Ai से RealTime में Text To Image कैसे Generate करे? Free में

हेलो दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि अब धीरे-धीरे Ai का जमाना आ रहा है, ai लोगों के कामों को आसान बना रहा है,लोगों को अपने काम को करने में जहां एक दिन लगता था अब Ai उसी काम को पलक झपकते ही कर देता है|

अगर हम डिजिटल एरा की बात करें तो हर फील्ड के अलग-अलग Ai Tools है और उन टूल्स का काम भी अलग-अलग है, लेकिन आज हम बात करने वाले हैं ai इमेज बनाने वाले टूल्स के बारे में, मतलब की aI के द्वारा Text से Image को Generate करना |

काफी दिनों पहले से ही लोग Ai वेबसाइट या APP पर जाकर टेक्स्ट लिखते थे और उनके पास उसी टाइप का इमेज बनकर सामने आ जाता था, लेकिन उसमें भी कमियां थी, कमियां यह थी कि लोग जिस टाइप का इमेज वह चाहते थे कभी कबार ai उसी तरह का इमेज Generate करके नही देता था, क्योंकि ai उस टेक्स्ट को समझ ही नही पाता था |

लेकिन धीरे-धीरे Ai भी एडवांस होता जा रहा है, अब आप RealTime में Ai से Text To Image को Generate कर सकते हो, य्यानी की आप जैसे-जैसे TextType करोगे, RealTime में Image आपके सामने दिखने लगेगा, जी हां दोस्तों आज हम इसी टाइप के आई टूल्स के बारे में चर्चा करने वाले हैं, की कैसे आप Free में RrealTime Text To Image को Generate करें, इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो तो चलिए बिना देरी के शुरुआत करते हैं-

RealTime Text To Image Generate

Ai RealTime Text To Image Generate

Ai से Realtime में Text To Image Generate करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सर्वप्रथम आपको Decohere.ai की वेबसाइट पर आ जाना है
  2. उसके बाद आपको Top में Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है
  3. अब यह वेबसाइट में आपसे साइन अप करने के लिए कहेगा, आपको अपनी Email id से SignUp कर लेना है, उसके बाद आपका फ्री प्लान एक्टिवेट हो जाएगा |
  4. SignUp कर लेने के बाद आपके सामने विंडो दिखाई देगी, जिसमें आपको नीचे टेक्स्ट टाइप करने का ऑप्शन दिया हुआ होगा जिसमें आप जो भी टेक्स्ट टाइप करोगे वह रियल टाइम में जनरेट करके दे देगा
  5. अब जनरेट किए हुए Image या Video को आप यहां से Download भी कर सकते हैं
  6. यह वेबसाइट आपके Free Plan पर RealTime में महीने में 10 Text To Video एवं 1000 Text To Image को Generate कर सकते है

दोस्तों इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा दोस्तों में शेयर करें,ताकि उनकी भी हेल्प हो सके जिन्हें इंटरनेट से इमेज या वीडियो को फाइंड करने के लिए घंटे का समय लग जाता है, यह वेबसाइट आपके दोस्तों का काफी समय बचाएगा ताकि उनकी भी हेल्प हो सके|

ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए इस वेबसाइट को जरूर फॉलो करें, इस वेबसाइट पर रोज ऐसी ही टिप्स पब्लिश होती रहती है |

यह भी पढ़े – Blogging के लिए Free AI Tools, जो Blogging को आसान बना सकते है?