Finance की इन Category में YouTube Video बनाओ, कमाई लाखो में होगी

Finance Video Topic Ideas in Hindi  – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अगर आप अपना YouTube Channel Finance Category पर Start कर रहे हैं, तो Finance के ऐसे कौन कौनसे Topics Ideas है, जिन पर आपको जरूर काम करना चाहिए तो जानने के लिए पोस्ट में अंत तक जरूर बने रहे ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो तो चलिए शुरू करते हैं-

अगर आप अपना YouTube Channel Finance Category पर बना रहे हैं तो एक बात तो तय है कि आपको Adsense की तरफ से सबसे ज्यादा Earning होगी, क्योंकि Finance Category का RPM बाकी सारी कैटेगरीयो से काफी ज्यादा High होता है |

इसमें अगर Earning की बात करें तो अगर Finance Category की वीडियो पर 500 Views भी आते हैं तो आपको यहां से $1 आराम से बन जाते हैं, इसी कारण से लोग मोटी कमाई करने के लिए अपना YouTube Channel Finance Category पर ज्यादा बनाते हैं, ताकि कमाई ज्यादा हो सके |

अगर आप भी अपना YouTube Channel Finance Category पर बनाना चाहते है तो आपको यह जान लेना जरूरी है कि आपको Finance के कोन-कोंनसे Topics पर काम करना चाहिए, जिनके बारे में अब हम आगे चर्चा करेंगे-

Finance Category YouTube Video Topic Ideas

Personal Finance

आज के समय पर Personal Finance सबसे ज्यादा चर्चित टॉपिक है, यह टॉपिक चर्चित इसलिए है क्योंकि लोगों को इसकी जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है|

अगर आप अपने YouTube Channel पर Personal Finance से रिलेटेड वीडियो बनाए तो इसमें आप लोगों को अपने पर्सनल Finance रिलेटेड जैसे – अपना बजट कैसे मेंटेन करें, आपको कहां पर इन्वेस्ट करना चाहिए, FD कितनी रखें, आपको अपने बजट के हिसाब से क्या खरीदना चाहिए, और क्या नहीं खरीदना चाहिए आदि के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं|

पर्सनल Finance से रिलेटेड बहुत सारे Topic Ideas है जिनके बारे में हम नीचे जानेंगे, इनसे आपको और आईडिया लग जाएगा कि हमें Finance रिलेटेड YouTube Channel पर किस तरह की Hindi Video पर काम करना चाहिए, ताकि लोगों को पसंद आए तो आइए जानते हैं-

1. Financial Planning

इस टॉपिक में आप लोगों को बता सकते हैं कि लोगों को अपनी सैलरी को कैसे मैनेज करना चाहिए, उन्हें किस प्रकार पैसे खर्च करने चाहिए, उन्हें कहां पर पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए, उन्हें कितने पैसे की Monthly बचत करनी चाहिए, उसे मंथली कितनी FD करनी चाहिए, अपने खर्चों को कैसे मैनेज करें आदि के बारे में आप वीडियो बनाकर जानकारी दे सकते हैं|

2. Personal finance for Newcomer

इस टॉपिक में आप उन चीजों के बारे में बता सकते हैं, जिनसे लोगों को बिजनेस करने में हेल्प हो, यानी कि नए बिजनेस के बारे में आप बता सकते हैं कि उनको किस प्रकार का बिजनेस करना चाहिए, किस प्रकार का बिजनेस नहीं करना चाहिए, किस प्रकार के बिजनेस में पैसा लगाना चाहिए, लोगों को LIC के बारे में बता सकते हैं, Money Investing के High Risk और Low Risk Return के बारे में लोगो को बता सकते है आदि, इन सब टॉपिक्स से संबंधित वीडियो आप बना सकते हैं|

3.Retirment Goals

लोगो को आप Retirment Goals के बारे में बता सकते हैं, कि जब वह नौकरी से रिटायर होते हैं उनको यह नहीं लगना चाहिए कि वह बेरोजगार कि तरह हो गए है, आप उन लोगो को future plan के बारे में बता सकते है की जब वो नौकरी पर होते है तो उन्हें किस प्रकार पैसे बचत करना चाहिए या कहा पर इन्वेस्ट करने चाहिए, ताकि जब वो Retire हो तो उन्हें पैसे से रिलेटेड कोई भी परेशानी नहीं आए आदि, इन सब टॉपिक्स से संबंधित वीडियो आप बना सकते हैं|

4.Budgeting

आप लोगों को बजटिंग के बारे में बता सकते हो कि आपकी सैलरी इतनी है तो आपको इतने ही खर्च करने चाहिए ताकि आपका भविष्य में पैसे का संतुलन ना बिगड़े, बजटिंग की प्रॉब्लम हर घर की होती है, लोग जितना कमा रहे हैं उससे ज्यादा खर्च भी कर रहे हैं तो उसको किस प्रकार से मैनेज किया जाए, उसके बारे में आप बता सकते हैं|

5. Money Management

आप मनी मैनेजमेंट के बारे में बात कर सकते हैं कि पैसे को किस प्रकार से सेविंग किया जाए, कहां पर इन्वेस्ट किया जाए, अच्छा प्रॉफिट देने वाली मार्केट कौन सी है, कहां पर आपको ज्यादा इंटरेस्ट मिलेगा, कोनसे बैंक की Fd rate कितनी है, आप इनमें से किसी भी टॉपिक पर डिटेल वीडियो बनाकर जानकारी दे सकते हैं |

6. Startup Ideas

इसमें आप लोगो को Startup Ideas के बारे में बता सकते है, जैसे की मान लेते है की किसी व्यक्ति के पास 10 लाख रुपये है, तो वह व्यक्ति उस पैसे को किस प्रकार के business में लगाये या किस प्रकार का business start करे ताकि उसका पैसे grow कर सके |

या फिर जो लोग पहले से ही बिजनेस करते हैं, उनके बिजनेस को किस प्रकार और आगे कैसे ले जाए, बिजनेस को किस प्रकार बड़ा किया जाए, या फिर जिन लोगों के पास बिजनेस करने के लिए फंडिंग नहीं है, वह फंडिंग किस प्रकार ले और वह किसे प्रकार के बिजनेस की शुरुआत करें, आदि इस टॉपिक से related वीडियो बनाकर आप जानकारी दे सकते हैं |

7. Share Market

आप शेयर मार्केट से रिलेटेड जानकारी दे सकते हैं कि कैसे शेयर मार्केट काम करता है, शेयर मार्केट टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें, कि शेयर की Price आगे Down जाएगी या up जाएगी, आप मार्केट की प्रतिदिन न्यूज़ की जानकारी दे सकते हैं, आप शेयर के फंडामेंटल के बारे में बता सकते हैं कि इस शेयर के CEO कौन है, वह भविष्य में जाकर बदलने वाला तो नहीं है |

शेयर कंपनी की फंडिंग कितनी है, कंपनी प्रॉफिट में चल रही है या लॉस में चल रही है, शेयर मार्केट में Trending शेयर कौन सा चल रहा है, यानी कि आप से शेयर मार्केट से रिलेटेड वीडियो बनाकर आप जानकारी दे सकते हैं |

8. Finance Jobs

आप Finance से रिलेटेड जॉब के बारे में बता सकते हैं किस प्रकार की कंपनी आपको जॉब करनी चाहिए, इस प्रकार की जॉब आपको नहीं करनी चाहिए, आपको इस कंपनी में जॉब करने के लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन की जरूरत होगी, किस कंपनी में Finance की जॉब अवेलेबल है, आप उसमें किस प्रकार Eligibal हो पाएंगे आपको क्या-क्या स्टेप फॉलो करने होंगे आदि के बारे में जानकारी बता दे सकते हैं |

यह भी पढ़े :-

  1. Amazing Fact Video Channel कैसे बनाये?
  2. 8 Best YouTube Channel Ideas in Hindi 2022 – High CPM बेस्ट यूट्यूब चैनल आइडिया

Conclusion:- Finance Video Topic Ideas in Hindi

दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने सीखा की आप Finance Category के किस प्रकार के Hindi Topic Ideas पर Video बना सकते हैं, अगर आप Finance Category पर काम करते हैं इस आर्टिकल में हमने जिन टॉपिक्स के बारे में वर्णन किया है उन टॉपिकस पर आप वीडियो जरूर बनाएं|

आशा करता हूं कि पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, आपको फिर भी इस आर्टिकल से रिलेटेड किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर करें, मैं आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा |

साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि जो लोग Finance Category पर अपना YouTube Channel स्टार्ट करने की सोच रहे हैं, उन लोगों को भी हेल्प मिल सके, इसी प्रकार की हेल्प फुल जानकारी के लिए आप राजस्थानी भैया साइट पर जरूर आये |

धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *