Google से Free में Targeted Email कैसे Find करे?

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे आप अपने Business के लिए Free में अपनी Unlimited Targeted Audience की Email List कैसे बनाये, और उससे आप कैसे Email Marketing करके पैसे कमा सकते हैं, तो आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहीये ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके तो चलिए शुरू करते है-

अगर आप Affiliate Marketing करते हो, या फिर किसी भी प्रकार का Online Business करते हो, तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है- अपनी Targeted Audience या उस Targeted Audience का Email Data, क्योंकि आप इसी के द्वारा ही अपने Targeted Audience को किसी भी प्रकार का Product या Service Sell कर सकते हो |

अगर आपके पास एक अच्छी Email List है तो आप अपनी Audience को लंबे समय तक अपना Customer बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हो|

अब बात यह आती है कि हम अपनी “Targeted Audience की Email Kaise Find Kare” या उनकी Email List कैसे बनाएं, इसका दो ही Solution है या तो आप खुद Paid Advertising करें या Website के द्वारा Manually Audience को Targeted करें, या फिर आप किसी Email Provider से Email List खरीदे |

अगर आपके पास बजट है तो आप Email List खरीद सकते हैं, या फिर आप Paid Advertising चलाकर अपनी Audience की Email List बना सकते हैं, और अगर आप वेबसाइट के द्वारा भी करते हैं तो आपको इसमें काफी समय देना पड़ेगा |

लेकिन आज हम एक ऐसी Trick के बारे में जानेंगे, जिसके द्वारा आप Free में कुछ ही समय में अपनी Targeted Audience की Unlimited Email List निकाल सकते हैं, यहां जो Audience की लिस्ट बनेगी वह एकदम अपनी Targeted Audience होगी जिससे आप अपना कोई भी Service या Product आसानी के साथ Sell कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं |

इसके लिए बस आपको इस पोस्ट में बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, उसके बाद आप Email List बना सकते हैं, और हां इस ट्रिक का इस्तेमाल आप Computer और Laptop में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, मोबाइल में यह ट्रिक काम नहीं करती क्योंकि उसमें Chrome-Extension का इस्तेमाल नहीं कर सकते |

हम जिस भी ट्रिक का इस्तेमाल करेंगे उसमें Chrome-Extension का इस्तेमाल होगा, इसलिए जो Friends मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं उनको घबराने की कोई बात नहीं मैं आगे कुछ दिनों में उसके ऊपर भी एक पोस्ट लेकर आऊंगा |

जब तक आप किसी फ्रेंड का कंप्यूटर/लैपटॉप इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी कैफे में जाकर इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं,तो आइए हम बिना समय गवाएं हम उस ट्रीक के बारे में जानते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-

google se Targeted Email Find kaise kare

Chrome में Email Extractor Extension को Add करे?

Free में Email List बनाने के लिए आपको आपको एक Chrome-Extension की आवश्यकता होगी, उनको अपने Chrome Browser में Install करना होगा, Install करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का फॉलो करें-

  1. सर्वप्रथम आपको Chrome Browser पर जाना है और वहां पर आपको Chrome web store टाइप करके सर्च करना है|
  2. अब आपको गूगल सर्च में Chrome Browser की ऑफिशियल वेबसाइट https://chrome.google.com दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है|
  3. अब आपके सामने chrome web store का होम पेज दिखाई देगा, इस Home Page के Left Side के Top Corner में आपको Searchbar दिखाई देगा, उसमे आपको Email Extractor सर्च करना है, जैसे ही आप सर्च करोगे आपके सामने Email Extractor की chrome-extension दिखाई देगी, जिसे आप नीचे देख सकते हैं-
    free me Targeted Email Find kaise kare
  4. अब आपको इस chrome-extension को अपने क्रोम ब्राउजर में Install करना है, इंस्टॉल करने के लिए आपको इस एक्सटेंशन के आगे Add To Chrome लिखा होगा उस पर Click करना है, उसके बाद आपसे एक परमिशन मांगेगा जिसमें आपको Add Extension पर क्लिक करना है|
  5. ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपके सामने सफलतापूर्वक Email Extractor की Chrome Extension Install हो जाएगी, अब आप इसे Pin भी कर सकते हैं जिससे की यह आपके Chrome Browser के Top Bar में दिखाई देगी |

Email Extractor को अपने क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल कर लेना है, उसके बाद ही आप आगे की प्रोसेस को फॉलो कर पाएंगे, अब हम Email Find कैसे करते हैं के बारे में समझेंगे-

आप Email Extractor के द्वारा किसी भी Category से रिलेटेड ईमेल को निकाल सकते हैं, चाहे वह कैटेगरी Fashion से रिलेटेड हो या फिर Digital Marketing से रिलेटेड, और आप इनके द्वारा किसी भी Countary को या किसी Location को टारगेट करके भी निकाल सकते हैं |

आप Google से या Facebook से या Instagram से भी Email id को Find करके निकाल सकते हैं, यानी कि आप जिस प्रकार की इमेल चाहते हैं उस प्रकार की इमेल को आप फाइंड कर सकते हैं और अपनी Targeted Email List बना सकते हैं चलिए अब Email को Find करना शुरू करते हैं-

Google से Free में Email Find कैसे करते है?

हम Email एक उदाहरण के माध्यम से निकालते हैं- जैसे कि हमें डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित ईमेल आईडी चाहिए, और वह ईमेल आईडी दिल्ली शहर की होनी चाहिए, और मुझे इंस्टाग्राम से चाहिए, और हमें Gmail.com वाली ही चाहिए, तो हम इन सारी चीजों से रिलेटेड ईमेल आईडी को कैसे फाइंड करते हैं चलिए नीचे देखते हैं

सर्वप्रथम आपको Chrome Browser को ओपन कर लेना है और इसमें हमें सर्चबार में टाइप करना है – Digital Marketing उसके बाद space देना है और डबल कोट(“) लगाना है Gmail.com फिर डबल कोट लगाना है फिर space देना है फिर डबल कोट लगाना है Delhi फिर डबल कोट लगाना है फिर space देना है फिर डबल कोट लगाना है Instagram.com डबल कोट लगाना है उसके बाद आप सर्च करिए, और आपको ऊपर दी गई लाइन समझ में नहीं आई हो तो आप नीचे देख सकते हैं कि मैंने कैसे लिखा है-

Digital Marketing “Gmail.com” “Delhi” “Instagram.com”

सर्च करने के बाद आपके सामने इस क्वेरी से रिलेटेड रिजल्ट दिखाई देंगे जो आपने सर्च किए हैं, उसके बाद आपको सर्चबार के नीचे Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है, उसके बाद आप Search Setting पर जाए उसके बाद आप Results per Page को 100 कर दीजिए, थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन करने के बाद Region Settings मैं आपको कंट्री सिलेक्ट करना है जिस भी कंट्री कि आप ईमेल आईडी चाहते हो, उसके बाद आपको सेव कर देना है|

अब आपको Google First Page पर 100 रिजल्ट दिखाई देंगे, (गूगल आपको जो रिजल्ट दिखाएगा वो आपकी कैटेगरी के अनुसार होगा, हो सकता ये रिजल्ट आपके 100 से कम या ज्यादा हो) इन रिजल्ट्स में जो भी ईमेल आईडी होगी वो आप Email Extractor की मदद से देख सकते हैं |

ईमेल आईडी देखने के लिए आपको Email Extractor एक्सटेंशन पर क्लिक करना होगा, जिसको आपने पिन किया था, उसमें आपको ईमेल लिस्ट दिखाई देगी, अब इसे आप Copy कर सकते हैं, और इसे Excel Sheet में या Notepad में रख सकते हैं और अपने इस्तेमाल में ले सकते हैं |

इसी प्रकार आप अलग-अलग प्रकार की कैटेगरी चेंज करके या लोकेशन चेंज करके फेसबुक से इंस्टाग्राम से आदि को सर्च बार में चेंज करके ईमेल लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं, और इसे आप अपने इस्तेमाल में ले सकते हैं |

Conclusion:

दोस्तो आज हमने सीखा की Email Marketing के लिए या अपने Business के लिए Free में Targeted Audience की Email Id Kaise Find kare, ताकि उनको अपना Product/Service पहुंचा सके, इस पोस्ट में दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share जरुर करें |

अगर आपको ईमेल लिस्ट बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं या Instagram पर मुझे @adarshhanumatofficial पर फॉलो करके मैसेज कर सकते हैं, आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, ऐसे ही हेल्प जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आए |

धन्यवाद!

1 thought on “Google से Free में Targeted Email कैसे Find करे?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *