Hindi Google Input Tools Download For Window | English में टाइप करोगो तो हिंदी में टाइप होगा

Intro – Hindi Google Input Tools Download for Window – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर, आज हम इस पोस्ट में हम Hindi Google Input Tools के बारे में जानेगे, की हिंदी गूगल इनपुट टूल क्या है और ये क्या काम आता है, और कैसे Hindi Google Input Tools को download करे, कैसे इसे Install करते है, सब कुछ इस आर्टिकल में जानेगे, जानने के लिए पोस्ट में अंत तक बने रहे ताकि आपसे कोई जानकारी मिस ना हो तो चलिए शुरू करते हैं-

Hindi Google Input Tools की जरुरत क्यों है?

दोस्तों आज के समय पर Hindi में टाइप करना किसी चैलेंज से कम नही है, क्योकि ज्यादातर Keyword English में होते है इसलिए English में तो Typing आसानी से हो जाती है लेकिन Hindi में Typing करना एक चैलेंज होता है | ये समस्या ज्यादातर Hindi में कार्य करने वाले लोगो को मिलती है की वे Hindi में Type कैसे करे |

वैसे तो Internet पर आप को English से Hindi में Translate करने के बहुत सारे Tools मिल जायेगे जिनकी सहायता से आप किसी भी भाषा को आप अपनी किसी भी भाषा में Translate कर देंगे |

अगर आप WordPress Website यूज़ करते हो तो आप को बहुत सारे Plugins मिल जायेंगे,जिनकी सहायता से आप किसी भी भाषा से Hindi भाषा में Translate कर सकते हो | इसके साथ ही आपको English में गलतिया ढूंढने के लिए आपको बहुत सारे Tools मिल जायेंगे जैसे की Grammerly, लेकिन हिंदी में गलतियाँ ढूंढने के लिए Tools नही मिलते है |

Hindi Typing की तमाम समस्या का निवारण हम Google के इस Hindi Google Input Tools की मदद से करेंगे, आपको इस tools के बारे में जानने के बाद आपको Translate करने के लिए आपको किसी अन्य Tools की आवश्कता नही पड़ेगी |

Hindi Google Input Tools Download

हिंदी गूगल इनपुट टूल्स क्या है? What is Hindi Google Input Tools?

Google Hindi Input Tool computer या leptop में यूज़ होने वाला एक ऐसा टूल है जिसकी सहायता आप English भाषा को Hindi में और हिंदी से इंग्लिश Translate कर सकते है, इस tool का इस्तेमाल Offline हो या Online दोनों ही जगह कर सकते है यह पूरी तरह से Google का Free Tools है |

इस Tools की सहायता से आप Typing तो English में करेंगे लेकिन टाइप Hindi में होगा, और इस टूल को आप किसी भी जगह इस्तेमाल कर सकते हो | इस टूल का उपयोग में खुद करता हु और जितने भी हिंदी में आर्टिकल लिखे जाते है उनमे से ज्यादातर लोग इसी हिंदी गूगल इनपुट टूल्स का ही इस्तेमाल करते है|

Hindi Google Input Tools Download | हिंदी गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड कैसे करे?

Hindi Google Input को Download करने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते है या फिर आप Google पर Google input tools टाइप करके सर्च करेंगे तो आप को बहुत सारी साईट खुल जायेंगी आप किसी भी साईट पर जाकर Download कर सकते है |

जब आप इस Tools को डाउनलोड करोगे तो आपको Google Drive पर एक ZIP File मिलेगी, जिसको आपको अपने computer या leptop में install करना है जिसका प्रोसेस नीचे दिया गया है

Hindi Google Input Tools को Window या Leptop में कैसे Install करे?

Google Input Tools को Window कंप्यूटर या leptop में Install करने के लिए आप नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो कर सकते है|

1. सर्वप्रथम आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करे और Download करे यह Zip file में Download होगी |

Hindi Google Input Tools Download

2.    ये File Download होने के बाद इस फाइल पर माउस का Right बटन क्लिक करना है फिर आप को Extract Here पर क्लिक करे |

3.     क्लिक करने के बाद  दो file खुल जाएंगी जिनका नाम Google Input ToolsGoogle Input Hindi है |

Hindi Google Input Tools Download
hindi google input tools

4.  फिर इनमे से आप को सबसे पहले Google Input Tool को Open कर लेना है, जब आप इसको ओपन करोगे आपको user account control की विंडोस खुलेगी उसमे आपको “Yes” कर देना है जिससे सॉफ्टवेर इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा, इसमे थोड़ा समय भी लग सकता है. धेर्य बनाये रखे |

5. अब आपके सामने अगला steps आएगा, जिसमे आपको Yes, Reboot now पर टिक करके Finish पर क्लिक करना है, अब आपका सिस्टम एक बार बंद होकर चालू होगा |

6. जब ये फाइल Successfully Install हो जाये उसके बाद आपको दूसरी File Google Input Hindi को भी इसी तरह Open करके इनस्टॉल कर लेना है |

7. जब आपकी उप्पर की सारी प्रोसेस कम्पलीट हो जाती है, उसके बाद आपको कंप्यूटर के Taskbar के  राईट साइड में EN लिखा होगा, EN पर क्लिक करके Hindi (India) को सेलेक्ट करना है. अब आप हिंदी मे टाइपिंग कर सकते है.

Hindi Google Input Tools Download

8.    इसी के साथ ही इस tool की हिंदी में टाइप करने की Shortcut Key भी है, जिसे आप कीबोर्ड की shift+Alt key press करने के ये English से Hindi में Translate हो जाएगी अगर इसको आप बंद करना चाहते है तो आप फिर से shift+Alt key को Press करे, ये फिर से इंग्लिश में हो जायेगा |

यह भी पढ़े – PMKVY से फ्री कोर्स करके कमाये लाखो में सैलरी?

Conclusion: Hindi Google Input Tools Download for Window

दोस्तों आज हमने सीखा की Hindi Google Input Tools क्या है और इसे Window या computer या leptop में कैसे install करे, और इसका कैसे यूज़ करे, आशा करता हु की इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी |

अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर करें, मैं आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा, अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो आप लोगों को शेयर जरूर करें, और ऐसी ही हेल्पफूल जानकारी के लिए राजस्थानी भैया साइट पर जरूर आए |

धन्यवाद!

गूगल हिंदी इनपुट टूल क्या है?

हिंदी इनपुट टूल एक ऐसा टूल है जिसकी सहायता आप इंग्लिश भाषा को हिंदी में और हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेट कर सकते है इस tool का इस्तेमाल ऑफलाइन हो या ऑनलाइन दोनों ही जगह कर सकते है यह पूरी तरह से गूगल का फ्री टूल है |

क्या हिंदी गूगल इनपुट टूल को मोबाइल में यूज़ कर सकते है?

नही, इसे आप केबल computer या leptop में ही यूज़ कर सकते है |

क्या गूगल इनपुट टूल हिंदी भाषा के लिए ही उपयोग किया जाता है

नही, इसे आप किसी भी प्रकार की भाषा के लिए इस्तेमाल कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *