YouTube SEO Tips In Hindi 2022 – Rajasthani Bhaiya

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर, आज हम इस पोस्ट में YouTube के कुछ SEO Tips के बारे में जानेंगे, कि आपको किस प्रकार अपने YouTube Video का SEO करना चाहिए |

जिन Tips के बारे में हम जानेंगे अगर आप उन SEO Tips का इस्तेमाल करते हो तो आप अपने YouTube Video का सही तरीके से SEO कर पाओगे, जिससे कि आपकी Video को अच्छी रैंकिंग मिलेगी |

मैं यह तो दावा नहीं करता कि मेरे द्वारा बताए गए इन YouTube Seo Tips के इस्तेमाल करने के बाद आपकी वीडियो YouTube में फर्स्ट पोजीशन पर Rank करने लग जाएगी, लेकिन हां मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि आप की Video की Ranking में बहुत सुधार आएगा, अगर आप इन टिप्स का Follow करते हो |

YouTube SEO Tips in hindi 2022

YouTube SEO Tips जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो तो चलिए शुरू करते हैं-

YouTube Seo Tips in Hindi 2022

1. Select The Keywords

जब आप कोई भी Video बनाते हैं तो आपका सबसे पहले Niche क्लियर होता है, कि मुझे इस Niche में इस टॉपिक पर Video बनानी है|

आप अपनी Niche के किसी भी Topic पर Video बनाते हैं, तो उसके बाद हमें उस Niche के टॉपिक से रिलेटेड Keyword को Find कर लेना जरुरी है, ताकि हम एक अच्छा सा Title और अच्छी सी Searchable video बना सके |

Title और Video के लिए Keyword Find करने के लिए आपको YouTube Search Bar में अपने टॉपिक का जो भी Keyword है उसको डालना है, उसके बाद आपको YouTube खुद दिखा देगा जो आपके इस टॉपिक से रिलेटेड जितने भी Keyword होंगे, आपको इन Keyword में से Keyword को Title में इस्तेमाल करना है और Video भी बनानी है |

क्योकि इन Keyword के बारे में YouTube खुद बता रहा है कि इन Keyword पर YouTube पर सबसे ज्यादा Search किए जाते हैं, आप भी इन Keyword का इस्तेमाल करो |

2. Optimized Your Title

जब आप कोई भी अच्छा Keyword चुन लेते हो, तो आपको उस keyword को अपने टाइटल में इस तरीके से इस्तेमाल करना है ताकि वह Sentense फॉर्म में लगे, ना कि वो Keyword फॉर्म में लगे |

अगर आप का टाइटल अच्छा नहीं है तो आप अपनी Video पर कभी भी अच्छे Views नही ला सकते, चाहे आपने Video में कितना ही वैल्युएबल कंटेंट क्यों ना डाला हो, वह किसी भी काम का नहीं है जब तक आपकी Video पर कोई भी यूजर देखने के लिए नहीं आएगा, इसलिए टाइटल हमेशा रिसर्च करने के बाद ही चुने |

अगर आप अपने टाइटल को Sentense फॉर्म में इस्तेमाल करे, ताकि गूगल का अल्गोरिथम और YouTube का अल्गोरिथम आपके टाइटल को अच्छे से समझ सके |

मैं टाइटल को Sentense फॉर्म में इस्तेमाल करने के लिए इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि आज के समय पर YouTube और गूगल पर यूज़र द्वारा बोल करके ज्यादा सर्च किए जाते हैं ना कि टाइपिंग करके |

YouTube पर आप टाइटल को 100 कैरेक्टर तक ही इस्तेमाल कर सकते हो,यह बात सबको पता है, लेकिन अगर आप के टाइटल को Sentense फॉर्म में बनाना है तो आप 70 कैरेक्टर में ही अपने Title को इस्तेमाल करने की कोशिश करें |

अगर हम YouTube Seo Tips के हिसाब से देखे तो, अगर आप Hindi भाषा में Video बनाते है तो आपको विडियो का टाइटल Hindi भाषा में नही रखना है, आपको Title English भाषा में रखना है |

क्योकि यूजर कुछ Keyword टाइप करते है उसके बाद Youtube खुद उनको उस Keyword के बारे में Suggesation दे देता है, जिससे की यूजर अपना Keyword पूरा टाइप नही कर पाता और वह YouTube द्वारा दिए गए सजेशन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाता है|

और इसी के साथ ही टाइटल Hindi और English भाषा में रखने से आपके RPM पर बहुत फर्क पड़ता है, क्योंकि English भाषा में टाइटल रखने से आपकी विडियो RPM ज्यादा मिलता है, और हिंदी भाषा में टाइटल रखने से आपकी विडियो RPM कम मिलता है|

3. Use Keyword in Video

आप जो भी Video बनाते हैं तो कोशिश करें कि आपका Main Keyword को अपनी Video में बार-बार इस्तेमाल करें, और साथ ही इस Keyword से रिलेटेड किवर्ड का भी इस्तेमाल करे|

क्योंकि YouTube अभी इतना ऑप्टिमाइज नहीं हुआ है कि वह हिंदी Keyword को समझ ले, YouTube आपकी Video में बोले जाने वाले बर्बल Keyword यानी कि इंग्लिश में बोले जाने वाले Keyword को ही समझता है, उसके बाद उस कीवर्ड से रिलेटेड कोई यूजर कीवर्ड सर्च करता है तो YouTube उसको यह Video दिखा देता है|

4. Thumbnail

Thumbnail के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे कि यह Video को क्लीकेबल बनाने के लिए कितनी हेल्प करता है,
Thumbnail एक ऐसा पॉइंट है जिसमें हमको मास्टरी करना बहुत जरूरी है, क्योंकि यही आपकी Video पर यूजर को लाने में बहुत हेल्प करता है |

Title के साथ-साथ अगर आपका Thumbnail बहुत अच्छा है, तो अगर आपकी Video YouTube सर्च में 4-5 नंबर पर भी रैंक कर रही होगी तो यूजर ऊपर की टॉप रैंकिंग वाली सारी Video को छोड़कर आपकी Video पर क्लिक करेगा |

दरअसल आप Title और Thumbnail के द्वारा अपनी ऑडियंस को खुद बनाते हैं, इसलिए आप Title और Thumbnail को सही अच्छे तरीके से ऑप्टिमाइज करके ही बनाए ताकि आपकी Video पर यूज़र को आने के लिए मजबूर कर दे |

जितनी मेहनत आप YouTube Video बनाने में करते हैं उतनी ही मेहनत आप Title और Thumbnail बनाने में भी करें | Thumbnail को आप इंगेजिंग और आईकैची जरूर बनाएं |

5. Cards या i Button

अपनी Video में Cards या i Button जरूर लगाएं, Cards या i Button के साथ-साथ आपको End Cards भी जरूर लगाना चाहिए, यह अपने लिए और यूजर के लिए सही है |

लेकिन इससे YouTube यह देखता है कि जब कोई यूजर आपकी Video पर आता है, उसके बाद आपकी वीडियो के कितने सेशन अटेंड करता है यानी कि एक विडियो के बाद आप ही की कितनी वीडियो पर जाता है, अगर यूजर ऐसी एक्टिविटी करता है तो YouTube को एक सिंगल जाता है कि Video Vailuable है इसको प्रमोट करना चाहिए |

आप सोचते होंगे कि अगर Video का Watch Time अच्छा है तो उस Video के वायरल होने के चांस ज्यादा होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, अगर आपकी Video को यूजर के द्वारा 30% भी देखी जा रही है और उसके बाद यूजर i Button के द्वारा आप ही की दूसरी video पर चला जाता है, तो YouTube आपकी Video को यूज़र को सबसे पहले दिखाने लगेगा |

अगर हम इसी पॉइंट को ब्लॉगिंग के हिसाब से देखें तो और किसी आर्टिकल Goolge में रैंक कराने के लिए Backlinks की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उसी प्रकार अगर हमें Youtube Video को रैंक कराना है तो i Button या End Cards एक Backlinks की तरह ही काम करेगा, इसलिए आप यूजर को अपनी ही अलग-अलग Video पर भेजने की कोशिश करें |

6. Like-Comment और Share

दरअसल Like-Comment और Share के बारे में जितने भी YouTuber है वो हर Video में इनकी चर्चा शुरुआती में ही करते हैं, कि हमारी इस Video को लाइक करें, कमेंट करें, और शेयर करें, यह करना जरूरी जरूरी भी है,

क्योंकि इससे YouTube को आपके Video में दि गयी जानकारी के अच्छे या बुरे होने का सिग्नल जाता है, जोकी यह आपकी वीडियो की Ranking को बढ़ाने में मदद करता है | इसलिए आप अपनी ऑडियंस को ज्यादा से ज्यादा Like-Comment और Share करने के लिए कहे |

7. Analytics

अगर आप YT Studio का सही तरीके से एनालिसिस करना सीख गए तो आप अपने YouTube Channel को बहुत तेजी के साथ Grow कर सकते हैं|

आप अपनी YT Studio पर जाकर एनालिटिक को खोलकर यह जरूर चेक करें कि आपकी पिछली कौनसी वीडियो ने अच्छा परफॉर्म किया है, किस Video पर अच्छे व्यूज आए हैं, किस टाइप की ऑडियंस को यह वीडियो ज्यादा पसंद आई है. किस वीडियो से ज्यादा Earning हुई है| जिन Video ने अच्छा परफॉर्म किया है उन वीडियो का आप एनालिसिस जरूर करें और उसी के आधार पर ही आपकी नई Video को ऑप्टिमाइज करें |

8. YouTube Tags

आपको अपनी YouTube Video के डिस्क्रिप्शन में Tag लगाना बहुत जरूरी है, Tag में आप सबसे पहले अपने ही YouTube Channel के नाम का ही Tag लगाए, इससे आपकी ब्रांडिंग बढ़ती है और इसका एक और फायदा यह है कि जब भी कोई आपका Channel सर्च करें तो आपकी Videos उसको दिखेगी |

उसके बाद आपका जो मेन टॉपिक है उससे रिलेटेड Tags का आपको इस्तेमाल करना है और यहां पर एक और बात आती है कि हमें Tags कितने डालने चाहिए तो मैं आपको बता दूं कि जितने डाल सको उतने आप डाल सकते हैं, अब आप समझ ही गये होंगे की टैग डालना कितना जरुरी है |

यह भी पढ़े –

Conclusion – YouTube Seo Tips in Hindi 2022

दोस्तों इस पोस्ट में हमने YouTube के कुछ Basic Seo Tips Hindi के बारे में सीखा, की किस तरह से आपको YouTube पर Video डालनी चाहिए, जिससे कि आपका Channel Grow होने लगे, आशा करता हूं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी |

और आपको इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए और साथ ही इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसको शेयर जरूर करें ताकि और लोगों को भी इसके बारे में पता चले, ऐसी ही हेल्पफूल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आए |
धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *