Image SEO कैसे करे? Image SEO Tips In Hindi – Rajasthani Bhaiya

Intro -Image SEO Kaise Kare – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर, आज हम Website का Image Seo कैसे करें के बारे में जानेंगे, पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े ताकि आपसे कोई जानकारी मिस ना हो तो चलिए शुरू करते हैं-

अगर आपकी पोस्ट का Image Seo बहुत अच्छा है तो उस Image के Google में Rank होने के चांस ज्यादा है,जिससे आपकी Website पर Traffic आ सकता है|

अगर आप अपनी साइट में Image Seo को इग्नोर करते हो तो इसमें आप ही का नुकसान है, क्योंकि Google में Article Rank होने के साथ-साथ Image भी Ranked होते हैं |

ऐसा माना जाता है कि यूज़र को समझाने के लिए एक Image और 300-400 Word का Article दोनों बराबर काम करते हैं, अगर आप अपनी साइट में Image Seo को इग्नोर कर रहे हो तो आप समझ लीजिए कि आप Traffic के 30% स्रोत को छोड़ रहे हैं,

इसलिए आप पोस्ट SEO साथ-साथ Image Seo पर भी जरूर ध्यान दें, तो आइये जानते हैं कि वो कौन-कौन से Advance Image seo Tips है जो Image को Google में Rank कराने में मदद करते हैं-

image seo kaise kare

Image SEO Kaise Kare | इमेज SEO कैसे करे?

  1. Copyright Free Image का इस्तेमाल करे
  2. सही Image File Name का इस्तेमाल करे
  3. Image Size (Weight*Height) का जरूर ध्यान रखे
  4. सही Image File Size रखे
  5. Image File Format सही रखे
  6. Alt Text, Title, Description का प्रयोग करें
  7. Mobile Friendly Image का इस्तेमाल करे
  8. Image Sitemap बनाए

1. Copyright Free Image का इस्तेमाल करे

सबसे पहले आपको अपनी Post के लिए ऐसी Image का इस्तेमाल करना है, जो Copyright Free हो, जिस पर कभी भी Copyright ना आए, यानी कि आप अपनी पोस्ट में जो भी Image का इस्तेमाल करते हैं वह एकदम Unique होनी चाहिए या Copyright Free होनी चाहिए |

जब भी आप किसी Tools या Website के द्वारा Image बनाते हो या फिर किसी Copyright Free Image Website से Image लेते हो तो ध्यान रहे कि उस Image की Quality और Dimension अच्छी होनी चाहिए |

2. सही Image File Name का इस्तेमाल करे

जब भी आप अपने Article में Image का इस्तेमाल करते हो तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उस Image के File Name में आपके आर्टिकल का Main Focus Keyword का होना जरूरी है|

अक्सर यह होता है कि जब हम किसी Copyright Free Image Website से Image को Download करते हैं या फिर किसी Tools की मदद से इमेज को बनाते हैं, तो उस इमेज का File Name Mix Character Format (जैसे- jkhunfgrd,965128454vb आदि) में देखने को मिलते हैं जो कि SEO के हिसाब से सही नहीं है |

हमें आर्टिकल में इमेज का इस्तेमाल करते समय उसमें इमेज का File Name, में अपने Main Focus Keyword का इस्तेमाल होना जरूरी है, क्योंकि इसी के द्वारा ही User और Google को पता चलता है कि यह Image किस बारे में है |

जब कोई यूजर आपके Main Keyword से Related Keyword डालता है तो गूगल उसको Keyword की Image Ranking के अनुसार यूज़र को SERP (search Engine Result Page) में दिखा देगा |

3. Image Size (Weight*Height) का जरूर ध्यान रखे

अक्सर हमने देखा है कि जब लोग पोस्ट के लिए Image बनाते हैं या फिर Download करते हैं तो उसकी Image Size पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते, कभी Image Size बड़ी होती है तो कभी छोटी, जो की यह seo के हिसाब से सही नही है |

ज्यादातर यह गलती नए Blogger ही करते हैं, लेकिन अब ध्यान रखे की आप जब भी आर्टिकल में Image का इस्तेमाल करें तो उसकी Size परफेक्ट ही होनी चाहिए |

अगर हम Perfect Image Size की बात करें तो इसकी Image Size 650 X 350 (Width * Height) या (1200*628) होनी चाहिए, क्योंकि यह Image Size हर जगह पर फिट बैठती है और यह SEO के हिसाब से सही भी मानी जाती है, इस साइज का इस्तेमाल आप WordPress या Blogger दोनों जगह पर कर सकते हैं |

4. सही Image File Size रखे

जब कभी भी आप अपनी पोस्ट में Image Add करते हो तो उसकी Image की File Size का जरूर ध्यान रखें, इमेज की File Size कभी भी अधिकतम 30 या 40 KB से ज्यादा नहीं रखनी है, क्योंकि अगर आपके इमेज की File Size ज्यादा हुई तो आपकी Website Load होने में समय लगाएगी, जिससे की वेबसाइट की स्पीड डाउन होगी |

अगर SEO या Google के Ranking Factor के हिसाब से देखा जाए तो जो वेबसाइट लोड होने में 2 सेकेंड से ज्यादा का समय लेती है उन Website को गूगल कभी भी First Page पर Ranking नहीं देता है |

गूगल ऐसी वेबसाइट की रैंकिंग को डाउन करता है, इसलिए आपको कभी भी बड़ी फाइल साइज वाले इमेज का इस्तेमाल नहीं करना है, इमेज को Compress करने के बाद ही अपलोड करना है|

इमेज को Compress करने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट या टूल मिल जाएंगे, लेकिन मैं आपको मेरे एक्सपीरियंस के अनुसार ऐसी Plugins और Website का नाम बताऊंगा जिनका इस्तेमाल में खुद कर रहा हूं |

WordPress Website के लिए आप 2 Plugins का इस्तेमाल कर सकते है जिनका नाम 1. Imagify 2. Smush इन दोनों में से आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं दोनों Image Compress करने के लिए Best Plugin है|

अगर आपकी वेबसाइट Blogger.Com पर Host तो आप Tinypng, Compress Jpeg, वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह साइट भी Image Compress करने के लिए बेस्ट है|

5. Image File Format सही रखे

आपको अपने ब्लॉग के लिए हमेशा JPG या JPEG File फॉर्मेट का ही इस्तेमाल करना है, क्योंकि इन फॉर्मेट में क्वालिटी होने के साथ-साथ File Size भी कम रहती है |

अधिक साइज वाले फॉर्मेट (जैसे – PNG) का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि इस Formate बाले इमेज की क्वालिटी तो बढ़िया होती है लेकिन फाइल साइज बहुत बड़ी होती है, जिनको कंप्रेस करने पर भी इतनी कम नहीं होती जितनी कि हमको चाहिए, इसलिए आप कभी भी इस्तेमाल करें तो JPG या JPEG Image फॉरमैट का इस्तेमाल करें|

6. Alt Text, Title, Description का प्रयोग करें

Alternative Text Image SEO का सबसे महत्वपूर्ण पाठ होता है, क्योंकि इसी के द्वारा ही इमेज को गूगल में रैंक कराया जाता है, Google इस Alt Text के जरिए ही इमेज का पता लगाता है कि यह इमेज किस बारे में है |

Alt Text में आपको Main Focus Keyword का इस्तेमाल करना है और साथ ही आपको कीवर्ड स्टफिंग से बचना है, इस Alt Text के साथ ही आप अपना Main Focus Keyword का इस्तेमाल आप टाइटल और डिस्क्रिप्शन मे भी जरुर करे |

7. Mobile Friendly Image का इस्तेमाल करे

आप जब भी अपनी साइट पर इमेज को अपलोड करें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपकी Image Mobile Friendly होनी चाहिए, यानी कि वो इमेज Mobile और Desktop पर आसानी के साथ बिना किसी परेशानी के OPEN हो जानी चाहिए|

अगर आपका Image Mobile Friendly नहीं होगा तो गूगल आपकी वेबसाइट को Rank नहीं करेगा, क्योंकि आज के समय पर अपने भारत देश में 75% यूजर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और 25% यूजर डेक्सटॉप का इस्तेमाल करते हैं, हमें सबसे ज्यादा ट्रैफिक मोबाइल के द्वारा ही मिलता है |

जब भी इमेज का इस्तेमाल करें तो उसकी डायमेंशन का खास ख्याल रखें, इमेज डायमेंशन के लिए आप ऊपर दिए गए Image Size 650 X 350 (Width * Height) का इस्तेमाल करें या फिर आप 1080*1080 (Width * Height) का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह दोनों साइज एकदम मोबाइल फ्रेंडली है जिसका इस्तेमाल आप कहीं पर भी कर सकते हैं |

8. Image Sitemap बनाए

अगर आपके Image को गूगल में दिखाना है तो आपको उस इमेज के बारे में गूगल को बताना होगा, उसके लिए हमें Sitemap बनाना होगा, क्योंकि इसी के द्वारा ही google को पता चलेगा की आपकी साइट पर कोई इमेज पब्लिश हुआ है, उसके बाद गूगल आपकी साइट पर Crowler भेजेगा और आपकी इमेज को Crowl करेंगे उसके बाद Google Index करेंगे, उसके बाद ही आपका इमेज SERP में दिखाई देगा |

यह भी पढ़े –

Conclusion:- Image SEO Kaise Kare

इस पोस्ट में हमने Image SEO Kaise Kare के बारे में डिटेल में जाना, आशा करता हूं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर करे, मैं आपको उस प्रश्न का जवाब जल्दी देने की कोशिश करूंगा,

और साथ ही अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें, ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए आप इस राजस्थान भैया साइट पर जरूर आए |

धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *