Intro – Whatsapp Delete Message Ko Vapas Kaise Laye – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका राजस्थान भैया साइट पर, आज इस आर्टिकल हम जानेगे की गलती से हुए Whatsapp के Delete Msg को तुरंत वापस लायें,सब कुछ जानकारी इस आर्टिकल में जानेंगे. जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो, चलिए बिना देरी करें शुरुआत करते हैं-
दोस्तों अगर आप Whatsapp का इस्तेमाल करते है तो आपके साथ कभी ना कभी ये प्रॉब्लम जरुर आई होगी,की हमसे गलती से हमारी Whatsapp Message/Chat Delete हो जाते है,या हम खुद ही फालतू के मेसेज समझकर Delete कर देते है, उस वक्त हमें बहुत दुःख होता है, क्योकि हमारे Whatsapp Chats में Important and Personal Message होते है, जिनका हमारे पास होना बहुत जरुरी है |
लेकिन अब चिंता की कोई बात नही क्योकि आप सही Website पर आये हो, हम इस आर्टिकल में यही जानने वाले है की Whatsapp के Delete Message/Chat को तुरंत वापस कैसे लायें, तो चलिए बिना देरी के शुरआत करते है |
Table of Contents
Whatsapp के Delete Message/Chat को वापस लाने के तरिके
Whatsapp के Delete Message/Chat को वापस लाने के दो तरीको है,जिनके द्वारा आप Whatsapp के Message/Chat को recover कर सकते है,जिसमे पहला आप App के द्वारा Backup कर सकते है और दूसरा Database Backup के द्वारा Message/Chat को Recover कर सकते है |
लेकिन इसके लिए आपके पास Whatsapp Database Backup का होना बहुत जरुरी है, अगर आपके पास Database नही है तो आप Whatsapp के Delete Message/Chat को Recover नही कर पाएंगे |
अगर आपको Whatsapp detabase Backup के बारे में नही पता तो आइये आपके मोबाइल phone में Database backup को check करते है की आपके पास Detabase Backup है या नही
Whatsapp DataBase Backup को चेक कैसे करे-
अगर आप iphone User है तो आपके लिए ये ट्रिक काम नही करेगी और अगर आप Android यूजर है तो आपके लिए इस आर्टिकल में बताई गयी ट्रिक काम करेगी |
अगर आपके पास Database Backup है तो आपको किसी भी प्रकार के Thirdparty app को अपने मोबाइल phone में Install करने की जरुरत नही पड़ेगी |
नीचे बताये गये स्टेप्स के द्वारा आप Whatsapp के DataBase backup को check भी कर सकते है और Message/Chat Recover भी कर सकते है-
Whatsapp के DataBase Backup से Message/Chat को Recover कैसे करे?
Whatsapp के DataBase backup को check या Message/Chat को recover करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- सर्बप्रथम आपको अपने Mobile Phone के File Manager को ओपन करना है
- उसके बाद आपको बहुत सारे फोल्डर दिखेंगे, आपको Whatsapp फोल्डर में जाना है
- Whatsapp फोल्डर में जाने के बाद आपको Database पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप Database पर Click करेंगे आपको msgstore.db.crypt14 नाम की फाइल मिलेगी, ये file ही Whatsapp की Backup File होती है
- हो सकता है की कई सारी डेटाबेस file दिखाई दे, आपको सबसे लेटेस्ट वाली file को ही चुनना है, अगर आपके पास कई सारी file है और आपको पता नही चल रहा की सबसे लेटेस्ट वाली कोनसी है तो इसे check करने के लिए आपको इन file की डिटेल को check करना है वहां पर इन file की Date को देखना है, और सबसे लेटेस्ट वाली file को ही चुनना है |
- अब आप सबसे Latest वाली Database File को Rename करना है और उस file का नाम msgstore_backup.db.crypt14 लिख देना है, इस file को rename इसलिए किया है ताकि यह नए File के साथ Replace न हो पाए
- अब आपको उस फोल्डर का नाम msgstore.db.crypt14 करना है जिसमे ये जो Backup फाइल है
- अब आपको Google Drive पर जाना है और Whatsapp के Backup को Delete कर देना है
- उसके बाद अब आपको Whatsapp को Uninstall करके फिर से install करना है
- अब आपको व्हात्सप्प को उसी नंबर से लॉग इन करना है जिससे पहले बना हुआ था |
- आप जैसे ही Verify करके लॉग इन करेंगे आपके सामने लोकल स्टोरेज से Backup लेने का आप्शन दिखाई देगा
- जैसे ही आप Backup के Option पर Click करेंगे आपको उस फोल्डर को चुनना है जिसका नाम हमने msgstore.db.crypt14 किया था, अब आप Restore पर क्लिक करें.
- अब आपकी डिलीट हुए Whatsapp Message/Chat दुबारा recover हो जायंगे |
Notisave App से Whatsapp के Delete किये हुए message/Chat दुबारा कैसे लाये?
Notisave App के द्वारा आप अपने द्वारा डिलीट किये गये मेसेज को तथा किसी दुसरे व्यक्ति के द्वारा Message को भेजने के बाद डिलीट किये हुए मेसेज को भी दुबारा Recover कर सकते है| Notisave App के द्वारा Delete किये हुए Message को Recover करने के लिए आप नीचे दिए गये स्टेप्स को follow करे-
- सर्बप्रथम आपको Google play Store से Notisave App को Download कर लेना है और app को ओपन है 2. app को ओपन करने के बाद आपको एरो (>) का option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करते जाना है
- अब आपसे ये app मोबाइल के Notification का एक्सेस मांगेगा, जिसे आपको Allow करना है
- जैसे ही आप इस app के Allow पर क्लिक करेंगे वैसे ही मोबाइल की Settings में पहुच जायेंगे
- Settings में पहुचने के बाद आपको Notisave को Enable/On कर देना है और Allow पर क्लिक करना है|
6.अब आपसे ये app Storege[Photos,Media,Content] का परमिशन मांगेगा उसे भी आपको Allow कर देना है | - अब आपके सामने Block Notifications का option दिखाई देगा,Whatsapp को छोड़ करके Block Notifications पर जितने भी Apps हैं उन सभी को Enable करना है |
- ये सारी प्रोसेस को पूरी करने के बाद आपको App को Auto Start करने का आप्शन दिखाई देगा, वहाँ Notisave को Enable के देना है ताकि वह App बैकग्राउंड में भी आपके Delete किये जा रहे Message को सेव करता रहे|
- Notisave App की अब सारी सेटिंग कम्पलीट होती है, अब जब भी कोई व्यक्ति जिसने आपके पास Message भेजा है और वह उसे Delete for everyone करेगा तो वो Message यहाँ अपने-आप सेव हो जायेगी, इसी प्रकार आप सारे डिलीट किये हुए मेसेज को दुबारा बापस देख सकते है |
अपनी WhatsApp Chat का Backup कैसे ले?
अगर आप whatsapp का इस्तेमाल करते है तो आपके पास whatsapp का backup होना जरुरी है ताकि अनजाने में अगर कोई भी Message Delete हो जाये तो उसे वापस recover कर सके, whatsapp का message/chat recover तभी होगा जब आपके पास Whatsapp का backup होगा, अगर आप Backup लेना नही जानते है तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके Whatsapp Database का backup ले सकते है
- सबसे पहले आपको WhatsApp App को ओपन कर लेना है
- उसके बाद आपको Top Right Corner में Three डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है ।
- अब आपको Settings पर क्लिक करना है, उसके बाद Chats के Option पर टैप करना है।
- अब आपको Chat backup के Option पर Click करना है, उसके बाद Backup to Google Drive पर टैप करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने option खुल कर आ जायेगे की आपको कब कब backup लेना है, जब आप ये सेटिंग कर देंगे तो आपका Backup AutoMatically Google Drive पर Save हो जायेगा, जिस Email को आपने सेलेक्ट कर रखा है
- Backup to Google Drive option के नीचे Google Account का Option आ रहा होगा, इस पर क्लिक करके ईमेल को सेलेक्ट करना होगा जिस ईमेल पर Whatsapp backup को save करना चाहते हो | अगर आपका कोई भी ईमेल अकाउंट फोन में सेव नहीं है तो आपको Add account पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स डालकर लॉगइन कर लेना है।
- अगर आप आज की चैट का backup लेना चाहते है तो आपको सबसे उप्पर Backup का button दखाई देगा, उस पर क्लिक करके backup ले लेना है|
Conclusion: Whatsapp Delete Message Ko Vapas Kaise Laye
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की “WhatsApp से Delete हुए Message/Chat को वापस कैसे लाये?” के बारे में जाना “Whatsapp Delete Message Ko Vapas Kaise Laye”
आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, और आपको इससे संबंधित किसी प्रकार कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा |
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके और ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आए |