YouTube Channel को YouTube Search में कैसे लाये?

Intro – YouTube Channel ko Search me Kaise laye – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर, आज हम इस आर्टिकल में YouTube Channel को सर्च में कैसे लाएं के बारे में जानेंगे, तो अंत तक जरूर बने रहे ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो, तो चलिए शुरुआत करते हैं-

दोस्तों अक्सर नए यूट्यूबरों के साथ ऐसा होता है कि जब वह अपने YouTube Channel के नाम को यूट्यूब पर सर्च करते हैं तो उनका चैनल दिखाई नहीं देता, ऐसे में अगर कोई विजिटर हमारे चैनल पर आना चाहे तो वह कैसे आएगा, क्योंकि चैनल तो सर्च में ही नहीं दिख रहा है

इसी बात को लेकर लोग परेशान होने लगते हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, कुछ बेसिक से कार्य हैं जिनको आपको इंप्लीमेंट करने होंगे | अगर आप मेरे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपका चैनल जरूर सर्च में दिखाई देगा यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं

youtube channel ko search me kaise laye

YouTube Channel को Search में लाने के टिप्स

दोस्ती YouTube Channel पर सर्च में लाने के लिए तीन सेटिंग ही महत्वपूर्ण होती है, अगर आप इनको सही तरीके से कर लेते हो तो आपका चैनल 100% यूट्यूब सर्च में दिखाई देगा |

1. Add Keywords

सबसे पहले इन दो बातों का ध्यान रखें यहाँ पे आपको करना क्या है? जब भी आप चैनल बनाएंगे आप चाहें अपना मोबाइल यूज़ करे, आप लैपटॉप यूज़ करें,कोई दिक्कत नहीं है। अगर मोबाइल यूज़ करते है तो सबको पता है कि आपको गूगल क्रोम में डेस्कटॉप मोड पे अपना चल ओपन करना है

  • सबसे पहले आपको अपने चैनल को डेस्कटॉप मोड में ओपन कर लेना है,और जब आप ओपन करेंगे तो यहाँ पे आपको एक चीज़ नजर आएगी। Manage Video आपको इस पे क्लिक कर देना है,
  • जैसे आप क्लिक करेंगे, आपको बाई तरफ Setting का ऑप्शन मिलेगा, उस पे क्लिक करना है,
  • उसके बाद आपको Channel के option पर क्लिक कर देना है,
  • अब आपको Keyword बाले सेक्शन में आपको सर्वप्रथम चैनल का नाम, उसके बाद आपको चैनल से रिलेटेड जितने भी कीवर्ड है यानि की अलग-अलग टाइप के कीवर्ड जिनसे आपके चैनल को सर्च किया जा सकता है उनको यहाँ पर डाल देना है और सेव पर क्लिक कर देना है –
youtube channel ko search me kaise laye

2. YouTube Channel Tegs Add

youtube channel ko search me kaise laye
  • अब आपका दूसरा काम यह है की , आपको Upload Defaults के option पर जाना है, उसके बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे चले जाना है और Tegs के सेक्शन में जाना है, यहाँ पर आपको चैनल का नाम और चैनल की भाषा को डाल देना है, अगर आप चाहो तो चैनल को category भी डाल देना और सेव कर देना है |

    यह जो टैग हमने यूज किए हैं यह Tegs आपकी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ऑटोमेटिक ही ऐड हो जाएंगे, ये जो टैक्स है, एक्चुअल में ये आपकी विडीओ ज़ के लिए है |

3. Channel का Name Search करे

अगर आपका चैनल पहले से ही बना हुआ है,आपको एक बार अपने चैनल का नाम यूट्यूब में सर्च करना चाहिए और देखना है कि कहीं आपके चैनल के नाम से रिलेटेड पहले से ही कोई फेमस चैनल तो नहीं है, कोई फेमस मूवी तो नहीं है. कोई फेमस गाना तो नहीं है, अगर आपके चैनल के नाम से रिलेटेड पहले से ही यूट्यूब पर कोई फेमस चीज है तो आपको दो काम करने हैं जिसमें पहला है या तो अपने चैनल का नाम बदल दे या फिर आपके चैनल से रिलेटेड जो भी फेमस चीजें हैं उनको आप अपने Tegs और Keywords में उनका नाम इस्तेमाल करना है |

अगर आप नया चैनल बनाने की सोच रही है या नया चैनल बना रहे हैं तो आप एक बार जो अपने चैनल का नाम रखना चाहते हैं उसे यूट्यूब मैं सर्च जरूर करें ऐसा कोई नाम ना रखे जो पहले से ही यूट्यूब में ज्यादा फेमस है, क्योंकि एक यह भी बहुत बड़ा कारण होता है चैनल यूट्यूब सर्च में नहीं आने का |

ऐसी प्रॉब्लम से बचने के लिए आप पहले से ही अपने चैनल का नाम सोच समझकर ही रखें. और अगर आपका चैनल पहले से ही बना हुआ है सर्च में नहीं आ रहा है तो आप ऊपर बताएंगे टिप्स को जरूर फॉलो करें आपका कुछ ही दिनों में चैनल 100% सर्च में आने लगेगा |

यह भी पढ़े –

  1. YouTube Shorts Video Viral करे, इन 11 पॉइंट से
  2. Fact Video Channel कैसे बनाये? पूरी जानकारी 2023
  3. New Youtuber के लिए Important Tools जिनका द्वारा Quality Video बना सकता है?
  4. TOP 100 Amazing Hindi Facts For Shorts Video | Shorts Channel के लिए Viral Hindi Facts

Conclusion :- YouTube Channel ko Search me Kaise laye

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि अपने YouTube Channel को YouTube Channel ko Search me Kaise laye, दोस्तों आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर आपके मन में इस से रिलेटेड किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट जरूर करें, दोस्तों इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए और ऐसे ही हेल्प और जानकारी के लिए राजस्थान वेबसाइट पर जरूर आए |

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *