Website का DA PA कैसे बढायें? Rajasthani Bhaiya

हेलो दोस्तों स्वागत आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि DA PA क्या होता है और Website का कैसे बढ़ाएं, पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो तो आइए चलो शुरू करते हैं-

DA का मतलब होता है- Domain Authority, और PA का मतलब है- Page Authority, यह Moz द्वारा निकाला गया Search Engine Ranking का ऐसा फैक्टर है जो डोमेन की अथॉरिटी (1 से लेकर 100 तक) को दर्शाता है, इसमें 1 सबसे कम और 100 सबसे ज्यादा अथॉरिटी को दर्शाता है |

इससे यह पता चलता है कि इस डोमेन के गूगल में रैंक करने की कितनी संभावनाएं हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि Google का DA और PA से कोई भी लेना देना नहीं है, यह सिर्फ MOZ ने Develop किया है |

Website ka da pa kaise badhaye

Google को तो यह पता भी नहीं है कि DA और PA होता क्या है इसकी गूगल की नजर में कोई भी वैल्यू नहीं है, लेकिन फिर भी लोग High DA और PA वाली वेबसाइट को बहुत अच्छी मानते हैं| क्योंकि जो फैक्टर DA और PA को बढ़ाने के लिए काम में आते हैं वो ही फैक्टर गूगल में वेबसाइट को रैंक कराने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं |

अगर आप अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी कंपीटीटर का DA और PA चेक करना होगा, इससे आपको पता चल जाएगा कि अपने कंपीटीटर को पीछे करने के लिए मुझे अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी (DA-PA) को उससे ज्यादा कारना होगा-

जैसे कि मान लीजिए कि आपके कंपीटीटर की वेबसाइट अथॉरिटी 50 है तो आपको आपकी वेबसाइट अथॉरिटी को 50 से ज्यादा करना होगा तभी आप अपने कंपीटीटर को पीछे छोड़ पाएंगे, इसलिए समय-समय पर अपने कंपीटीटर की वेबसाइट को चेक करते रहें और अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी को बढ़ाते रहें |

DA और PA कैसे बढ़ाये?

DA और PA को बढ़ाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट का Off Page SEO करना होगा, Off Page SEO करने केलिए आपको Link building करनी होगी, Backlink बनानी होगी और Guest Post करनी होगी,

ध्यान रहे कि आप जिस भी वेबसाइट से बैकलिंक बना रहे हैं या गेस्ट पोस्ट कर रहे हैं उस वेबसाइट की अथॉरिटी थोड़ी अच्छी हो उसी से ही आप लिंक बनाये |

DA(Domain Authority)

Domain Authority को बढ़ाने के लिए जब आप गेस्ट पोस्ट करते है या बैकलिंक बनाते है तो आपको सबसे पहले जिस साईट से गेस्ट पोस्ट या बैकलिंक बना रहे है उस साईट में अपनी वेबसाइट का नाम डालें और उस नाम को हाईलाइट करते हो उसको आपकी वेबसाइट का Main URL से लिंक कर दे –

जब आप अपनी Main वेबसाइट का लिंक से Backlink बनाते हैं तो यह बनने वाली Backlink आपकी पूरी वेबसाइट की Ranking को बढ़ाने का काम करेगी, यह डिपेंड करता है कि आप किस वेबसाइट से Backlink बना रहे हैं |

कोशिश करें कि आप जब भी भी बैकलिंक बनाए तो हाई अथॉरिटी वाली साइट से ही Backlink बनाएं, इससे आपकी वेबसाइट का DA बढ़ता चला जाएगा , जब आप बैकलिंक बनाए तो आपकी वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट से ही बैकलिंक बनाएं |

इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं जैसे कि मान लीजिए मैं XYZ वेबसाइट से बैकलिंक बना रहा हूं तो मैं उस वेबसाइट में मेरी वेबसाइट का नाम- Rajasthani Bhaiya, फिर इस नाम को हाईलाइट करते हुए वेबसाइट के – https://rajasthanibhaiya.com से लिंक कर दूंगा, इससे बनने वाली बैकलिंक मेरी पूरी वेबसाइट पर पर काम करेगी
इसी प्रकार आपको अपनी वेबसाइट का लिंकिंग करके DA को बढ़ा सकते है |

PA (Page Authority)

Page Authority को बढ़ाने के लिए हमें वही काम करने हैं जो Domain Authority को बढ़ाने के लिए जिस प्रकार हमने लिंकिंग किया है, उसी प्रकार के स्टेप्स को फॉलो करना है-

बस इसमें फर्क इतना सा है कि हम Domain Authority में अपनी वेबसाइट के Main Url को लिंक करते हैं, Page Authority में किसी भी Single Page या Post के URL को Link करते हैं और इसमें अपनी वेबसाइट के नाम की जगह आप अपने पेज या पोस्ट के Main Focus Keyword को हाईलाइट करते हुए लिंक करना है|

जैसे कि मान लीजिए कि मैंने “Keyword क्या है” के ऊपर पोस्ट लिखा अगर मैं इस पोस्ट की अथॉरिटी को बढ़ाना चाहता हूं तो मैं जिस वेबसाइट से लिंकिंग कर रहा हूं उस वेबसाइट में Keyword शब्द को हाईलाइट करते हुए लिंकिंग करूंगा, इससे बनने वाली backlink इस पोस्ट की अथॉरिटी को बढ़ा देगा जो कि गूगल में रैंक करने में बहुत मदद करेगी |

DA और PA में क्या अंतर है?

Domain Authority आपके Domain और SubDomain की स्थिति को दर्शाता है जबकि Page Authority आपकी वेबसाइट के Post और Page की रैंकिंग स्थिति को बताता है |

Website का DA-PA कितना होना चाहिए?

जैसे की हम सब जानते हैं कि जब वेबसाइट को नए Domain के साथ शुरू किया जाता है तो उसका (DA-PA) 1 होता है, उसके बाद जैसे-जैसे वेबसाइट पुरानी होती जाती है और उसमें बैंकलिंक बनाते हैं, लिंक बिल्डिंग करते हैं वैसे ही उस वेबसाइट की Page Authority और Domain Authority धीरे-धीरे बढ़ते चले जाते हैं|

फिर भी हम यह जान लेते हैं कि गूगल में हमारी वेबसाइट को अच्छे ट्रैफिक के साथ प्रदर्शित करने के लिए आपकी वेबसाइट की Domain Authority कम से कम 15 से 20 होनी चाहिए, यह एक्सपर्टो का कहना है, क्योंकि इतनी Domain Authority जिस वेबसाइट की होती है उस वेबसाइट का ट्राफिक भी बहुत अच्छा माना जाता है |

जितने भी Sponsored है वो किसी भी चीज को Sponsor कराने के लिए कम से कम इतनी Domain Authority वाली वेबसाइट को ही चुनते हैं क्योंकि वह अनुमान लगा लेते हैं कि अगर वेबसाइट का DA-PA 15 से 20 है तो इस वेबसाइट का ट्राफिक इर Brand Value भी अच्छी होगी |

DA PA कैसे Check करें?

किसी भी वेबसाइट DA PA चेक करने के लिए आपको इंटरनेट पर Moz Tools के अलाबा बहुत सारे tools की मदद से भी किसी भी वेबसाइट का DA PA check कर सकते है, वेबसाइटो के नाम जैसे- Smallseotools, Prepostseo, Websiteseochecker, Ahrefs, Sitecheckerpro, Semrush आदि साइट पर जाकर आप अपनी या किसी भी वेबसाइट का DA PA चेक कर सकते हैं|

लेकिन इस पोस्ट में Moz Tools से वेबसाइट का DA PA चेक करने के बारे में जानेंगे, जिसके लिए आपको Mozbar Chrome Extension को इंस्टॉल करना होगा, जिसके द्वारा आप SERP (Search Engine Result Page) में एक साथ जान सकते हैं|

Mozbar Chrome Extension को कैसे Install करे?

website ka DA PA Kaise Badhaye

Mozbar Chrome Extension को Install करने के लिए आपको सर्वप्रथम आपको गूगल में Mozbar Chrome Extension लिखकर टाइप करें, उसके बाद आप https://chrome.google.com साइट पर क्लिक करें,

आपके सामने Mozbar Extension दिखाई देगी, फिर आपको Add To Chrome करना है, जैसे ही आप इसे इंस्टॉल कर लेंगे उसके बाद आपको इसको ईमेल आईडी डालकर Account Create करना है, जैसे ही आप इसमें Account Create कर लेंगे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

यह भी पढ़े- Image SEO कैसे करे?

Conclusion:-

इस पोस्ट में हमने Website का Da Pa Kaise Badhaye के बारे में जाना, आशा करता हु की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपको इस पोस्ट से समन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और साथ ही इस पोस्ट को जरुर share करे, ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साईट पर जरुर आये |

धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *