Self Made Millionaire बनने के लिए आपको इन 8 आदतो को अपनाना होगा

हेलो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानेगे की खुद के दम पर Self Made Millionaire कैसे बने, जानने के लिए पोस्ट में अंत तक जरूर बने रहे ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो तो चलिए शुरू करते हैं-

दोस्तों अगर आप भी Millionaire बनने की चाह रखते हैं,या Millionaire बनना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम ऐसी 8 Habits (आदतों) के बारे में इसी बात पर चर्चा करेंगे जो आपको Millionaire बना सकती हैं, यह आदतें अक्सर हर Millionaire इंसान में पाई जाती है |

अगर आप में ये 8 आदते है तो आप खुद के दम पर Self Made Millionaire बन सकते है, Self Made Millionaire बनने का मतलब है की अपने खुद के दम पर Risk लेता है, अपने आप को Understand करना, और ताबड़तोड़ Action लेना और भी अन्य |

8 Self Made Millionaire Habits- सेल्फ मेड मिलियनेयर बनने के लिए 8 जरुरी आदते

1.Loan लेने की आदत को Avoid करें

जितने भी सफल लोग होते हैं वो कभी भी Loan नहीं लेते, अगर वो Loan लेते भी है तो ऐसी जगह पर लोन लेते हैं जहां पर उनको पैसा मल्टीप्लाई होकर वापस आ सके, अगर आपको सफल बनना ही है तो कार लोन, घर लोन लेने से बचना चाहिए,

क्योंकि यह आपको भविष्य में कभी भी पैसा रिटर्न नहीं दे सकता है बल्कि यह आपसे पैसा ब्याज के रूप में खींचता ही रहेगा, अगर आप लोन नही लेते है तो आप अपने काम पर पूरी तरह से बिना किसी टेंशन के फोकस कर पाएंगे |

अगर आपको लोन की जरूरत पड़ती है तो जितना हो सके उतना कम लोन ले, ताकि आप अच्छे से Decision ले सके, आप अपनी पावर के साथ काम कर सके, Freedom के साथ जिंदगी जी सके, अक्सर यह होता है कि लोग कम ब्याज के लालच में आकर लोन ले लेते हैं, फिर उसको चुकाना धीरे-धीरे कठिन होता जाता है|

8 Self Made Millionaire Habits

2. एक ही बार में बेस्ट ख़रीदे

अक्सर लोगों की यह आदत होती है कि वह कुछ भी चीज खरीदते हैं तो कुछ समय के बाद भी उसी चीज को वह दोबारा से खरीदते हैं, लेकिन जितने भी Millionaire लोग है वो ऐसे नहीं करते |

वह कुछ भी सामान खरीदते हैं तो वो ऐसा नहीं करते की की आज खरीद लिया फिर 1 साल बाद दूसरा नया फिर 1 साल बाद और दूसरा नया खरीदना पड़े,

जैसे कि अगर उनको कोई मोबाइल फोन खरीदना है तो वह एक ही बार में अच्छे से अच्छा मोबाइल फोन खरीदल लेंगे जो कि उनको Long Term तक साथ दे सके, ताकि वापस उसी चीज पर दोबारा दिमाग लगाने की जरूरत ना पड़े, सफल लोगों की इन चीजों में लॉन्ग टाइम प्लानिंग होती है|

3. Emergency Fund Planning

आज के समय में 90% लोग ऐसे हैं जिनके पास Emergency Fund के लिए कोई Planning नहीं है, लोग अपने घर के खर्चे, EMI भरने में, या खुद के ऐसो आराम में अपने कमाए हुए पैसे का उड़ा देते हैं,

लेकिन उनके साथ कभी कोई भी घटना घट जाए जिसमें पैसे की जरूरत पड़े तो उनको कहीं से भी ब्याज के तौर पर या कहीं से लोन लेना पड़ता है. जो कि बाद में उसके अपने खर्चों के साथ में भी जुड़ जाता है, जो कि आने वाले समय में बहुत भारी पड़ता है |

क्योंकि समय को किसी को पता नहीं है आज आप बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं लेकिन कल क्या हुआ किसी को पता नहीं है, इसलिए आपको अपने भविष्य के लिए Long Term Fund जुटाना बहुत जरूरी है |

यह Fund आपकी कठिन परिस्थितियों के साथ-साथ आपको अपॉर्चुनिटी में भी हिस्सा लेने के लिए सहायता प्रदान करेगा, कई बार ऐसा होता है कि लोगों को करने के लिए अपॉर्चुनिटी तो होती है लेकिन उनके लिए Fund जुटाना मुश्किल होता है |

4. Long Term Invest Benefit

जितने भी Millionaire लोग हैं वह कभी भी Short Term Benefits की तरफ जाते नहीं है वह हमेशा Long-Term Benefits की तरफ भी ध्यान देते हैं जो उनको अच्छा मुनाफा दे सके |

जैसे कि किताबें पढ़ना, योगा करना, विजुलाइजेशन करना, मेडिटेशन करना. एक्सरसाइज करना. शेयर मार्केट में पैसा लगाना, Real E-State में पैसा Invest करना आदि और भी बहुत कुछ कार्यों पर Millionaire लोग ज्यादा ध्यान देते हैं, क्योंकि उनको पता है कि अगर हम इन चीजों पर अपना कुछ Invest करते हैं तो यह हमको Return में बहुत कुछ दे सकते हैं |

5. हमेशा सीखते रहे

अगर हमको आगे बढ़ना ही है तो हमको सीखने में कभी भी कंजूसी नहीं करनी चाहिए, जितने भी Millionaire लोग हैं वो हमेशा कुछ ना कुछ सीखते ही रहते हैं, वह हमेशा अपने से ज्यादा सफल लोगों से सीखते ही रहते हैं, उनके इवेंटो को भी अटेंड करते रहते हैं-

वो कभी भी यह नहीं देखते कि यह छोटा है, यह बच्चा है, यह बूढ़ा है, वह कभी भी नहीं सोचते उनको जहां से भी सीखने को मिले बस वो सीखते ही रहते हैं कभी भी अपने अंदर एटीट्यूड की भावना नहीं पनपने देते, यह अपने एंप्लॉय से भी एडवाइज लेने में पीछे नहीं हटते |

आपने अकसर लोगों को कहते हुए देखा ही होगा कि मैं तो 10 साल से बिजनेस में हूं, या मैं 10 साल से नौकरी में हूं मैं लोगों से क्यों सीखू , आपको ऐसा नहीं करना है आपको हमेशा Student बन के रहना है, अपने आपको Always Open रखना है जहां से भी नॉलेज मिले बस सीखते रहना है |

जब आप ऐसा करते रहोगे तो आप देखोगे कि कुछ ही दिनों में आप लोगों से अलग निखरने लगोगे |

6. Side Hustlers

Side Hustlers का मतलब है कि आप अपना जो भी बिजनेस कर रहे हैं या जो भी काम कर रहे हैं उसके अलावा नई स्केल सीखना, ताकि आप आगे जाकर अपने काम या बिजनेस को और Grow कर सके |

जितने भी Millionaire लोग हैं वह अपने Business के अलावा नए नए Business के बारे में खोजते रहते हैं, क्योंकि वह जानते है कि अगर हमें एक ही नॉलेज या काम के भरोसे बैठे रहेंगे तो हम कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे, हम लिमिटेड ही कुछ कर पाएंगे-

इसलिए आपको भी साइड हसलर बनना है ताकि आप अपने कार्य के अलावा और कार्यों को भी बढ़ा सकें और अपने आप को आगे बढ़ा सके|

7. अपने आप को समय से पहले बदले

Millionaire लोग अपने आपको हर क्षेत्र में अपडेट करते रहते हैं, इससे पहले कि उनके सामने को भी परिस्थिति आए जो कि उनको बदलने पर मजबूर करें वो उनसे पहले ही बदल जाते हैं |

इसलिए आपको अपने कार्य से रिलेटेड हर प्रकार के क्षेत्र में अपने आप को समय के अनुसार बदलते रहना है, ताकि कोई भी परिस्थिति आने पर आपको कही पर रुकना ना पड़े |

8. Multiple Income Source

आपको कभी भी एक Income Source के भरोसे नहीं बैठना है, आपको Multiple Income Source बनाने हैं, ताकि एक Income Source बंद भी हो जाए तो आप दूसरे इनकम सोर्स के जरिए और बिजनेस को खड़ा कर सके |

क्योंकि अगर आप एक ही बिजनेस के भरोसे बैठे रहोगे या एक इनकम सोर्स के पीछे बैठे रहोगे तो आप कभी भी समस्याओं से कर सकते हैं, क्योंकि समय का किसी को पता नहीं है कि कब बदल जाए |

यह भी पढ़े –

  1. नौकरी करते हुए भी अमीर कैसे बने?

Conclusion – 8 Self Made Millionaire Habits

दोस्तों इस पोस्ट में हमने Self Made Millionaire बनने के लिए 8 जरुरी आदते के बारे में जाना, आशा करता हु की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को जरुर share करे, ताकि जो लोग भी Millionaires बनाना चाहते है तो उसको भी ये जानकारी मिल सके, ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya Site पर जरुर आये |

धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *