New Youtuber के लिए Important Tools जिनका द्वारा Quality Video बना सकता है?

New YouTuber Tools in Hindi 2022 – अगर आप एक YouTuber है या YouTube Channel की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि YouTube पर Successful होने के लिए हमें किन चीजों को ध्यान में रखना होगा, हमें YouTube पर अच्छे ढंग से कार्य करने के लिए किन-किन Tools की आवश्यकता होगी,

क्योंकि कोई भी व्यक्ति YouTube पर Successful वीडियो बनाकर डालने से ही नहीं होता, Video की Quality के साथ-साथ और भी कई सारि चीजों का Analytics करके उन पर काम करना पड़ता है तब जाकर व्यक्ति YouTube पर Grow करने लगता है|

आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे की अगर कोई व्यक्ति YouTube पर शुरुआत करें तो उनको कौन-कौन से Tools की आवश्यकता होगी, जिससे कि वह YouTube Channel को Grow कर पाए, तो आइए बिना समय बर्बाद करते हुए जानते हैं कि वो कौन-कौन से Tools है जो हर नए YouTubar को इस्तेमाल करना चाहिए-

New YouTuber Tools in Hindi 

New YouTuber Tools in Hindi 2022

1. Google Keyword Planner

एक YouTuber को Video बनाने से पहले जरूरत पड़ती है- Keywords और Topics की, कि वह कौनसे टॉपिक पर Video बनाएं और उस Topics से Related Keyword क्या होंगे जो कि YouTube पर Rank कर जाए|

Keywords और Topics Research के लिए हमें Google Keyword Planner का इस्तेमाल करना चाहिए, वैसे तो आपको इंटरनेट पर और भी कई सारे Free Tools मिल जाएंगे, जिनके द्वारा आप Keywords और Topics Research कर सकते हैं |

लेकिन बात जहां Free की आ जाती है तो वहां पर कुछ लिमिटेशंस भी होती है, अगर आप Beginner हो तो आपको इन Tools से Keywords और Topics Find करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप Google Keyword Planner की मदद से Keywords और Topics Research आसानी के साथ कर सकते हैं |

इसकी मदद से आप Keyword की Monthly Searches, Keyword Relevance, Keywords Competition, Keyword Language, और भी कई सारे Feature का इस्तेमाल आप Free में ले सकते हैं|

Google Keyword Planner इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Ads पर अकाउंट बनाना होगा, और वहां पर आप Tools and Setting पर जाकर Keyword Planner का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं

New YouTuber Tools in Hindi

YouTube के लिए Keyword Research करने के लिए आपको Google Keyword Planner का इस्तेमाल तो करना ही है लेकिन इसके अलावा भी आपको कुछ और free Tools जैसे- Ahref Keyword Generater, Google trends, Keyword Tool, YouTube Studio Research Tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कौनसा  Keywords या Topics सही है |

2. VidIq

VidIq एक Chrome Extension है, जिसके द्वारा आप अपने Compititar की Video से पता लगा सकते हैं कि उनकी Video में कौन-कौन से Keyword का इस्तेमाल किया गया है, उनकी Video में कौन-कौन से Tags लगे हुए हैं, उस टॉपिक पर कंपटीशन कितना है, उनकी Video कितनी ऑथेंटिसिटी है, Likes–dislikes कितने हैं, इस Video का परसेंट रेशों ,आदि सारी चीजों का पता आप इसके द्वारा लगा सकते हैं |

इससे आपको पता चल जाएगा कि इस Topic पर आपको Video बनानी/देखनी चाहिए या नहीं, अगर आपको इन सारी चीजों के बारे में पता चल जाए तो आप वैल्युएबल कंटेंट पर Video बनाने लगोगे और आपकी Video Rank करने लगेगी |

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सर्वप्रथम गूगल पर जाना है और वहां पर VidIq Chrome Extension सर्च करना है, आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल गूगल VidIq Chrome Extension मिलेगी, उस पर क्लिक करके Add To Chrome करना है, उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

3. YT Studio

मुझे पता है कि शायद आप इसे पहले से ही जानते होंगे, अगर आप नहीं जानते तो आज के बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए , Yt studio यूट्यूब का खुद का ऑफिशियल ऐप है जिसके द्वारा आप अपने पूरे YouTube Channel को एनालिसिस कर सकते हैं |

जिसमें आप देख सकते हैं कि हमारे चैनल पर प्रतिदिन कितनी इनकम हो रही है, चैनल पर प्रतिदिन कितने सब्सक्राइबर आ रहे हैं, कौन सी Video पर कितने इंप्रेशन/views आए हैं, किस लोकेशन से ज्यादा व्यूज आए हैं, उनका इस ग्रुप क्या है आदि सारी चीजों का पता आप इसके द्वारा कर सकते हैं |

अगर आप Yt studio को Desktop/Pc पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती,यह आपको चैनल के option/button बाले सेक्शन में मिल जाएगा, और अगर आप इसका इस्तेमाल मोबाइल में करना चाहते हैं तो आपको YT Studio App Download करना होगा, और आपको उसे उस ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा जिस ईमेल आईडी से आपका YouTube Channel है, इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

4. Canva

Canva एक ऐसा बहुत ही सरल वेबसाइट/ऐप है, जिसके द्वारा आप Youtube Thumbnails, Youtube Intro, Short Video आदि को आप आसानी के साथ Create कर सकते हैं |

इतना ही नहीं आप इसके द्वारा किसी भी Social Media के लिए पोस्ट बना सकते हैं, बैनर बना सकते हैं, किसी भी थर्ड पार्टी के इमेज को एक साथ जोड़ सकते हैं, Logo बना सकते हैं, Books तैयार कर सकते हैं, और भी बहुत सारे फीचर हैं, अगर मैं उनको बताने लगे तो शायद उनकी लिस्ट काफी लंबी बन जाए, बेहतर है आप उनका इस्तेमाल करें और जानें |

अगर आप Canva का इस्तेमाल मोबाइल में करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Canva App डाउनलोड करना होगा, और अगर आप इसका इस्तेमाल डेक्सटॉप पर करना चाहते हैं तो आपको Canva Website पर चले जाना है वहां पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं |

Mobile से YouTube के लिए कंटेंट तैयार करने के लिए एक और Best App है जिसका नाम है- Pixelab, Pixelab भी बहुत अच्छा एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप आसानी से Youtube Thumbnails, Youtube Intro, आदि तैयार कर सकते हैं, इन दोनों में से आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

5. Tubebuddy

New YouTuber Tools in Hindi 2022

Tubebuddy YouTube Channel से सीधा Connect होने वाला एक Planning and Research Tool है, जिसके द्वारा आप YouTube Video का SEO कर सकते है, आज के समय पर यह YouTuber के लिए वरदान का काम कर रहा है |

इसमें आप Trends, Title, Tags, Description, Thumbnails, Keyword Research आदि के बारे में पता कर सकते हैं, इसके द्वारा आप पता कर सकते हैं कि आपकी Video रैंकिंग पोजीशन क्या है, कौन से Tags काम कर रहे हैं कौनसे Tags काम नहीं कर रहे हैं,Title में कौन से कीवर्ड का इस्तेमाल करना है,Description में कौनसा Keyword का इस्तेमाल करना है, ऑडियंस किस प्रकार के टॉपिक्स को ज्यादा पसंद करती है आदि सारी चीजों के बारे में जानकारी आप इसके द्वारा ले सकते हैं |

इस Tools के कई सारे Feature free है और कई सारी Feature Paid है, अगर आप इसे मोबाइल में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका Tubebuddy App Download करना होगा, और अगर आप इसे Desktop पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसकी आपको Tubebuddy Chrome Extension करनी होगी |

6. Kinemaster

Kinemaster का इस्तेमाल आज के समय पर लाखो YouTuber करते हैं,यह उन लोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है जो लोग मोबाइल से Video बनाकर Video Edit करते हैं |

Kinemaster के द्वारा आप मोबाइल से भी बहुत ही आसानी के साथ प्रोफेशनल Video तैयार कर सकते हैं, इसमें आपको Handwriting, 3D animation, Croma key, Green Background Change करना, आदि कई सारी Feature देखने को मिलते हैं|

मेरा पर्सनली यह मानना है कि अगर आप Mobile से Video बनाते हैं तो आपको Video Editing के लिए Kinemaster का इस्तेमाल करना चाहिए |

7. Social Blade

Social Blade एक ऐसी वेबसाइट है जो की YouTuber की इनकम के बारे में बताता है, YouTube पर कोई भी Google Adsense की Policy की वजह से अपनी इनकम के बारे में चर्चा नहीं करता,

कि उनकी YouTube से कितनी कमाई होती है, लेकिन आप social blade के द्वारा पता कर सकते हैं कि आपके कंपीटीटर हर महीने यह सालाना YouTube से कितना रुपया कमाते हैं, यह साइट fix इनकम तो नहीं बताती, लेकिन जो यह Income का डाटा बताता है इससे हमें आईडिया लग जाता है कि यह YouTuber कितना पैसा कमाता है |

यह भी पढ़े :- YouTube Shorts Fund क्या है?

Conclusion:- New YouTuber Tools in Hindi 2022

दोस्तों इस पोस्ट में हमने सीखा की अगर कोई व्यक्ति New YouTuber Channel की शुरुआत करें तो उसको इन Tools का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, जिससे कि उसे YouTube Channel Video से रिलेटेड हर प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सके |
अगर आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आपके इस प्रश्न का जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा, और यह पोस्ट पढ़कर आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, ऐसी ही हेल्पफूल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya Hindi साइट पर जरूर आये

धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *