Leadership Personality कैसे Develop करे? Rajasthani Bhaiya

Leadership Personality develop kaise kare – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि अपने अंदर Leadership Personality कैसे डिवेलप करें और एक अच्छे लीडर बनने के लिए किन-किन गुणों की आवश्यकता होती है|

अगर आप भी एक लीडर बनना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि एक लीडर के अंदर कौन-कौन से गुणों का होना जरुरी है, जानने के लिए आर्टिकल में अंत तक बने रहे, ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो तो चलिए शुरू करते हैं –

Leadership Personality Develop Kaise Kare

Leader कौन होता है?

Leader वह व्यक्ति होता है, जो सामूहिक लोगों के सामने अपने उद्देश्य को रखकर कार्य करने की प्रेरणा देता है या लोगों की समस्या का समाधान करने का मार्गदर्शन देता है, लोगों की सुख-दुख में हमेशा साथ चलता है, लीडर कहलाता है |

Leadership Personality Develop Kaise Kare?

एक अच्छे लीडर बनने के लिए या अपने अंदर Leadership Personality को डिवेलप करने के लिए आपके अन्दर कुछ गुणों का होना जरुरी है, अगर आपके अन्दर ये गुण है तो आप एक अच्छा लीडर बन सकते है, तो आएये एक अच्छे Leadership के गुणों के बारे में निम्नानुसार जानते है –

1. दूसरों को इज्जत देना सीखिए (Treat Others With Respect)

आप जिन लोगों से भी मिले आप उन लोगों की पोजीशन की तरफ ध्यान नहीं दें, कि वह किस पोजीशन पर है वह क्या कर रहा है, उसकी फाइनेंसियल स्थिति कैसी है, सब लोगों के साथ आप सम्मान के साथ पेश आइए, चाहे वह लोग आपसे उम्र में छोटे हो चाहे बड़े, क्योंकि जब आप किसी को इज्जत देते हैं तो आप इज्जत पाने के हकदार भी होते हैं|

हो सकता है सामने वाला इंसान आज के समय पर आपकी पोजीशन से छोटा हो, लेकिन आपके अंदर किसी भी प्रकार की भेदभाव की भावना नहीं होनी चाहिए, आपको सभी लोगों से एक समान एक अच्छे व्यवहार के साथ पेश आना है, क्योंकि हम सामने वाले इंसान के भविष्य को नहीं जाँच सकते|

अगर आप किसी इंसान के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, या फिर उसकी Current Position को देखकर उसके साथ व्यवहार करते हैं, या आप उसे इग्नोर करते हैं, उससे सही तरीके से बात नहीं करते हैं, ये अवगुण अगर आपके अंदर यह सब है, तो आप कभी भी एक अच्छे Leader नहीं बन पाएंगे |

2. अपने शब्दों की वैल्यू करे (Honor Your Words)

आपको अपने शब्दों की Value को समझना होगा, जब आप लोगों से किसी बारे मे कमेंटमेंट करते हैं तो आपको उन कमिटमेंट को तोड़ना नहीं है, आपको उन कमिटमेंट को हर हाल में पूरा ही करना होगा, एक Leader होने के नाते जब आप लोगों से कुछ कमिटमेंट करते हैं और उनको आप पूरा नहीं करते हैं तो इससे आपकी पर्सनैलिटी, और आपकी टीम पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है |

अगर आप एक Leader बनना चाहते हैं तो आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि जब भी आप लोगों से मिले और उनसे कुछ कमिटमेंट करें, जैसे कि मान लेते हैं आप 100 को कमिटमेंट को पूरा कर सकते है, तो आपको उनमें से 80 को पूरा करने का ही वादा करना है, और जब कमिटमेंट डिलीवर करने की बारी आये तो आप 100 से ज्यादा डिलीवर करे |

क्योंकि कई बार किसी प्रकार की परिस्थिति में अगर कोई कमिटमेंट पूरा नहीं हो पाया तो ये आपकी Personality पर बुरा प्रभाव डाल सकता है, इसलिए आप लोगों से कम का वादा करें और ज्यादा डिलीवर करें इससे आपकी पर्सनालिटी और Leadership पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा लोग आपकी तरफ आकर्षित होने लगेंगे |

3. हमेशा मुस्कुराते रहे (Always Keep Smiling)

यह काम सबसे आसान है लेकिन लोग करते नहीं है, आप जब भी आप लोगों से मिले तो उनके सामने आपके चेहरे पर खुशी मुस्कुराहट नजर आनी चाहिए, आपके चेहरे की मुस्कान, खुशि आपके व्यवहार को अच्छा साबित करने में बहुत मदद करेगी, जिससे ज्यादा लोग आपसे जुड़ने लगेंगे |

अक्सर होता यह है कि जब कोई Leader सामने वाले व्यक्ति से बात करते हैं, उनके चेहरे पर खुशी स्माइल नजर नहीं आती हमेशा मायूसी सी छाई रहती है, इससे सामने वाले व्यक्ति को आपके अंदर एटीट्यूड की भावना दिखाई देती है, उसको लगता है की वो आप उनसे बात करने के लिए इच्छुक नही है, चाहे आपने सामने वाले को सारी बातें महत्वपूर्ण कहीं हो, और इसी के साथ ही अगर आप इस्माइल के साथ लोगों के सामने पेश आते हैं तो आपका इंप्रेशन लोगों के साथ अच्छा जाएगा |

4. अपने काम को जोश के साथ करें (Be Passionate and Enthusiastic)

आप काम कोई भी करें, चाहे हाउसवाइफ हो, आप स्टूडेंट हो, आप मार्केटिंग में है, आप कोइ कंपनी में है, आप प्रोफेशनल है, या आप टीचर है , आप काम चाहे कोई भी करें लेकिन उसे अपने पेशन और जोश के साथ करें |

जब आप काम करें तो आप के चेहरे पर काम के प्रति सजगता, मुस्कुराहट, जोश,खुशी नजर आना चाहिए, क्योंकि जब आप किसी काम को अपने पेशन और जोश के साथ करते हैं तो उस काम के रिजल्ट कई गुना बढ़ जाते हैं |

नेपोलियन हिल कहते हैं- कोई भी काम महान बड़ा काम नहीं होता है, अगर आप महान काम नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके जो भी छोटे-छोटे काम है, आपके पास जिन कामों की जिम्मेदारी है, उनको आप अपने महान तरीके से अपनी जिम्मेदारी और जोश के साथ करें, आपको उसका रिजल्ट हमेशा पॉजिटिव और अच्छा ही आएगा |

5. अपने काम में महान बने

अगर आप सच में एक अच्छा Leader बनना चाहते हैं, तो आपको अपने काम में महारत हासिल करनी होगी, उस काम के प्रति आपको हर प्रकार की जानकारी होनी चाहिए, जिससे कि एक Leader के सामने लोगों के द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रश्न आए तो लीडर को शर्मिंदगी महसूस ना करनी पड़े, उसका Confidence के साथ जबाब दे |

इसलिए आप अपने काम में महारत हासिल करे, जब तक आप अपने काम में हर तरीके से परफेक्ट नहीं हो जाते, तब तक आपको रिसपेक्ट/ इज्जत/ वैल्यू नही मिलती है |

आप अपने काम के प्रति कभी भी शॉर्टकट की तरफ मत जाइए, आप हमेशा लॉन्ग रास्ते को ही चुनिये, क्योंकि किसी काम के प्रति टिप्स और तकनीक Short Term के लिए होते हैं, लेकिन किसी काम में मास्टरी करना, हमेशा आपको लम्बे समय तक ऊँचा रखेगी |

6. लोगो का साथ दे

एक Leader होने के नाते जब आप लोगों से मिले और लोगो को किसी प्रकार की कोई हेल्प की जरूरत हो, तो लोगो की हेल्प करने में आप सबसे आगे होने चाहिए, जिससे कि लोगों को यह नहीं लगना चाहिए कि हम अकेले हैं उनको यह लगना चाहिए कि हमारे साथ अपना लीडर है |

अगर आप समय-समय पर टीम के लोगों का साथ देते हैं उनका मार्गदर्शन करते हैं, तो वह लंबे समय तक आपके साथ काम करके पाएंगे |

क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने काम से दूर तभी भागता है, जब वह किसी प्रकार की समस्या में हो और वह अपने आप को काम में अकेला महसूस करें, इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए लोगों को जब समस्या आए तो उनका आपको समाधान करना चाहिए, साथ देना चाहिए, उनका मार्गदर्शन करना चाहिए |

7. सोचने की कला

एक Leader में सोचने की अच्छी कला शक्ति होनी चाहिए, यह एक ऐसी कला है जो आपको भीड़ से अलग करती है, एक लीडर के सोचने की क्षमता का अनुमान उसकी बोलचाल भाषा से लगाया जा सकता है, कि वह किस प्रकार सोचता है|

ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति अपने माइंड में चीजें सोच सकता है तो वह अपने जीवन में उस चीज को हकीकत में लाने में भी सामर्थ रखता है |

यहां Leader के सोचने की कला से तात्पर्य- जब अपनी टीम पर किसी प्रकार की समस्या आए, उस वक्त एक लीडर के क्या विचार भाव रहते हैं, वह किस तरह सोच पाता है, किस तरह है समस्या का हल निकालता है ताकि अपनी टीम में मोटिवेशन बना रहे, जिससे कि वह एक साथ होकर काम करते रहे और उनके अंदर काम के प्रति जोश बना रहे|

सच्चा Leader वही है जो प्रॉब्लम के आने से पूर्व ही जांच लें और उसका हल निकालें ताकि जब समस्या आए तो उससे लोगों को आसानी के साथ बाहर निकाल दे |

8. हमेशा कुछ नया सीखते रहे

एक Leader होने के नाते अपने आप को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए यानी कि कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए ताकि आप समय के साथ पीछे ना रह जाए, आपको जहां भी जहां से भी कुछ भी सीखने को मिले आपको जरूर सीखना चाहिए क्योंकि छोटी-छोटी चीजें ही इंसान को महान बनाती है |

आपको अपने काम के प्रति तो हर चीज को सीखना ही है, लेकिन आपको छोटी-छोटी बाहरी चीजों पर भी सीखने पर जोर देना चाहिए जो आपके काम से Relate करती हो |

यह भी पढ़े-

भविष्य Goal कैसे बनाये?

Conclusion:- Leadership Personality Develop Kaise Kare

आज हमने सिखा की अपने अन्दर Leadership Personality develop kaise kare, और एक अच्छे लीडर बनने के लिए हमें किन-किन  गुणों  को अपनाना चाहिए, आशा करता हु की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी, और साथ आप कमेंट करके बताये की आपको ये जानकारी किसी लगी, और साथ ही इस पोस्ट को share करे | ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साईट पर जरुर आये |

धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *