Shorts Video Viral कैसे करे? | Shorts Video को Viral करे इन 11 पॉइंट से

Intro – YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare – हेलो दोस्तों स्वागत आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर, आज के इस आर्टिकल मैं हम जानेंगे कि YouTube Shorts Video को वायरल करने के क्या-क्या तरीके हैं, जानने के लिए पोस्ट मैं अंत तक जरूर बने रहे ताकि आपसे कोई भी जानकारी में सुनाओ तो चलिए शुरुआत करते हैं-

अक्सर नए यूट्यूबरों के साथ ऐसा होता रहता है कि वह Shorts Video डालते रहते हैं, लेकिन उनकी वीडियो पर किसी प्रकार के Views नहीं आते, कुछ लोग तो डिमोटिवेट होकर Shorts वीडियो बनाना ही बंद कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना बिल्कुल ही गलत है |

अगर हमें YouTube पर सक्सेस होना है तो हमें यूट्यूब के Aligordum को भी बहुत अच्छे से समझना होगा, तभी जाकर हम यूट्यूब पर ग्रो कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं|

ऐसे हमारे बहुत सारे क्रेटर भाई-बहन जो पहले से ही Shorts Video पर काम कर रहे थे, और उनकी Shorts Video पर अच्छे Views भी आ रहे थे, लेकिन अब views नहीं आ रहे-

तो अब मैं उन भाइयों के लिए यही कहना चाहूंगा कि आप लगातार काम करते रहे क्योंकि यूट्यूब भी समय-समय पर अपने एल्गोरिथ्म को चेंज करता रहता है इस कारण से भी बहुत सारे चैनलों पर प्रभाव पड़ता है जिससे हमारे युटुब चैनल में views की कमी दिखने लगती है, लेकिन अगर हम रेगुलर वर्क करते हैं तो कुछ समय के पश्चात हमारे views ऑटोमेटेकली इनक्रीज होने लग जाते हैं |

लेकिन अब बात करते हैं नए क्रेटरो की, जिनकी वीडियो पर बिल्कुल ही यूज़ नहीं आते, उन भाइयों के लिए नीचे 11 पॉइंट बताए गए हैं अगर आप इन पॉइंट को फॉलो करते हैं तो आपकी video पर व्यूज बढ़ने लगेंगे, तो चलिए हम 11 पॉइंट्स के बारे में जान लेते हैं-

YouTube Shorts Video Viral kaise Kare – 11 Points

shorts video viral kaise kare

1.Create Natural & Orginal Content

आप अपने YouTube Channel पर जिस टाइप का कंटेंट डालते हो, तो कोशिश करे की वह Natural और Orginal Content हो, और आपका कंटेंट यूनिक और ओरिजिनल होगा तो यूट्यूब खुद आपके कंटेंट को प्रमोट करेगा, अगर आप अपने चैनल पर ऐसा कंटेंट डाल रहे हैं जो कि कहीं से कॉपी किया गया है तो ऐसे कंटेंट को यूट्यूब प्रमोट नहीं करता है, ऐसा यूट्यूब में खुद अपनी गाइडलाइन में दिया हुआ है |

फिर भी अगर आप किसी Other Social Media Plateform से कंटेंट को उठाकर YouTube Channel पर Uplaod कर रहे हैं, तो उस कंटेंट में किसी भी प्रकार का कोई Logo या Watermark नहीं होना चाहिए, और आपको उस Video की Editing इस प्रकार करनी है ताकि वह लगे कि यह ओरिजिनल कंटेंट है यानी कि वह पुराने कंटेंट जैसा दिखना ही नहीं चाहिए |

लेकिन यूट्यूब पर जल्दी सफल होने का मंत्र यही है कि आप फेस दिखाकर या Faceless Video बनाएं आप जल्दी ही यूट्यूब पर सफल होंगे |

2. Consistency

आपको अपने YouTube Channel पर Consistency को Maintain रखना होगा, यानी कि आपको डेली वीडियो अपलोड करनी होगी वों भी टाइम शेड्यूल करके, आपको ऐसा नहीं करना है कि आज आपने वीडियो अपलोड कर दी, फिर आपने एक-दो दिन का गैप दे दिया, या फिर दिन में कभी भी वीडियो अपलोड कर रहे हैं या फिर एक साथ 2-3 वीडियो अपलोड कर रहे हैं, ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है, आपको Fix Time पर Daily Shorts Video Upload करनी है|

अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो जिस प्रकार हमारे टीवी पर सीरियल आते हैं, सीरियल फिक्स टाइम पर और डेली आते हैं |

3. Add Call To Action

आपको अपनी Shorts Video के अंदर शुरुआती में ही Call-to-action को ऐड करना है, यानी कि वीडियो के शुरुआती में ही अपनी ऑडियंस से Subscribe, Like या Comment के बारे में बोल सकते हैं, या फिर आप की वीडियो ही ऐसी होनी चाहिए जिससे कि लोग देखें और लाइक और कमेंट करें, एक लाइक और कमेंट से आपकी वीडियो का इंगेजमेंट बढ़ता है, जब आपकी Shorts Video Engagement बढ़ेगा तो यूट्यूब आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा

4. Fun एक्टिविटीज

आप किसी भी टाइप की शॉट्स वीडियो बना रहे हैं तो आपको उस शार्ट वीडियो में फन एक्टिविटीज या हंसी मजाक टाइप का कुछ होना चाहिए, आपकी शॉर्ट्स बोरिंग नहीं लगना चाहिए, क्योंकि शॉर्ट्स को बनाया ही इंटरटेनमेंट पर्पस के लिए है, अगर आपकी शॉट्स वीडियो में फन एक्टिविटीज कम होगी तो लोग आपकी video को Swipe-up करके दूसरी वीडियो पर चले जाएंगे |

5. Research within analytics

आपको अपने यूट्यूब एनालिटिक को भी जरूर समझना चाहिए, उसमें यह देखना चाहिए कि आपकी किस टाइप की ऑडियंस है, आपकी ऑडियंस किस टाइप का कंटेंट देखना पसंद करती है, आपकी ऑडियंस किस कंट्री से है आदि सारी जानकारियों को देखकर ही आपको उसी हिसाब से Shorts Video बनाना चाहिए

6. Trending Topic

कोशिश करें कि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही वीडियो बनाएं, अगर आप Market Trends को पकड़कर वीडियो बनाते हैं तो आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस ज्यादा है, अगर आप ऐसी वीडियो बनाते हैं जिसका लोग सर्च नहीं करते इस प्रकार की वीडियो को लोग क्यों देखेंगे |

अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड करना चाहते हैं तो Google trends का सहारा ले सकते हैं, गूगल ट्रेंड पर आप दुनिया भर के category-wise ट्रेंडिंग टॉपिक को देख सकते हैं |

7. Attractive Title And Thumbnail

आप Shorts में जिस टाइप का थंबनेल लगा रहे हैं या टाइटल लिख रहे हैं, वह बिल्कुल अट्रैक्टिव होना चाहिए जिससे कि लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करें, जो लोग यूट्यूब पर सर्च करके आते हैं अगर वहां पर आपकी वीडियो viewer को दिख जाती है तो viewer अट्रैक्टिव Thumbnail और टाइटल वाली वीडियो पर ही क्लिक करेगा, Thumbnail को अट्रैक्टिव आप अपने हिसाब से बना सकते हैं, लेकिन अगर आप टाइटल को अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं तो आपको टाइटल को शॉट् रखना होगा |

8. Go beyond your Region

आपको Shorts वीडियो कंटेंट इस टाइप का बनाना चाहिए ताकि सभी लोग देख सके, अगर आप इस टाइप का कंटेंट बनाते हैं जिसमें किसी कैटेगरी को टारगेट करता हो या फिर जिसमें लिमिटेड ऑडियंस हो, तो वह वीडियो ज्यादा वायरल नहीं होगी |

9. Hashtags

अगर आप अपनी Video के Title and Description में ज्यादा Hashtags का उपयोग करते हैं तो आपकी वीडियो के वायरल होने के बजाएं चांस कम हो जाएंगे, इसलिए आपको कम से कम 2 से 3 Hashtags का ही उपयोग करना है, यह मैं खुद नहीं कह रहा हूं यूट्यूब ने अपनी गाइडलाइन में साफ-साफ लिखा है | युटुब को आपकी वीडियो को समझने के लिए अट्रैक्टिव टाइटल और 1-2 हेस्टैक की जरूरत होती है |

10. Create Your Brand

आपको यूट्यूब वीडियो के माध्यम से अपनी पहचान बनानी चाहिए, आप अपनी वीडियो की स्क्रिप्ट के अंदर अपना चैनल का नाम या logo का प्रचार इस प्रकार करना चाहिए ताकि लोग आपको ज्यादा से ज्यादा जान सके, इससे आपको लोग तो जानेंगे ही साथ में आपको स्पॉन्सरशिप भी मिलने लगेंगे |

11. Promote your YouTube channel on other platforms

यानी कि आपको अपने YouTube Channel या video को Social Media या वेबसाइट पर भी Share करना चाहिए ताकि सब जगह से आपके यूट्यूब चैनल पर ऑडियंस आ सके और आपकी वीडियो को देख सके,

यह भी पढ़े – Fact Video Channel कैसे बनाये? पूरी जानकारी

Conclusion : – YouTube shorts video viral kaise kare

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने YouTube Shorts video को Viral Kaise Kare के बारे में 11 Points जाना, आशा करता हु की इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपके Shorts video से समन्धित किसी भी प्रकार का सबाल है तो आप नीचे comment कर सकते है, मै आपके comment का जबाब देने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *