Fact Video Channel कैसे बनाये? पूरी जानकारी 2023

हेलो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Amazing Fact Video Kaise Banaye और YouTube Channel को Grow कैसे करे, पूरी जानकारी के लिए अंत तक जरूर बने रहे –

जैसे कि हम सब जानते हैं कि जब से YouTube पर A2 सर की Fact Video आई है, उसके बाद से ही लोगों को Fact Video देखने का Trend चला रहा है, लोग Fact Video देखना पसंद करने लगे हैं, और इसी बीच यूट्यूब पर देखने वाले लोगों की संख्या का ग्राफ भी ऊपर बढ़ता हुआ देखने को मिला है |

इसी बीच जाहिर सी बात है कि जितने लोग उस वीडियो को देखने के लिए उत्सुक हुए हैं, उतने ही Creator Fact Video को बनाने के लिए भी YouTube पर आए हैं, पर क्या सभी लोग सफल हुए हैं- नहीं,

इनमें से कुछ लोग कुछ समय पश्चात वीडियो बनाने के बाद उन्होंने YouTube पर काम करना ही छोड़ दिया है, और कुछ लोग बना रहे हैं वह कुछ खास सफल नहीं हुए हैं-

क्योंकि उन्हें Fact Video से Related Audience को अपनी तरफ आकर्षित करने के तरीके के बारे में नहीं पता, कि उन्हें YouTube पर किस तरह काम करना चाहिए, जिससे कि उनके Audience और Fan Followers में वृद्धि देखने को मिले,

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इन्हीं सवालों के जवाब जानेंगे कि आप Fact Ideas Kaha se laye और Quality Fact Video बनाये, ताकि आपका YouTube Channel Fast Grow करने लगे, आपके चैनल पर ऑडियंस की वृद्धि देखने को मिली, आदि सभी सवालों के बारे में जानेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं|

fact video kaise banaye

Fact Video Channel को सफल बनाने के Tips/Steps

YouTube Fact Video Channel को Successful बनाने के लिए आपको ज्यादातर इन चीजों को खास ख्याल रखना होगा

  1. Quality और सही Fact का होना
  2. Copyright Free Image सही का इस्तेमाल करना,
  3. Clear Voice का होना,
  4. Quality Video बनाना,
  5. Particular किसी भी एक Category पर काम करना,
  6. Daily Routine पर काम करना
  7. Fix Time Video Upload आदि |

यह सारे Point आपके Fact Video Channel को सफल बनाने में बहुत Help करेंगे, तो आइए इन के बारे में पूरा डिटेल में जान लेते हैं-

1. Quality और सही Fact का होना

जितने भी लोग YouTube पर Fact Video बना कर काम कर रहे हैं, उनको ज्यादातर समस्या यह देखने को मिलती है कि वह रोज-रोज सही और अच्छा फैक्ट कहां से लाएं, और यही सबसे मेन कारण है कि लोग YouTube पर ज्यादा समय तक काम नहीं कर पाते उनको लगता है कि यह सब बड़े लोगों का काम है जिनकी टीम होती है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है आगे हम जान जाएंगे कि हमें Fact कहां से ढूंढना है |

Viral Fact यहाँ से फाइंड करे?

Amazing Fact ढूंढने के आपके पास 3 तरीके है जिनमे पहला है- Fact Application के द्द्वारा, दूसरा है- Google पर सर्च करके, और तीसरा है- YouTube पर Search करके आदि |

App के द्वारा Fact Find करना

App के द्वारा Fact Find करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना होगा, अपने मोबाइल फोन में Amazing Fact की Application को Download करना होगा |

App के द्वारा Fact फाइंड करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना है वहां पर आपको “Amazing Fact in Hindi” सर्च करना है, आपको वहां पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिनमे कैटेगरी के अनुसार हजारो Fact दिए हुए है | लेकिन इन fact Application को Download करते समय यह जरुर देख ले की उस एप्लीकेशन की Rating 3+ से उप्पर हो, ऐसी एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल करें|

आप जिस भी Fact अपना वीडियो बना रहे हैं तो एक बार उस Fact को गूगल में जाकर जरूर चेक कर ले की है यह Fact सही तो है ना, जब आप संतुस्ट हो जाये उसके बाद विडियो बनाना आरम्भ करे |

Google के द्वारा Viral Fact Find करना –

Google से Quality Fact Find करने के लिए आपको Rajasthanibhaiya.com वाली वेबसाइट पर आ जाना है. वहां पर आपको Hindi Facts का Menu दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, आपको वहां पर Unlimited Facts मिल जायेंगे, जिनका आप बिना किसी प्रॉब्लम के इस्तेमाल कर सकते है, या आप नीचे दिए गये लिंक पर Click करके भी देख सकते है

YouTube के द्वारा Amazing Fact Find करना

मेरी तरफ से एक और Tips यह है की आप अपनी केटेगरी से रिलेटेड जितने भी Successful YouTube Creator है, उसकी कम से कम 6 month पुराणी Fact Video से आप आइडिया लेना शुरू कर दे, या उनकी वीडियो में बोले गए Fact को लिख ले, और उन पर विडियो बनाना शुरू कर दे. लेकिन ध्यान रहे आपको उनकी वीडियो या Clip को कॉपी नहीं करना है |

अगर आप हमारे Writer से पैसे देकर fact video की Script लिखबाना चाहते है तो आप हमारी Fiverr प्रोफाइल पर जाकर संपर्क कर सकते है |

2. Copyright Free Image सही का इस्तेमाल करना

जब भी आप Fact Video बनाओ तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको किसी और YouTuber की वीडियो को कॉपी नहीं करना है, नहीं तो आपको YouTube की तरफ से कॉपीराइट क्लेम आ जाएगा |

कॉपीराइट free Image या Footage का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल पर जाना है और Copyright Free Footage Download सर्च करना है, आपको गूगल पर Pexels, Pixabay जैसी बड़ी वेबसाइट ही मिल जाएंगे जिनसे आप कॉपीराइट फ्री इमेज और Footage डाउनलोड कर सकते हैं, आप Footage का इस्तेमाल फैक्ट वीडियो के अनुसार ही करे, इससे आपकी बनने वाली वीडियो Quality Video होगी |

3. Clear Voice का होना

एक Video की सबसे पावरफुल चीज इमेज से भी ज्यादा उसकी आवाज (Voice) में होती है, अगर आवाज में जोश और जुनून है तो सामने देखने वाले लोगो को भी वीडियो पसंद आने लगेगी, क्योंकि Video में Image और Voice दोनों का ही मेनरोल होता है |

जब भी आप voice Record करें तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि आपकी Voice एकदम Clear होनी चाहिए, उसमें किसी भी प्रकार का अनावश्यक शोर शराबा नहीं होना चाहिए, और इसी के साथ ही आपकी Voice में josh और Speed भी होनी चाहिए, जिससे कि आपकी वीडियो की Quality बेहतर हो सके |

जैसे कि आप YouTube पर देखते ही होंगे कि जो लोग भी Fact Video बनाते हैं उनकी वॉइस कितनी Clear और जोश भरी होती है, ऐसी वॉइस को लोग सुनना पसंद करते हैं, इसलिए आप को भी अपनी Voice को अच्छी रखनी है|

अगर आप Fact Video मोबाइल के द्वारा बना रहे है तो में आपकी Voice को Edit करने के लिए मै एक Voice Editing Application Suggest करूंगा जिसका नाम है-Lexis Audio Editor,

आप इस एप्लीकेशन के द्वारा आपकी रिकॉर्ड की हुई Voice में किसी प्रकार की अनावश्यक Noise आ जाती है तो आप इसके द्वारा उस Noise को Remove कर सकते हैं, आज के समय पर ज्यादातर YouTuber जो Mobile से Voice Record करते है वो अपनी voice को Edit करने के लिए  इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं|

Bonus Tip – अगर आप अपनी voice को edit करने के लिए इतना सब कुछ भी नही करना चाहते, फिर भी आप अपनी voice को edit कर सकते है | आप अपनी voice को AI Tools के जरिये Edit करवा सकते है |

AI Voice Editing Tool

अगर आप आज के ज़माने में Smart Work नही करते है तो आप बहुत पीछे है, क्योकि AI ने सब काम आसान कर दिया है, आपको भी Ai का सहारा लेना है Voice edit करबाने में |

Free Ai Tool के जरिये voice को edit करने के लिए आपको इस साईट ( podcast.adobe.com/enhance ) पर आ जाना है या इस लिंक पर Click –podcast.adobe कर सकते है, यहाँ पर आपको सबसे पहले Signup कर लेना है उसके बाद आपको Record की गयी Voice को यहां Upload कर देना है, यह AI Tool आपकी Voice की Automatically Noice Remove कर देगा, और आपकी वॉइस को बेहतर बना देगा

4. Quality Video बनाना

किसी भी Video की Quality बनाने के लिए आप को सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपकी Voice के अनुसार Image या Footage भी उसी तरीके से दिखाई दे, जिस तरीके से आप वॉइस के माध्यम से कहना चाह रहे हैं, यानी कि आपकी Image या Footage वॉइस के साथ-साथ मैच होनी चाहिए, जिससे कि लोगों को देखने में अच्छा लगे |

एक Video की Quality बनाने के लिए विडियो को सही तरीके से Video की Editing करना भी जरुरी है, अगर आप Fact Video के लिए अपने Mobile से Video Editing करना चाहते है तो इसके लिए आपको Kinemaster App का इस्तेमाल करना है, इसके लिए आपको Kinemaster App को चलाना आना चाहिए |

5. Fact Video Clips/Memes

अगर आप अपनी fact video को और भी मजेदार बनाना चाहते है तो आपको video के हिसाब से उसमे Memes को Add करना चाहिए, इससे आपकी video का Engagement बढ़ जायेगा,  और देखने बाले यूजर को ज्यादा पसंद आएगी | Memes को डालने पर आपकी video के Viral होने के चांस बढ़ जाते है|

अगर आप चाहे तो Memes को यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है –   Memes/Clips

Quality Fact Video बनाने के ये Steps को आपको जरुर फॉलो करना चाहिए-

  1. एक Quality Fact Video बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम वॉइस रिकॉर्ड कर लेना है जिस भी Fact पर आप वीडियो बनाना चाहते है उससे Related वॉइस रिकॉर्ड करना|
  2. अब आप इस रिकॉर्ड किये हुई Voice को Lexis Audio Editor की मदद से एडिट करके अच्छा कर ले |
  3.  उसके बाद आप Kinemaster की मदद से आपकी ऑडियो के अनुसार Image या Footage का इस्तेमाल करके एडिट करें|
    इन तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद आप अच्छी Quality Video बना सकते हैं|

6. Particular किसी भी एक Category पर काम करना

अगर आप अपने चैनल को सक्सेसफुल बनाना चाहते हो तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि आपको अलग-अलग Category ध्यान नहीं देना है, शुरुआती में आपकी मन पसंद के अनुसार एक ही Category पर Focus करना है, जब आपके अच्छे Subscribar हो जाये तो उसके बाद आप धीरे धीरे Multiple Category पर जा सकते हैं|

इससे होगा यह की जब आप किसी एक कैटेगरी पर स्पेशलिस्ट बनते हैं तो ऑडियंस आप पर ट्रस्ट करने लगेगी, जिससे की आपका चैनल जल्दी Grow करने लगेगा |

7. Daily Routine

YouTube पर जल्दी Grow होने का एक और यह तरीका है की आप YouTube पर Daily Bases पर Quality video Upload करते रहे, इससे होगा यह है कि जब आप Daily Video upload करते रहेंगे तो YouTube भी आपको प्रमोट करने लगेगा , लेकिन इससे पहले YouTube भी आपके अंदर पेसेंस को चेक करता है, की आप उस लायक हो या नही |

8. Fix Time Video Publish

आप कुछ समय तक Daily Fix Time पर कम से कम 2 Video Publish करते रहे, आप इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे कि आपके चैनल पर Views आ रहे हैं या नहीं, जब आप ऐसा करते रहेंगे, कुछ समय के पश्चात आप देखेंगे कि आपका चैनल Grow करने लगता है |

यह भी पढ़े-

Conclusion: Amazing Fact Video Kaise Banaye 2023

इस पोस्ट में हमने Amazing Fact Video Kaise Banaye से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में सीखा, आशा करता हूं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको फिर भी इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कर सकते हैं, मैं आपके इस प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा

और साथ ही आप इस पोस्ट को Share जरुर करे, ताकि और लोगो को भी इस नॉलेज का फायदा उठा सके, इसी प्रकार की अच्छी और हेल्पफुल जानकारी पाने के लिए आप इस साइट पर जरूर आए |

धन्यवाद!

2 thoughts on “Fact Video Channel कैसे बनाये? पूरी जानकारी 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *