Blog Post को Google में Fast Index कैसे करे?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर आज का हमारा टॉपिक है – New Blog Post को Google में Fast Index कैसे करे के बारे में चर्चा करेंगे, कि कैसे आप कुछ ही समय में Page, Post, Image, Webstory को Google में Fast Index करा सकते हैं, जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो, तो चलिए शुरू करते हैं|

New Blog Post का Google में Index नही होना आज के समय पर आम समस्या है, अक्सर यह समस्या नए Blogger को देखने को मिलती है, नए ब्लॉगर इतनी मेहनत से एक पोस्ट लिखते हैं फिर भी उनकी Post Google में Index नहीं होती |

अगर Post Index नहीं होगी तो साधारण सी बात है कि Website पर Traffic भी नहीं आएगा, ऐसे में नए ब्लॉगर डीमोटिवेट ज्यादा होते हैं और कई लोग तो ब्लॉगिंग को छोड़ना ही पसंद करते हैं|

Google में Post Index नहीं होने की समस्या को एक्सपर्टो द्वारा माना गया है कि Google का एक Send Box Period होता है जो कि लगभग 3 महीने का होता है इस Send Box Period में होता यह है कि Google नई Website के Page, Post को जल्दी से Index नहीं करता, अगर Index हो भी जाते हैं तो उनकी रैंकिंग को को स्थिर नहीं रखता |

Indexing का कारण यह भी माना जाता है कि Google के पास आपकी Website का जल्दी से किसी भी अपडेट का कोई भी सिग्नल नहीं पहुंचता है, यानी कि आप जो Article लिखते हैं उस Article के पब्लिश होने से संबंधित Google के पास कोई भी ऐसा सिग्नल नहीं जाता जिससे कि Google आपकी पोस्ट को जल्दी से Crowl करके Index कर दें |

इस पोस्ट में आगे हम एडवांस तरीके में Google को आपकी साईट Indexing से समन्धित सिग्नल भेजने के बारे में जानेंगे जिससे कि Google post को Crowl करके जल्दी से Index करे |

हम इसमें Index कराने के बारे में 2 तरीके के बारे में जानेगे पहला है- Basic और दूसरा है Advance, बेसिक में हम Google Search Console से पोस्ट Indexing कराने के बारे में जानेगे, और दूसरा Advance में हम Google API के द्वारा पोस्ट Index कराने के बारे में जानेगे |

लेकिन इससे पहले आपको अपनी Website के अंदर कुछ बेसिक्स कार्य करने होंगे, यह कार्य पूरा होने के बाद ही आप अगला कदम Indexing की तरफ रखोगे तो आइए जानते हैं कि वह कार्य कौन-कौन से हैं जिनको आपको Indexing से पहले करना चाहिए-

blog-post-ko fast-index-kaise karaye

Blog Post Indexing से पहले ध्यान रखने योग्य बाते-

1. Website का Structure

सबसे पहले आपकी Website का Structure यानि की Website का डिजाईन सही होना चाहिए, Website के डिजाइन में आपकी Website Logo, Menu, Footer, Header, Sidebar सही तरीके से होना चाहिए, ताकि आपकी Website का लुक अच्छा दिखे, और साथ ही आपकी Website Mobile Friendly होनी चाहियें, जिससे कि कोई भी यूज़र आपकी  Website पर आए तो उसको Website की हर चीज आसानी से समझ में आ सके|

अगर आप Beginners है आपको समझ में नहीं आता कि Website के डिजाइन कैसा होना चाहिए तो आप अपने कंपीटीटर की Website को जाकर देख सकते हैं कि उसने अपनी Website का किस तरीके से डिजाइन किया हुआ है आप उस हिसाब से अपनी Website का डिजाइन कर सकते हैं |

2. Website का Url Structure सही होना 

Website Url Structure का मतलब है कि आप की Website के Page,Post, Webstory आदि के URL या Permalink सही तरीके से होने चाहिए जिससे की यूजर के साथ-साथ Google को भी अच्छे तरीके से समझ में आ जाएगी यह URL किस बारे में है |

3. Website को Google Search Console में Add करे

ऊपर के दोनों कार्य पूरा होने के बाद आप अपनी Website को Google Search Console में Add करे, जैसे ही आप अपनी Website को Google Search Console में Add करेंगे उसके दो या तीन दिन बाद आपको अपनी Website का डाटा दिखना शुरू हो जाएगा|

4. Website का Sitemap Submit करे 

blog post ko fast index kaise kare

Google Search Console में जाकर Website का Sitemap जरूर Submit करें, Sitemap का मतलब आपकी Website का नक्शा, यह Sitemap Google को यह बताता है कि आपकी Website पर कौन सी चीज कहां पर है, जिससे कि Google के Boat आपकी Website को आसानी के साथ Crowl करके Index कर सके |

5. SSl Certificate Install करे 

आपकी Website पर SSl Certificate Install जरूर होना चाहिए, क्योकि SSL Certificate होने पर ही वेबसाइट को Secure माना जाता है, इसके लिए आपकी वेबसाइट पर SSl Certificate होना जरुरी है, आपकी Website पर SSl Certificate इंस्टॉल है या नहीं इसे चेक करने के लिए आपको आपकी Website के Main URL को चेक करना होगा

कि आपकी Website के नाम के आगे http लिखा हुआ है या फिर https लिखा हुआ है अगर आपकी Website के नाम के आगे http लिखा हुआ है तो समझ लीजिए कि आप की Website पर SSl Certificate इंस्टॉल नहीं है, और अगर आपकी Website के नाम के आगे https लिखा हुआ है तो आप समझ लीजिए कि आपकी Website पर SSl Certificate Install है

अगर आप की Website पर SSl Certificate Install नहीं है तो आपने जिस भी कंपनी से Domain Hosting खरीदा है उस कंपनी से ही आप SSl Certificate भी खरीद सकते हैं |

ज्यादातर कंपनियां Domain Hosting के साथ ही SSl Certificate भी देती है लेकिन अगर आपको किसी परिस्थिति में SSl Certificate नहीं मिला है तो आप खरीद सकते हैं, या फिर आप Google Cloud Flair पर जाकर Free में SSl Certificate इंस्टॉल कर सकते हैं|

ऊपर दिए गए यह 5 कार्य जो आपको Indexing से पहले जरूर करने चाहिए, जिससे कि आपकी Website पर Indexing से संबंधित कोई भी परेशानी ना आए |

Google Search Console के द्वारा Post Index कैसे कराएं?

Google Search Console के द्वारा Page/Post/Image/Webstory को Google में Index कराने के लिए आपको आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

  1. सर्वप्रथम आपको Google Search Console में लॉगइन होकर डैशबोर्ड पर जाना है.
  2. उसके बाद आपको Left Side में आपको URL Inspection का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपके सामने सर्च बार का ऑप्शन खुलेगा उसमें आपको जिस भी Page या Post को Google में Index कराना है उसका URL यहां पर पेस्ट करना है Enter Press करना है,
  4. जैसे ही आप URL को Search baR पर Paste करेंगे उसके बाद आपके सामने उस URL से संबंधित Indexing विवरण दिखाई देगा, यहां से आप उस Page/Post का Google में Indexing से संबंधित पता लगा सकते हैं कि यह Page/Post Google में Index है या नहीं,

    अगर Page/Post Google मैं Index होगा तो आपको यहां पर URL is On Google लिखा हुआ दिखाई देगा, अगर Page/Post Index नहीं हुआ होगा तो वहां पर URL is Not on Google लिखा हुआ दिखाई देगा इससे आप पता कर सकते हैं कि पोस्ट Google में Index हुआ है या नहीं,

    और इसी के साथ ही आपको URL Inspection करने के बाद URL is On Google लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, और Page या Post Google रिजल्ट पेज (SERP) में दिखाई नहीं दे रहा है तो आपको उसी URL Inspection पेज पर Coverage का ऑप्शन दिखाई देगा जिससे आपकी पोस्ट के Indexing से संबंधित कमियां या कारण दिखाई देंगे उससे आप पता लगा सकते हैं कि इस URL से संबंधित और क्या-क्या कमियां है|
  5. URL Inspection करने के बाद आपको URL is Not on Google रहा है तो आपको Test Live URL पर क्लिक करना है, जैसे ही आप Test Live URL पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको कुछ समय के पश्चात URL is available to Google लिखा हुआ दिखाई देगा,

    उसके बाद आप Request Indexing क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप Request Indexing के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके Page या Post के उस URL के Indexing से संबंधित Google के पास सिग्नल पहुंच जाएगा, उसके बाद लगभग 24 घंटे के अंदर Google के Boat आपके उस यूआरएल को Crowl करके Index कर देंगे |

ऊपर बताए गए मेरे द्वारा यह जो 5 टिप्स है इनको सामान्यतः सभी लोग उपयोग करते हैं, और इनको करना भी चाहिए क्योंकि आप इसी के द्वारा ही उस URL के Indexing से संबंधित कमियों को देख सकते हैं |

 

Post Indexing Advance Trick: Google Developers API Key

Google Developers API के द्वारा Fast Indexing कराने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. सर्वप्रथम आपको Google में जाना है और Google Developers API टाइप करके Search करना है या फिर आप इस लिंक पर Click करके Google Developers API के Home Page पर जा सकते हैं, उसके बाद आप ईमेल आईडी डाल कर Sign up करें|
  2. जैसे ही आप Google Cloud Platform के Home Page पर पहुंचेंगे, उसके बाद आपके सामने एक Pop up Form खुलेगा जिसमें आपको Country सिलेक्ट करनी है और Term of Service के चेक बॉक्स पर क्लिक करके Agree and Continue पर Click करना है |
  3. उसके बाद आप Enable API and Service के पेज पर पहुंच जाएंगे जिसमें आपको प्रोजेक्ट बनाना है, प्रोजेक्ट बनाने के लिए आपको Right Side में Create Project पर क्लिक करना है
  4. अब आपको प्रोजेक्ट बनाने से संबंधित एक फार्म खुलेगा जिसमें आपको Project name भरना है(इसमें आप अपनी Website का नाम दे सकते हो) और Location में आपको No Organization सेलेक्ट करना है और Create पर क्लिक करना है, उसके बाद एक Project Create हो जाएगा |
  5. अब आपको Topbar में थ्री डॉट नेविगेशन Menu दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है,उसके बाद आपको IAM & Admin पर क्लिक करना है उसके बाद आपके Submenu दिखाई देंगे, उसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें IAM पर क्लिक करना है,

उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमें भी आपको Service Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको एक Service Account बनाना है उसके लिए आपको Create Service Account पर क्लिक करना है-
जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने सर्विस अकाउंट बनाने से संबंधित एक फॉर्म खुलेगा उसमें आपको Service Account Name में Website का नाम दे सकते हैं, और Create & Continue पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको और ऑप्शन पर कुछ भी नहीं करना है बस आपको Done पर क्लिक कर देना है|

  1. अब आपके सामने सर्विस अकाउंट बना हुआ दिखेगा उसमें आपको आपने जो सर्विस अकाउंट बनाया है उस अकाउंट के आगे Action का ऑप्शन दिखाई देगा उसके नीचे 3 Dot दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है,
    उसके बाद आपको Manage keys पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने की नया पेज ओपन होगा उसमें Add Key के Option पर क्लिक करना है और Create New Key पर क्लिक करना है,
    उसके बाद आपको फाइल डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें आपको Json ऑप्शन पर पिक करना है और OK पर क्लिक करना है, के बाद आपके डिवाइस में एक फाइल डाउनलोड होगा |
  2. अब आपको सर्विस अकाउंट के Permission ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके सामने दो अकाउंट दिखेंगे उसमें से आपको उस अकाउंट को कॉपी करना है जिस अकाउंट के लास्ट में gserviceaccount.com लिखा हुआ है उसको कॉपी करना है
  3. उसके बाद आपको Google Search Console में जाना है और Google Search Console की Setting के अंदर User and Permission पर क्लिक करना है और टॉप राइट साइड में Add User दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है,
    उसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा उसमें आपको ईमेल एड्रेस के स्थान पर आपने जो ईमेल एड्रेस कॉपी किया था उसको पेस्ट करना है, उसके बाद आपको परमिशन के ऑप्शन में ऑनर को चलना है और Add पर क्लिक करना है, अब आपको 2 Owner दिखाई देंगे
  4. अब आपको Google Cloud के Dashboard आना है, Google Cloud के Home Page पर आपको कुछ बॉक्स दिखाई देंगे उसमें आपको API APIS के बॉक्स पर जाना है और Go To API Overview पर क्लिक करना है|
    जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको Top bar में Enable APIs and Service का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है, अब आपके सामने बहुत सारी API Library दिखाई देंगे उसमें से आपको सर्च बार में जाकर Indexing API सर्च करना है,
    उसके बाद आपके सामने Indexing Api दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है, अब आपके सामने Enable और Try This API को ऑप्शन दिखाई देगा उसमें से आपको Enable के बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपका API Enable हो जाएगा

10. अब आपको WordPress Website के Wp Admin Panel को ओपन करना है और उसमें Instant Indexing Plugin को Install करके Active करना है, जैसे ही आप इस प्लगइन को एक्टिव कर लेंगे उसके बाद इस प्लगइन की Setting में जाएंगे,

blog-post-ko fast-index-kaise karaye

उसके बाद आपको Topbar में 4 ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें से आपको Google API Setting पर क्लिक कर रहा है, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको Choose File का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको वह फाइल डालनी है जिसको आपने Download किया था,

फाइल डालने के बाद आपको उन Option को चुनना है जिन Option को आप Google में Index कराना चाहते हैं जैसे- Page Post Media Webstroy आदि पर क्लिक करना है और Save Changes पर क्लिक करना है

  1. अब आपको Topbar में दिए गए 4 ऑप्शन में से Console पर क्लिक करना है उसके बाद आपको जिस भी URL को Google में Index कराना है उसको यहाँ पर पेस्ट करना है और उसके बाद Action के नीचे 4 ऑप्शन दिखाई देंगे,
    इनमें से आप अपने अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं, अगर आप पोस्ट को Index कराना चाहते हैं तो Google Publish/Update Url पर क्लिक करना है और अगर आप किसी URL को Google में से हटाना चाहते हैं Google Remove URL के ऑप्शन को चुनना है और Send To API पर क्लिक करना है,
    जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके इस यूआरएल से संबंधित Google के पास एक सिग्नल जाएगा जिससे कि Google आपके Page/post को Crawl करके Index करेगा |

Conclusion:-

इस पोस्ट में हमने सिखा की अपने New Blog Post Ko Fast Index Kaise Kare अगर आप इसमें बताये गये Advance तरीके को follow करते है तो आप भी अपने Post/Page को google में Fast Index करा सकते है,आशा करता हु की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी,

अगर आपको इस पोस्ट से समन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे, मै आपके प्रश्न का जबाब जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करूँगा, और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे ताकि और लोगो की भी Indexing की समस्या का समाधान हो सके,

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *