना नामुमकिन है, तभी आप पता लगा पाएंगे की Website का डिजाइन Complete होने के बाद User को कैसी दिखेगी |

Web Designing में अपने आप को बेहतर बनाने के लिए आप Web Designing का Course कर सकते हैं, जिससे आपकी Codding की पकड़ और भी अच्छी हो जाए |

Web Designing करने के लिए Course

वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको Web Designing का Course करना होगा, कोर्स करने के लिए आप 12th पास करने के बाद ही आप Computer Course करे, जिससे की आपकी कंप्यूटर के बारे में अच्छी नॉलेज हो जाये, उसके बाद आप Web Designing का कोर्स करें |

Web Designing सीखने के लिए कई सारे कोर्स होते हैं, जैसे – डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स आदि उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप सीखने के लिए किसी भी प्रकार की गवर्नमेंट या प्राइवेट इंस्टिट्यूट में जा सकते हैं|

Diploma Course 1 साल से लेकर 2 साल तक का होता है, और Degree Course 3 साल तक का होता है, डिप्लोमा कोर्स में आप Web Designing के बेसिक के बारे में जान पाएंगे, और डिग्री कोर्स में आप Web Designing के एडवांस चीजों के बारे में भी जान पाएंगे, जिसमे आपको बहुत सारे सॉफ्टवेयर पर काम करने के बारे में जानकारी दी जाती है|

कोर्स करने के बाद आपको Web Hosting, Seo, HTML,CSS, Java Script, Graphics Designing आदि जैसी Skills के बारे में जानकारी हो जाती है |

Web Designing के कोर्स के नाम?

1. Bachelor’s degree courses

  • B.S.C. In multimedia and web designing
  • B.S.C. in animation and web designing
  • B.S.C. In graphic and web designing
  • B.S.C. In VFX and web designing

2. Post graduate courses

  • M.S.C. In multimedia and web designing
  • M.S.C. in Animation and web designing
  • Advanced diploma in web designing
  • PG certification in web designing
  • PG diploma in web designing

3. Diploma courses

  • Diploma in web designing
  • Diploma in web development
  • Diploma in graphic and web designing
  • Diploma in animation and web designing
  • Diploma in web designing and internet technology

4. Certificate courses

  • Certificate in web designing
  • Certificate in web development
  • Certificate in HTML CSS and PHP
  • Certificate in web and graphic design
  • Certificate in web designing and 2D animation
  • certificate in web design and digital marketing
  • Certificate in web designing and internet technology

Web Designer की Salary कितनी होती है?

अगर आपको अच्छी तरीके से Web Designing आती है, और आप किसी भी प्रकार की प्राइवेट कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आपको महीने के 15 हजार से लेकर 25 हजार तक मिल सकते हैं|

अगर आपको Web Designing के बारे में अच्छी नॉलेज है और आप प्राइवेट नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद की प्राइवेट एजेंसी भी खोल सकते हैं, इसके द्वारा आप लोगों या बड़ी-बड़ी कंपनियों को सर्विस देकर पैसे कामा सकते है |

Web Designing se Paise Kamaye | वेब डिजाइनिंग से पैसे कैसे कमायें?

अगर आपके पास Web Designing की नॉलेज है, और आप उससे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको Web Designing से पैसे कमाने के लिए प्राइवेट कंपनी में जॉब करनी होगी या फिर आप घर बैठे Freelancer बनके भी पैसे कमा सकते हैं. जिसमें आप लोगों या कंपनियों को Web Designing की सर्विस दे सकते हैं, और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं|

इसमें आप अपनी खुद की Agency भी खोल सकते हैं, जिनके द्वारा आप बड़ी-बड़ी कंपनियों से बात करके Web Designing की सर्विस दे सकते हैं|

इंटरनेट पर आपको बहुत सारी Freelancing Sites जैसे – Fiverr, Up Work, Guru, आदि मिल जाएंगी, जिनके द्वारा आप Web Designing के Client को ढूंढ सकते हैं, जिनको Web Designing की जरूरत है, आप उनको web Designing की सर्विस दे सकते हैं और वहां से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

यह भी पढ़े –

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने वेब डिजाइनिंग क्या है, और वेब डिजाइनर कैसे बने, और Web Designing से पैसे कैसे कमाए , के बारे में सिखा, आशा करता हूं कि इस पोस्ट को दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, फिर भी अगर आपको किसी प्रकार कोई प्रश्न है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताऐ, मैं आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा |

और साथ ही यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो लोगों में शेयर करें, ताकि लोगों को भी web डिजाइनिंग के बारे में पता चल सके, जो इसके बारे में जानने के लिए इच्छुक है| और साथ ही आप मुझे Instagram पर भी फॉलो कर सकते हैं | ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साईट पर जरुर आये |
धन्यवाद!

अगर आप एक अच्छी वेबसाइट डिजाईन करबाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट पर जाकर संपर्क करे – Digital Dhanda Agency

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *