PMKVY से फ्री कोर्स करके कमाये लाखो में सैलरी?

अगर आप एक स्टूडेंट है, आप सीखना बहुत कुछ चाहते हैं, स्किल्स डेवलप करना चाहते हैं लेकिन आपके पास में कोर्सेस की फीस पे करने के लिए पैसे नहीं है या फिर आपकी जॉब अभी रिसेंटली लगी है। आपकी सैलरी बहुत कम है, आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन अपनी खुद की स्किल्स के डेवलपमेंट पे इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको ए टू जेड रास्ता बताने वाला हूँ। कैसे कहाँ से आप फ्री कोर्स कर सकते हैं अपनी स्किल डेवलपमेंट के लिए और जो प्लैटफॉर्म मैं आप को रिकमेंड करूँगा उस प्लैटफॉर्म पे ना सिर्फ आपको स्किल डेवलपमेंट के फ्री कोर्स कराए जाएंगे।

बल्कि आपकी प्लेसमेंट में भी मदद की जाएगी और ऐसे बहुत से लोग हैं जो उन कोर्स को करके अप टु वैन लाख रूपीस पर मंथ भी कमा रहे हैं। तो आइये अगले कुछ मिनटों में जानते हैं एक ऐसे प्लैटफॉर्म के बारे में जहाँ से आप फ्री कोर्स कर सकते है।

फ्री में आपको जॉब असिस्टेंस मिल सकती है। प्लेसमेंट के लिए मदद मिल सकती है। अच्छी सैलरी आप कमा सकते हैं और उससे भी बड़ी बात ये सब भारत सरकार के द्वारा आपको ऐब्सलूटली फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जायेगा ।

 इसकी सारी जानकारी आपको मिलने वाली है शुरू से लेके लास्ट तक कंप्लीट जानकारी कौन सा प्लैटफॉर्म कहाँ से आपको क्या करना है ये सारी बातें मैं आपको बताने वाला हूँ ।

इस आर्टिकल को मैक्सिमम लोगों के साथ जरूर शेयर करियेगा क्योंकि स्किल रिक्वाइर्मन्ट बहुत तेजी से बदल रही है और हर वो इंसान जो अपने आप को अपडेटेड रखेगा, स्किल्स को अपडेट करता जाएगा, वो जिंदगी में कमाल करता जाएगा। तो आइए शुरू करते हैं।

pmkvy free course

प्रधानमंत्री कौशल विकास (PMKVY) योजना क्या है?

भारत सरकार ने सन् 2015 में एक खास कदम उठाया और इस कदम का नाम रखा गया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) | हिंदुस्तान की जितनी भी यूथ है, उन सबको इंडस्ट्री के अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी ट्रेनिंग देने का काम शुरू किया गया | ये पूरा प्रोजेक्ट मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड आन्ट्रप्रनर्शिप के अंदर चलाया गया

इस पीएमकेवीवाई (PMKVY) योजना के अंदर दो तरह की खास ट्रेनिंग होती है। गौर से समझिएगा बहुत सिम्पल है लेकिन अगर आप पूरी जानकारी आज अगले 5 मिनट में ले लेंगे तो फिर आपको यहाँ वहाँ भटकना नहीं पड़ेगा और आप जो भी स्किल चाहिए उस स्किल डेवलपमेंट के लिए खुद से काम कर पाएंगे।

PMKVY Courses | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज

इस प्रोजेक्ट में दो तरह के कोर्सेस है, एक को बोलते हैं -STT, दूसरे को बोलते हैं- RPL,

STT क्या है?

अब समझते है की STT क्या है, एसटीटी है, शोर्ट टर्म ट्रेनिंग है, जिसमे कैंडिडेट्स को बिल्कुल नए कोर्स कराए जाते हैं। नए स्किल्स डेवलप किए जाते हैं |

RPL क्या है?

आरपीएल का पूरा नाम – RECOGNITION OF PRIOR LEARNING है, इस कोर्स में आपको आपने जो पहले से सीखा हुआ है उसको सर्टिफाइ किया जाता है। उसको फाइन ट्यून किया जाता है,जब आप इन कोर्सेस को कंप्लीट कर लेते हैं तो फिर आपको प्लेसमेन्ट असिस्टेंस भी दी जाती है।

कितने कैंडिडेट्स ने इन कोर्स का लाभ उठाया है?

कुछ आंकड़े ऐसा बताते हैं। करीब 54,00,000 से ज्यादा लोग ऑलरेडी STT में सर्टिफाइ हो चूके हैं। 24,00,000 से ज्यादा को प्लेसमेंट दी जा चुकी है और 3,00,000 तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने खुद का सेल्फ एम्प्लॉयमेंट भी शुरू कर लिया है इन एसटीटी कोर्सेस के बाद |

STT Course का लाभ कोंन-कोंन उठा सकते है?

एसटीईटी कोर्सेस में कोई भी कैंडिडेट्स आ सकता है। आप स्कूल के स्टूडेंट है, कॉलेज के ड्रॉप आउट हैं और आप जिंदगी में आज किसी भी लेवल पे हो आप STT कोर्स कर सकते हैं।

किस संस्था के द्वारा इन कोर्सेज को कराये जाते है?

NationalSkill Development Corporation और स्टेट स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन मिलकर बहुत सारे ट्रेनिंग कैंपस चला रहे हैं, जहाँ पर इन कोर्सेस को कन्डक्ट किया जाता है।

STT और RPL कोर्सेज के लिए अप्लाई कैसे करे?

अब बात ये आती है की अगर आपको भी इनमें से कोई कोर्स करना है तो जानकारी कहाँ से मिलेगी | तो बेहद आसान है, आपको नीचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करना है-

  1. सर्वप्रथम आपको स्किल इंडिया की वेबसाइट पर जाना है – ऑफिशल वेबसाइट का लिंक
  2. उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का होम पेज दिख जायेगा जो उप्पर दिया गया है –
  3. अब आपको इस वेबसाईट पर रजिस्ट्रर करना है। उसके लिए आपको Register option पर क्लिक करना है
  4. अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा जिसमे आपको सारे डिटेल्स फील करना है और सबमिट कर देना है।

अब आपको कौन सा कोर्स करना है? कौन कौन से ट्रेनिंग? कैंपस में यह कोर्स अवेलेबल है। किस तरह की प्लेसमेंट मिल सकती है, पीएमकेवीवाई वेबसाइट पर आपको यह पूरी जानकारी मिल जाएगी।

कितने प्रकार की जॉब्स के लिए कोर्स कराये जाते है?

आप हैरान होंगे। यह बात जानकर करीब 332 अलग अलग जॉब रोल्स के लिए बहुत सारे कोर्स कराए जा रहे है। 332 अलग अलग जॉब रोल्स के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।

कुछ फेमस कोर्सेस के नाम

कुछ फेमस कोर्सेस है जिनमे नाम है

  1. Airlike Cabin CREW Course
  2. fashion Designing Course
  3. Electricial Technician Course
  4. Graphics Designing Course
  5. software Devlopement Course

200 घंटे से लेकर 600 घंटे तक कई कोर्सेस है। 4000 से ज्यादा ट्रेनिंग सेंटर्स है पूरे हिंदुस्तान में। तो जब आप इन कोर्सेस को कंप्लीट कर लेते हैं तो करीब 25 से 40,000 की सैलरी ब्रैकेट में आप आसानी से जॉब ढूंढ सकते हैं |

ऐसे हजारों लोग हैं जिन्होंने धीरे धीरे उन जॉब्स के अंदर में ग्रो किया एक्सपिरियंस गेन किया और आज वो अप टु 1 लाख रूपीस सैलरी भी कमा रहे हैं और जैसा मैंने कहा ना सिर्फ आपको जॉब प्लेसमेंट मिल सकती है, असिस्टेंस मिल सकती है, बल्कि इसके अलावा अगर आप इन स्किल्स को डेवलप करेंगे तो आप फ्रीलान्सिंग। मैं खुद से भी काम कर सकते हैं। अपने खुद का काम खुल सकते हैं।

अब आपके पास कोई बहाना नहीं बचा है। अगर आप बोलते थे मैं सीखना तो बहुत चाहता हूँ लेकिन मेरे पास में फीस देने के पैसे नहीं है तो अब आपके पास में रिसोर्स अवेलेबल है। आप अभी के अभी जाईए आप चूज करिए। कौन सा स्किल है जीसको आप डेवलप करना चाहते हैं। कौन सा कोर्स है जिसे आप साइन अप करना चाहते हैं और आपका स्किल्स का लेवल बढ़ेगा। साथ साथ आपके कैरिअर की भी डेवलपमेंट होगी। आपकी फाइनैंशल सिचुएशन भी लगातार बेहतर होती चली जाएगी। और तो ये कमाल की योजना है। हम सब के लिए उपलब्ध है ताकि हर वो इंसान जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता हो।

यह भी पढ़े –

घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Conclusion – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के बारे में जाना, आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि उनको भी है जानकारी मिल सके और जो लोग पढ़ाई करना चाहते हैं या अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं है तो आप उन लोगों के पास में शेयर करें ताकि उनके कैरियर की ग्रोथ पैसे की वजह से ना रोके धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *