YouTube से High Quality Backlinks कैसे बनाये?

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि अपनी Website की Authority बढ़ाने के लिए YouTube से High Quality Backlinks कैसे बनाएं, जानने के लिए पोस्ट में अंत तक बने रहे ताकि आपसे कोई जानकारी मिस ना हो तो चलिए शुरू करते हैं-

आज के समय पर इंटरनेट पर धीरे-धीरे Competition बढ़ता जा रहा है, और इसी Competition को देखते यह साफ है कि इंटरनेट पर हर साल User और Creator (Blogger) भी बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इस Competition से Users को कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन एक Creator एक Blogger को बहुत ज्यादा फर्क पड़ने वाला है |

जैसे-जैसे Blogger बढ़ते जा रहे हैं, वैसे ही लोगों को अपनी Website को Google में Rank कराना काफी मुश्किल होता जा रहा है, ऐसे में Blogger को अपनी Website को Google में Rank कराने के लिए High Quality Backlinks की जरूरत पढ़ती है,जिससे की Website की Authority बढ़ सके और Google SERP में दिखा सके |

Backlinks बनाने के लिए Blogger तरह-तरह की Website पर जाते हैं और वहां से Backlinks बनाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिस जगह से उन्होंने बैकलिंक बनाई है वह फायदा करने की बजाय अपनी Website का नुकसान पहुंचा देती है,जिससे कि उनकी Website का Traffic होने लगता है |

क्योंकि उन्होंने Backlinks High Authority वाली Site से नहीं बनाई है, और जाहिर सी बात है कि अगर Website पर Traffic ही नहीं होगा तो Website बनाने का कोई मतलब नहीं है, फिर आप Blogging से पैसे भी नहीं कमा पाओगे, एक Blog वेबसाइट के लिए ट्राफिक राजा की तरह काम करता है |

इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जब भी Backlinks बनाएं तो एक बार यह जरूर चेक कर ले कि उस Website का Spam Score तो नहीं है, Website का DA PA कितना है,इससे अपनी वेबसाइट को कोई नुकसान तो नहीं होगा, यह सब जरूर चेक करें |

इसलिए आप जब भी Backlinks बनाए तो Quality Backlinks बनाये, क्योंकि एक High Quality Backlinks 100 Backlinks के बराबर काम करती है |

तो आज हम यही सीखेंगे की YouTube Se High Quality Backlinks कैसे बनाएं, जिससे की Website की Authority बढ़ने के साथ-साथ ट्राफिक भी बढे –

YouTube se High Quality Backlinks Kaise Banaye

YouTube से Backlinks क्यों बनाएं?

जैसे कि आप सब जानते हैं कि पूरी दुनिया में गूगल के बाद YouTube सबसे बड़ा सर्च इंजन है, लोगों द्वारा गूगल के बाद YouTube का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है |

जब YouTube के द्वारा आपकी Website पर कोई व्यक्ति जाएगा तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह Traffic आपकी Website के लिए कितना फायदेमंद होगा, जब YouTube के द्वारा आपके ब्लॉक पर Traffic जायेगा तो गूगल आपकी Website की रैंकिंग को बढाता चला जाएगा |

आपने एक बात नोटिस की होगी कि जो लोग YouTube पर वीडियो बनाते हैं उनकी Website की Authority काफी High होती है और Ranking में भी काफी Improve देखने को मिलता हैं, क्योंकि उनकी Website पर Traffic YouTube के द्वारा आ रहा है जो कि हाई क्वालिटी का है|

YouTube से High Quality Backlinks कैसे बनाएं?

YouTube से Backlink बनाने के लिए आपके पास अपना खुद का YouTube Channel होना जरूरी है, अगर आपके पास है तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं है तो आपको बनाना होगा,

आपको उसमें अपनी ब्लॉग कैटेगरी के अनुसार ही वीडियो बनाकर पब्लिश करनी होगी | अगर आपके इस YouTube Channel के द्वारा थोड़ा बहुत भी ट्राफिक आपके ब्लॉक पर जाएगा तो यह ट्राफिक आपकी ब्लॉक की Authority को बढ़ाने के लिए काफी है, तो आइये यह जानते हैं कि YouTube Se High Quality Backlinks कैसे बनाते हैं|

YouTube से Backlinks बनाने के लिए आपके पास दो Sub तरीके हैं, जिनमे पहला है आप अपने YouTube Channel के About Page में अपने ब्लॉग या Website की लिंक को Add करें, इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है-
1. सर्वप्रथम आपको ईमेल आईडी डालकर YouTube Channel ओपन कर लेना है
2. उसके बाद आपको टॉप राइट साइड में YouTube प्रोफाइल पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल आएंगे, उनमें से आपको Your Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
3. जैसे ही आप ही Your Channel के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा उसमें आपकी Video, Playlist, About, Channel के ऑप्शन दिखाई देंगे,
4. अब आपको टॉप राइट साइड में Customize Channel, Manage video ऑप्शन दिखाई देगा इसमें से आपको Customize Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
5. अब आपके सामने YT Studio की नई Tab खुलेगी, जिसमें आपको Layout, Branding, Basic Info के आप्शन दिखेंगे उनमें से आपको Basic Info के ऑप्शन पर क्लिक करना है
6. उसके बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करना है, उसके बाद आपको Links का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे आपको Add Link पर क्लिक करना है
7. अब आपको Link title और URL भरना है, यानी कि आपकी Website का नाम और उस Website के लिंक डालनी है और save करना है|
आपका बैंक लिंक बनाने का पहला तरीका संपूर्ण होता है|

YouTube से Backlinks बनाने का दूसरा तरीका है- Youtube Description

Youtube Description से बैकलिंक बनाने के लिए आपके पास Video की जरूरत पड़ेगी, या तो आप New Video बनाये या आपके पास कोई पहले से ही वीडियो है तो आप उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपनी Website का लिंक ऐड कर सकते है |

आप जब भी वीडियो बनाएं तो आप अपनी ब्लॉग की कैटेगरी के अनुसार ही बनाए और आप उस वीडियो में ऐसे कुछ Offer या Points के बारे में बता सकते है जो आपके ब्लॉग पर मोजूद हो, और आप कह सकते हैं कि आप ज्यादा जानकारी के लिए डिस्क्रिप्शन में मेरी Website का लिंक दिया हुआ है आप जाकर चेक कर सकते हैं |

जिस भी यूजर को आपके वीडियो पसंद आएगी वह आपकी Website पर जरूर जाएगा, और यह Traffic आपकी Website की Authority को बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा काम करेगा |

यह भी पढ़े –

Conclusion:-

आज हमने सीखा की अपनी Website की Authority बढ़ाने के लिए YouTube se High Quality Backlinks Kaise Banaye, अगर आप YouTube के द्वारा High Quality Backlinks बनाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में दी गई जानकारी को जरूर फॉलो करें|

अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर करें, मैं आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा, अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो आप लोगों को शेयर जरूर करें, और ऐसी ही हेल्पफूल जानकारी के लिए राजस्थानी भैया साइट पर जरूर आए |

धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *