Low Competition and High Traffic Hindi Blog Niche जो Future में Trend करेगी

Intro – Low Competition and High Traffic Hindi Blog Niche – आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कुछ ऐसे Blog Niche जो Future Proof है वो साथ ही साथ AI प्रूफ भी है | तो शुरू करते है-

Future And Ai Related Hindi Blog Niche – Low Competition and High Traffic

Low Competition and High Traffic Hindi Blog Niche (1)

1. Ai Updates

Ai Updates, अब Ai के बारे में बात तो चल ही रही है, और AI के बारे में Updates तो आते रहेंगे तो Ai पे Blog बनाना बहुत ही स्मार्ट खेल होगा, क्योंकि AI से रिलेटेड बहुत सारी यूज़ केसेस और बहुत सारे Ai Tools, बहुत सारे अपडेट्स आप अपने ब्लॉग पर दे सकते हो।

Google पर आपको Ai से रिलेटेड ब्लॉग भी देखने को मिल जायेगे, और उनपे Traffic भी भर- भर के आ रहा है।

अगर हम सैंपल ब्लॉग देखे तो मैंने एक सैंपल वेबसाइट Google से निकाला है, जिसका नाम है – aiupdates.ai | अगर हम इस डोमेन की अथॉरिटी की बात करे तो अभी वन है । बिल्कुल नई साइट है |

और इस वेबसाइट का अगर हम Domain का Age चेक करें तो ये मात्र 117 दिन पुराना है। मतलब तीन से चार महीने, इसको चार महीने भी पूरे होने वाले हैं और इस पे अगर ट्रैफिक की बात करें तो आप ट्रैफिक देख सकते हैं।

फाइनली SimilarWeb पे हालांकि एकदम एक्यूरेट नहीं बताता । लेकिन फिर भी इसका ट्रैफिक ₹27 हजार आ रहा है, दोस्तों आप सोच ही सकते हो की, अभी ये लगभग चार महीने पुराना ब्लॉग है और इस पर इतना ट्रैफिक है। इसपे अगर जितना ही काम होगा, इसका ट्रैफिक ग्रोथ वैसे ही बढ़ता जाएगा।

आप रेफरेंस के लिए इस ब्लॉग को चेक कर सकते हैं कि आप इस ब्लॉक पर किस तरह की चीजें पोस्ट कर सकते हैं। आपको थोड़ा सा आईडिया लग जाएगा।

आप इस टाइप के ब्लॉग पर Ai से रिलेटेड अपडेट्स दे सकते है, आप टूल्स के बारे में अपडेट दे सकते है, आप उसका यूज़ करने के बारे में बता ,सकते है,और AI का इस्तेमाल करके हम कैसे अपने काम को आसान बना सकते हैं?

बहुत सारी चीजें है जब इसके बारे में आप रिसर्च करोगे तो आपको और डिटेल से जानकारी पता चलेगी। अब हम दुसरे ब्लॉग Niche की बात कर लेते है-

2. Finance Blog

Finance Blog – सेकंड नंबर पे आ जाता है फाइनैंस, लाइक- स्टॉक मार्केट, अब आपके दिमाग में एक बात जरुर आ रही होगी की Stock Market में तो पहले से ही बहुत बड़ी-बड़ी साइट्स है। इसमें कॉम्पिटिशन बहुत बड़ा है। भाई ऐसा नहीं है।

अभी देखो इंडिया में सिर्फ 6-7 परसेंट लोग ही Stocks market में इन्वेस्ट करते हैं, अभी आने वाले दिनों में ये संख्या बढ़ेगी, क्योंकि इंटरनेट का ग्राफ जैसे जैसे बढ़ता जाएगा, लोगों को भी वैसे-वैसे लोगो में अवेयरनेंस होती जाएगी।

वैसे भी Youtube पर इतने सारे फाइनेंस के इन्फ्लूएन्सर्स हैं जिनके थ्रू पता चल रहा है की स्टॉक मार्केट में भी इन्वेस्ट किया जाता है और पैसे कमाए जा सकते है, अभी के टाइम पर stock market कमाई के तरीको में काफी बूम पर चल रहा है |

अगर आप इस टाइप का ब्लॉग बनाते हो तो इस टाइप के ब्लॉग में बहुत सारी चीज़े हैं जिन्हें आप कवर कर सकते हो, जैसे- स्टॉक मार्केट में ही Chart Analysis है, Treading है, Investing है, फंडामेंटल एनालिसिस है, और लोग डेली के शेयर की प्राइस check करते रहते है आप प्राइस के बारे में डेली अपडेट दे सकते हो, बहुत सारी चीजें हैं जिनके बारे में आप ब्लॉग में कवर कर सकते हो।

बहुत सारे ऐसे न्यू साइट्स है, जो शेयर प्राइस बता-बता के लाखों का ट्रैफिक लेती है। आप एग्जाम्पल के लिए एक ब्लॉग को देख सकते है जिसका नाम है- adigitalblogger.com |

अगर हम इस ब्लॉग के ट्रैफिक की बात करे तो ट्रैफिक है SimilarWeb पे जो हमे दिखा रहा है, इसका मंथली ट्रैफिक 1 लाख से ऊपर है | अगर आपके ब्लॉग पर इतना ट्रैफिक आ जाता है तो आप सोच नही सकते की आपको भर-भर के कमाई होने वाली है |

यानि की फाइनेंस ब्लॉग की कमाई एक तरफ और बाकि category के ब्लॉग की कमाई एक तरफ | यानि की पैसा ही पैसा होगा

एक बात और इस टाइप के ब्लॉग पर आप कमाई कई तरीको से कर सकते है, जैसे- आप यहाँ पर Guest Post कर सकते हो। आप यहाँ पर Adsense के साथ भी मोनेटाइज कर सकते हो और एफिलिएट marketing भी कर सकते हो तो बहुत सारे ऑप्शंस आ जाते हैं।

हमने ये हो दो ब्लॉग के Niche के बारे में जाना है, अगर आप इनपे अपना ब्लॉग बनाते हो तो आपको आने वाले समय में इसकी डिमांड और बढ़ती जाएगी तो जितना जल्दी शुरू करेगा उसको उतना जल्दी फायदा देखने को मिलेगा |

यह भी पढ़े –

Google Adsense Approval कैसे ले 2023 में? 100% Approval

Conclusion – Low Competition and High Traffic Hindi Blog Niche

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की “Low Competition and High Traffic Hindi Blog Niche जो Future में आपको Trend करेगी” के बारे में जाना |

आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, और आपको इससे संबंधित किसी प्रकार कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा |

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके और ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *