Website Traffic कैसे बढ़ाये? सिर्फ 24 घंटे में

दोस्तों स्वागत है आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर आज मैं इस पोस्ट में “Website Traffic Kaise Badhaye” के बारे में जानेंगे इस पोस्ट में अंत तक जरूर बना रहे ताकि आपसे कोई भी जानकारी छूटे नहीं तो चलिए शुरू करते हैं-

जब आप नई Website बनाते हो, और उस वेबसाइट पर मेहनत करने के बाद भी Traffic नहीं आता, ऐसी स्थिति में आप डिमोटिवेट हो जाते हैं, और कुछ लोग तो Website पर काम करना ही बंद कर देते हैं |

यह बात सही भी है कि जब Website पर Traffic ही नहीं आएगा, तब लोग उस वेबसाइट पर काम करके करेंगे भी क्या, बिना Traffic के Website को मोनेटाइज करके भी पैसे नहीं कमा सकते |

लेकिन चिंता क्यों कोई बात नहीं, आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो, आज हम इस पोस्ट में इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे- की Blog Traffic Kaise Badhaye और Traffic बढ़ाने के कौन-कौन तरीके हैं, जिनसे Website पर Traffic लाया जा सके |

सबसे पहले हमें Blog per Traffic Kaise Laye के तरीकों के बारे में जानने से पहले हमें Website के बारे में कुछ बेसिक Common चीजों का भी ध्यान देना जरूरी है, जिन्हें हम नीचे जान सकते हैं-

Website traffic kaise badhaye

Website पर Traffic बढ़ाने के कुछ बेसिक टिप्स :-

1. Google Sandbox Period

सबसे पहले मैं आपको यह जानकारी दे दूं कि अगर आपने नया Blog बनाया है, तो उस ब्लॉग पर सही तरीके से Organic Traffic आने में 5 से 6 महीने लगते हैं, बड़े-बड़े एक्सपर्टो का यह कहना है कि Google आपकी साइट को 5 से 6 महीने Sandbox पीरियड में रखता है |

Sandbox यह Google की तरफ से टेस्टिंग पीरियड होता है जो कम से कम 6 महीने का होता है, जब आप की न्यू साईट होती है तो आपको गूगल सेकेंडरी इंडेक्स यानि की sandbox में रखता है, इसमें यह देखता है की आप की साईट perfomance कर रही है या नही, जब आप की साईट Sandbox से निकल गयी तो आप की Ranking अच्छी होती जाती है | गूगल नए Domain वाली साईट को ही सैंडबॉक्स में रखता है |

Pro Tips- लेकिन मैं अपने एक्सपीरियंस के अनुसार आपको बता दूं कि अगर आप New Domain पर काम नहीं करके आप Expire Domain पर काम करते हो तो आप Google में अपनी Website को तुरंत रैंक करा सकते हो, और यह डिपेंड करता है कि आपका Expire Domain पर, की कितना पुराना है, और उस पर कितने Backlink बने है, उसका DA, PA और Spam Score कितना है |

अगर आप Expire Domain खरीदना चाहते हैं तो आप expireddomains.net पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं |

2. Domain Name and Hosting

कोशिश करें कि आप जिस भी Category में अपना Blog/Website बना रहे हैं तो उसी कैटेगरी के Keyword से आपका Domain Name है तो और भी अच्छा है, डोमेन नेम के साथ ही आपकी होस्टिंग अच्छी होनी चाहिए|

क्योंकि साधारण सी बात है आपकी Hosting अच्छी होगी तो आपकी Website की Speed भी अच्छी होगी और आपकी Website की Speed अच्छी होगी तो आपको Google Rank भी जल्दी करेगा, अगर आपकी Website की Speed अच्छी नहीं है, तो आप Google में Rank करके भी नीचे आ सकते हैं, इसलिए अच्छी Hosting खरीदें ताकि आपकी Website की Speed Fast रहे |

3. Mobile Friendly Website

आप अपनी Website में जिस भी Theme का इस्तेमाल किए हो, वह Mobile Friendly होनी चाहिए, इस बात का जरूर ध्यान रखें, क्योंकि अगर आपकी Website Theme मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आपको Google में Ranking नहीं मिलेगी और इसके साथ ही आपको Adsense Approval भी नहीं मिलेगा |
इसलिए Best Theme जैसे- Generatepress, Astra, Newspaper, Rishi आदि का इस्तेमाल करें |

4. Website Category

आप अपने Blog पर ज्यादा Category ना रखें, अगर आप ज्यादा Category पर काम करते हो तो आपकी Website को Google में Rank करने के लिए ज्यादा समय लगेगा, इसलिए कोशिश करेगी आप जो भी Website बना रहे हैं उसमें 1 या 2 कैटेगरी पर ही काम करें, इससे आपके Ranking के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं|

5. SEO (Search Engine Optimization)

Blog per Traffic लाने के लिए SEO सबसे महत्वपूर्ण तकनीक है, जिसके द्वारा आप Google se Organic Traffic ले सकते है, इसके लिए आप अपनी Website का SEO सही तरीके से करना होगा, और उसके साथ ही Website पर High Authority Backlink भी बनानी होगी |

क्योकि आप SEO के जरिये ही अपनी Website को Google के First Page दिखा सकते है, और इसके साथ आप अपनी Website का SEO तरीके से करते है तो आपको Traffic के लिए कही और जाने की जरुर नही पडेगी, आप Google के द्वारा ही अच्छा Traffic ले सकते है |

Website/Blog Per Traffic Kaise Laye – ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के तरीके

1. Google Web Story के द्वारा

Google Web Story Website पर Traffic लाने का सबसे अच्छा तरीका है, इसके द्वारा आप Google Discover की मदद से आप Traffic ले सकते हो, इसको बनाना बहुत ही आसान है, यह उसी तरह बनती है जैसे Instagram स्टोरी को बनाते है |

अगर आपकी वेबसाइट blogspot.com पर तो आप makestory.io की मदद से वेब स्टोरी बना सकते है, और अगर आपकी वेबसाइट wordpress पर है तो आप Google Web Story Plugin को Install करके बना सकते है|

अगर आप Web Story के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप दिए गये लिंक पर क्लिक करके Web Story के बारे में जान सकते है |

2. Focus Long Tail Keyword

एक बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जब भी आर्टिकल लिखे तो उसमें Long-Tail Keyword को फोकस करके ही लिखें, Long Tail Keyword का मतलब है कि आपका Keyword दो या तीन वर्ड का नहीं होना चाहिए, आपका मेन Keyword कम से कम 3-4 वर्ड होनी चाहिए, क्योंकि Long-tail Keyword पर आपकी पोस्ट Google में जल्दी Rank होती हैं|

3. YouTube के द्वारा

जिस टॉपिक पर आपका Blog है उसी टॉपिक पर आप एक YouTube Channel बना ले, इसका फायदा यह है कि आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग लिख रहे हो, सेम उसी टॉपिक पर आप वीडियो भी बनाओ |

जब आप उस वीडियो को यूट्यूब पर डालोगे तो आप यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में आपके Blog का लिंक दे सकते हैं, और ऐसा ही आप अपने आर्टिकल में करें आप आर्टिकल में यूट्यूब की वीडियो लगा दे, इससे यह होगा कि जो भी यूजर आपके YouTube Channel पर आएगा वह आपके ब्लॉग पर भी आ जाएगा, और जो यूजर आपके ब्लॉग पर आएगा वह YouTube Channel पर भी चला जाएगा, इस तरीके का फायदा आप दोनों तरफ भी ले सकते हैं |

जिस आर्टिकल में ऑडियो या वीडियो होता है, वह आर्टिकल बाकी आर्टिकल से ज्यादा इंगेजिंग होता है, ज्यादा इंगेजिंग होने के कारण गूगल उसे बेहतर रैंकिंग देता है, इससे आपकी Ranking भी Improve होती है |

4. Subscription फॉर्म या Push Notification के द्वारा

अगर आपके Blog पर कोई यूज़र आ रहा है, तो आगे भविष्य में इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह आपके Blog पर दोबारा वापसी आएगा, इसी के लिए आपको अपने ब्लॉग पर Push Notification या Subscribe Button जरूर लगा के रखे |

इससे होगा यह है कि जब भी कोई Reader आपके इस ब्लॉग पर आएगा, तो यह सब्सक्राइब बटन या नोटिफिकेशन बटन ओपन हो जाएगा- कि आप हमारे इस ब्लॉक को सब्सक्राइब करना चाहते हैं, जैसे ही वह सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करके आप के Blog को सब्सक्राइब करता है तो

आप जब भी अपना नया आर्टिकल पब्लिश करोगे तो उसका नोटिफिकेशन लोगों तक पहुंच जाएगा, जिससे लोग आपकी Website पर दुबारा आ जाएगे, यह आये हुए यूजर को Re-Target करने का बहुत अच्छा तरीका है, इससे आप अपनी ब्लॉक की Brand Value भी बढ़ा सकते हो |

अगर आपकी साइट वर्डप्रेस पर है तो आप Subscription Button के लिए One Signal Notification Plugin का इस्तेमाल कर सकते हो |

5. Social Media के द्वारा

जब आप अपना ब्लॉक बनाते हो तो उसके बाद आपको Social Media Branding भी करनी है, Social Media Branding में आप अपने Blog के नाम से ही सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए |

Social Media जैसे- facebook Page, Instagram Account, LinkedIn Account, Twitter Account, Quora Account, Pinterest, Medium.com आदि इनमें से आप किसी पर भी अकाउंट बना सकते हैं |

लेकिन मैं आपको कहूंगा कि LinkedIn, Quora, Twitter, Medium.com आप जरूर अकाउंट बनाएं, और उन पर कंटेंट डालना शुरू करें, इससे होगा यह है कि आप अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया से भी Direct Traffic ले सकते हैं, और गूगल की मदद से भी, क्योंकि गूगल इनको गूगल सर्च रिजल्ट में भी दिखाता है |

सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने का आपको दोनों तरफ ही फायदा है, इससे आपकी Blog की Branding भी हो जाती है | जब सोशल मीडिया से आपके ब्लॉक पर Traffic आता है, जिससे गूगल को सिग्नल जाता है तो गूगल आपकी Website की Ranking को भी और बढ़ाता है|

इसी बीच आप एक बात का जरूर ध्यान रखें कि आप सोशल मीडिया पर लिंक स्पैमिंग (अपने ब्लॉक की ज्यादा लिंक लगाना) ना करें, नही तो आपको ब्लॉक कर दिया जायेगा, जिसका असर आपकी Website पर भी पड़ सकता है |

6. High Quality User Friendly Article

Blogger की भाषा में Content is the King यानी कि Content को ही किंग माना जाता है, अगर आपके आर्टिकल बहुत अच्छे तरीके से लिखा हुआ है तो आप यह पक्का है कि जल्दी Google में Rank होंगे |

आप जो भी आर्टिकल लिख रहे हैं, उस आर्टिकल को गूगल में रैंक कराने के हिसाब से नहीं, आप यूजर के हिसाब से लिखें, आप यह देखे की आपके द्वारा आर्टिकल में दी गई जानकारी से यूज़र संतुष्ट है या नहीं, जिस चीज को जानने के लिए वह आपके आर्टिकल पर आया है, उसके बारे में उसको पूरी जानकारी मिली है या नहीं,

इस चीज को ध्यान में रखते हुए लिखे, क्योंकि आपका लिखा हुआ आर्टिकल अगर यूजर को पसंद नहीं आया तो गूगल में Rank होकर भी डाउन हो जाएगा |
इसलिए आपको कोई भी आर्टिकल Google के लिए नहीं निकला है आपको यूजर को देखते हुए लिखना है |

7. Guest Post के द्वारा

Guest Post आज के समय में बहुत ही असरदार तरीका है, अगर आपको गूगल की तरफ से कोई भी Traffic नहीं मिल रहा है, तो आप गेस्ट पोस्टिंग के द्वारा भी अपने Blog पर Traffic ला सकते हैं |

इसमें आपको करना यह है कि आप एक हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखें, और उस आर्टिकल की कैटेगरी से रिलेटेड जितने भी बड़े-फेमस ब्लॉगर है उनको Contact करें, और उनसे कहना है कि हमने एक High Quality Article लिखा है, आप इस आर्टिकल को आपके ब्लॉग पर पब्लिश करें, और उसमें हमारे ब्लॉक का लिंक दे, जब यूजर उस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आएंगे तो आपकी साइट पर भी जरूर आएंगे |

8. Google Question Hub का इस्तेमाल करके

Google Question Hub गूगल का ही एक Question Answer Plateform है, जिस पर ऐसे प्रश्न होते हैं जिसका जवाब गूगल के पास नहीं होता, या गूगल के पास उन Question का Answer सही तरीके से नहीं होता |

ऐसे में आप अपनी Website पर Traffic लाने के लिए Google Question Hub पर जाएं और वहां पर अपने आर्टिकल या टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड डाल पर सर्च करें, आपको वहां पर उस कीवर्ड से रिलेटेड प्रश्न मिल जाएंगे |

आप उन प्रश्न का जवाब शार्ट में देखकर उनसे आपकी Website पर आने के लिए कहे, या आप अपनी Website का लिंक लगा दे, यह Google के द्वारा अपनी Website पर Organic Traffic लाने का एक अच्छा तरीका है |

9. Google Search Conshole

Google Search Conshole के इस्तेमाल से आप अपनी Website के उन Keywords को देखें जिनसे आपकी Website पर ज्यादा Traffic आया है, फिर उन Keyword को आप अपनी Blog Post में चेक करें, कि आपने उन कीवर्ड को आपके आर्टिकल्स में डाल रखा है या नहीं, अगर नहीं डाल रखा है तो आप उन कीवर्ड को अपने आर्टिकल्स में जरूर डाले और अपडेट करें | इससे आपकी पोस्ट Ranking में मदद होगी जिससे Traffic आने लगेगा |

इन कीवर्ड को देखने के लिए आप Google Search Conshole में जाए और वहा पर Search Results पर क्लिक करे, फिर वहा पर आपको Performance on Search results का पेज ओपन होगा, वहा पर आप Queries पर जाकर चेक कर सकते है, इसे आप नीचे दिए गए इमेज के माध्यम से और अच्छी तरीके से समझ सकते हैं |

website traffic kaise badhaye
website traffic kaise badhaye

10. Trending Topic

आप कोशिश यह करें कि आप जिस भी कैटेगरी में काम कर रहे हैं, उस कैटेगरी से रिलेटेड जो भी Trending Topic चल रहे हैं, उन पर अपना आर्टिकल लिखें | गूगल ऐसे आर्टिकल्स को जल्दी रैंकिंग देता है क्योंकि गूगल के पास उस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी जानकारी नहीं होती है या बहुत कम होती है, तो आप अब ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर अपना आर्टिकल लिखने पर फोकस करें |

इसके लिए आप गूगल का टूल Google Trends का यूज़ कर सकते है, इसके लिए आपको गूगल में Google Trends टाइप करके सर्च करे, और वहां पर अपनी केटेगरी का Keyword डालकर सर्च करे, और ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में जाने |

यह भी पढ़े – 

Conclusion – Website Ka Traffic Kaise Badhaye

दोस्तों इस पोस्ट में हमने Website Ka Traffic Kaise Badhaye के बारे में जाना, अगर आप की Website पर Traffic नही आ रहा है तो आप उप्पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप की Website पर Traffic आने लग जायेगा, आशा करता हु की इस पोस्ट में Website पर Traffic Kaise Badhaye के बारे में दि गयी जानकारी अच्छी लगी होगी, ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साईट पर जरुर आये |

धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *