Instagram threads App क्या है, इसमें कोंन-कोन से नए फीचर है?

Instagram Threads App – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका राजस्थानी भैया साइट पर, जैसे कि आप देख रहे होंगे कि चारों और Instagram Threads कि काफी चर्चाएं चल रही है, सोशल मीडिया पर जिसको भी देखो वह Instagram Threads की ही चर्चा कर रहा है |

हाल ही में यह टॉपिक सोशल मीडिया पर काफी ट्रेड पर चल रहा है, इस टॉपिक के बारे में आज हम चर्चा करने वाले हैं कि यह Instagram Threads क्या है और यह कैसे काम करता है, क्या यह हमारे लिए उपयोगी है, और इसका उपयोग कैसे करते हैं |

आज हम इसी के बारे में डिटेल में जानेंगे तो , पोस्ट में अंत तक जरूर बनें रहे ताकि आपसे कोई जानकारी मिस ना हो, चलिए शुरुआत करते हैं-

instagram threads app kya hai

अभी के समय पर सोशल मीडिया के दो ओनर मैं किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है | यह मनमुटाव एलॉन मस्क और मार्क जुकरबर्ग दोनों के बीच चल रहा है,

दरअसल यह मनमुटाव एलॉन मस्क द्वारा कुछ दिन पहले की गई Tweet के ऊपर चल रहा है, इस Tweet को लेकर मार्क जुकरबर्ग भड़क गए, इसी आग के बीच मार्क जुकरबर्ग ने Instagram Threads app लॉन्च कर दिया |

Instagram Threads App Kya Hai?

Instagram Threads app को हाल ही में इंस्टाग्राम की टीम ने डिवेलप किया है, जिसका उपयोग हम ट्विटर की तरह कर सकते हैं, इस app के द्वारा हम फोटोज और वीडियो और टेक्स्ट शेयरिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |

अगर हमें एक तरीके से समझे तो यह Twitter की तरह ही काम करता है, जो आगे ट्विटर को ही टक्कर देगा | और अगर हम दूसरे शब्दों में कहें तो यह app ट्विटर का पुराने वर्जन जैसा ही है |

इस ऐप को लेकर पहले से ही काफी चर्चाए चल रही थी, लेकिन जैसे ही इस ऐप को लांच किया तो इसके कुछ ही घंटों बाद 1 करोड़ यूजरो ने इसे download कर लिया, यह जानकारी मार्क जुकरबर्ग ने दी |

मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि ये Instagram threads ऐप टेक्स्ट शेयरिंग और पब्लिक कन्वर्सेशन बहुत ही कारगर साबित होने वाली है

Instagram threads App को कैसे Download करें?

Instagram threads App को आप Google Play Store से Download कर सकते हैं और अगर आप iPhone यूजर हैं तो आप इसे Apple App Store से Download कर सकते हैं, यह ऐप एंड्राइड यूजर और आईफोन यूजर दोनों के लिए है |

Instagram threads App किस किस देश में लांच हुआ है?

इस threads App अब तक 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च कर दिया है, जिसमें अपना प्यारा देश भारत भी शामिल है, हालांकि इस App कि अभी शुरुआत है तो यह यूरोपीय यूनियन में उपलब्ध नहीं होगा |

Threads App के द्वारा हम क्या-क्या शेयर कर सकते हैं?

इस ऐप पर आप 500 कैरेक्टर्स तक के टेक्स्ट, 5 मिनट तक के वीडियो और फोटोज भी शेयर कर सकते हैं |

इसमें Signup कैसे करेंगे? 

इस threads App मैं साइन अप करने के लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपके मोबाइल में जो इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से खुला हुआ है उसके बाद भी आप इसमें लोगिन कर सकते हैं, यहां तक कि आप जब इंस्टाग्राम के द्वारा आप साइन अप करते हैं तो आपको पासवर्ड तक देने की जरूरत नहीं है |

क्या इसमें हम लोगों को फॉलो कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों, जब आप इस Instagram threads App ऐप में लॉग इन करगे, तो आपको लॉगिन करते ही वह लोग दिखाई देंगे जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, आप उन व्यक्तियों को फॉलो कर सकते हैं और साथ ही दूसरे लोगों को भी आप फॉलो कर सकते हैं |

इस Instagram threads App मैं आपको अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट और पब्लिक करने का ऑप्शन भी मिलेगा

Instagram threads का यूज कैसे करेंगे?

इस ऐप को चलाना बहुत ही आसान है, जब आप इस threads app के होम पेज पर होंगे तो आपको नीचे Bottom में बीच में आपको नोटपैड/ पेंसिल जैसा आइकन दिखाई दे रहा होगा, सिंपली आपको उस पर क्लिक करना है, अब आप इस पर टेक्स्ट फोटो या वीडियो को शेयर कर सकते हैं |

क्या इस App पर Ads दिखाई देंगे?

जैसा की इस ऐप को अभी मार्केट में आए हुए कुछ ही दिन हुए हैं, तो फिलहाल इसमें ऐड नहीं दिखाई देंगे, लेकिन हम आगे कि कह नहीं सकते, शायद बाद में इसमें भी इंस्टाग्राम फेसबुक की तरह ऐड दिखाई देंगे |

क्या इसमें ब्लू टिक मिलेगा? 

अभी यह App नया है तो अभी तक इसमें ब्लूटूथ का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया है, आगे इससे संबंधित अगर कोई भी जानकारी आती है तो आपको इस वेबसाइट पर जरूर मिलेगी |

यह भी पढ़े – Instagram से पैसे कैसे कमाये 2022 में?

Conclusion – Instagram Threads App

दोस्तों जैसा कि आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि Instagram Threads App kya hai और यह कैसे काम करता है इसके क्या क्या फीचर है, इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं ,अगर आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर भी करें, ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए इस साइट पर जरूर आएं धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *