Tata Neu App से पैसे कैसे कमायें? Full Details

हेलो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Tata Neu App क्या है, और Tata Neu App से पैसे कैसे कमाए, इस ऐप के बारे में हम डिटेल में सारी चीजें जानेंगे, तो अंत तक जरूर बने रहे-

Tata Neu App को हमारे भारत के महान Businessman Tata Group द्वारा लांच किया गया है, जिसमें हमको Shopping से लेकर Flight Ticket Booking जैसी सुविधा हमें इस App पर देखने को मिलती है |

इसके साथ ही आप इसके द्वारा Money Transaction, Refer And Earn, Loan जैसे सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, Tata Neu App के और कई सारी Feature है इनके बारे में आप आगे जानेंगे-

Tata Neu App se Paise Kaise Kamaye

Tata Neu App क्या है?

Tata Neu App आज के समय पर Mobile Application है, जिसको Tata Group द्वारा 14 अक्टूबर 2021 को पब्लिश किया गया, इस ऐप का मुख्य उद्देश लोगो की हर जरूरतमंद चीजों को डिजिटली एक ही जगह पर उपलब्ध कराना है |

इस App के द्वारा आप Online Payment, Money Transfer, mobile recharge, Hotel Book, Medicine Order, Shopping, Air Asia Ticket Book, Loan, और Refer And Earn करके पैसे कमाना आदि जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं|

इतना ही नहीं आप जब इस App के द्वारा Online Payment करते हैं या Shopping करते हैं या Food Order करते हैं तो आपको कुछ प्रतिशत Neucoin Reward के रूप में मिलते हैं, जो कि पैसे की तरह ही माने जाते हैं जिनका उपयोग आप किसी भी तरह की  Payment करने में इस्तेमाल कर सकते हैं |

दोस्तों आपको इस Tata Neu App को इस्तेमाल करने से फायदा यह होगा कि जिन डिजिटली कामों को करने के लिए आपको अलग-अलग App का इस्तेमाल करना पड़ता था, अब आपको इतने सारे Apps को Download करने की जरूरत नहीं है, बस आप इस App के माध्यम से ही सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं, इस App के बारे में और जानकारी हम डिटेल में जानेंगे

Tata Neu App को Download कैसे करें?

Tata Neu App को Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है |

  1. Tata Neu App को Download करने के लिए आपको सर्वप्रथम Google Play Store पर जाना है|
  2.  उसके बाद आपको Tata Neu App टाइप करके सर्च करना है,
  3.  सर्च करने के बाद आपको Tata Digital Limited का Official App दिखाई देगा उसको Download करके Install कर लेना है, यह आसानी के साथ आपके मोबाइल में Download हो जाएगा |

Tata Neu App पर Account कैसे बनाये?

वैसे तो Tata Neu App को Download करना और उस पर Account बनाना कोई कठिन काम नहीं है, जिस प्रकार आप अन्य App को Download करते हो और उन पर Account बनाते हो वही सेम Process इस ऐप पर है, लेकिन इस Website के माध्यम से मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं आपको Detail में पूरी जानकारी प्रदान करू, ताकि बेग्गिनर लोगों को भी आसानी के साथ समझ में आ जाए |

Tata Neu App पर Account Create के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. सर्वप्रथम आपको Tata Neu App को Download करके Open कर लेना है
  2. जैसे ही आप इस Tata Neu App को Open करते है आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, इन तीन ऑप्शन के नीचे आपको Let’s Start का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो वैलिड हो, और उसके बाद अगर आपके पास रेफरल कोड है तो आप Got a referral code पर क्लिक करें और Referral Code डालें, उसके बाद Get OTP पर क्लिक कर देना है |
  4. अब आपके नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा, या तो यह ऑटोमेटिक उस OTP को ऐड कर लेगा या फिर आपको Manually डालकर Verify करना है |
  5.  OTP वेरीफाई करने के बाद आपको Basic Detail में अपना First Name और Last Name और Email Id डालना है और Let’s Go पर क्लिक करना है |
  6. अब यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसको सबको Allow कर देना है|
  7.  जब आप इन सारे स्टेप्स को कंप्लीट कर लेते हो तो आपकी Account Create की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, और आपके सामने Tata Neu App का Dashboard ओपन हो जाता है |

Tata Neu App में मिलने वाले Features

  1. Air Asia का Ticket Book कर सकते है,
  2. आप Qmin पर खाना Order कर सकते है,
  3. आप Chroma से Electric समान Order कर सकते है,
  4. इसके द्वारा Big Basket से किराने का समान Order कर सकते हैं।
  5.  इससे आप दवाईयां Order कर सकते है।
  6.  इसके द्वारा आप IHCL पर Room Book कर सकते है
  7.  आप इसके द्वारा Website और Tata CLiQ के साथ Wardrobe को Style कर सकते है।
  8.  Tata Neu App के द्वारा आप Loan भी ले सकते है |
  9.  इसके उपयोग से आप Money Transfer कर सकते है,
  10.  Bill Payment कर सकते है,
  11. . Tata Neu App के द्वारा आप Tata Pay से Scan करके Payment कर सकते है |
  12.  Mobile Recharge कर सकते है,
  13. . Refer And Earn करके पैसे कमा सकते हैं,
  14.  Shopping भी कर सकते हैं|

Tata Neu App Se Paise Kaise Kamaye? टाटा न्यू ऐप से पैसे कैसे कमाए?

Tata Neu App को लेकर पैसे से संबंधित 2 फायदे हैं- पहला आप इसमें पैसा कमा भी सकते हैं और दूसरा आप पैसा Saving भी सकते हैं तो आइए दोनों पॉइंट्स को समझते हैं|

  1. Tata Neu App से Refer And Earn करके पैसे कमा सकते हैं, इससे पैसा कमाने के लिए आपको इस ऐप को अपने दोस्तों में या रिश्तेदारों में Share करना है, जब कोई भी आपके इस Referral लिंक से इस App को Download करके रजिस्टर कर लेता है तो आपको Tata Neu के द्वारा कुछ Coin दिए जाते हैं, जिनकी 1 Coin की वैल्यू ₹1 के बराबर होती है, इसी प्रकार आप इससे पैसे कमा सकते हैं |
  2. जब आप इस एप के द्वारा किसी प्रकार की खरीदारी करते हो तो आपको Tata Neu के द्वारा Shopping किए हुए Amount का कुछ प्रतिशत आपको Reward Coin के रूप में वापस मिल जाता है, जिनका इस्तेमाल आप अगली बार Shopping में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके पैसे की बचत होती है |

Tata Neu App में UPI Payment कैसे Activate करे?

Tata Neu app की UPI payment को Active करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

  1. सर्वप्रथम आपको Tata Neu app को ओपन करके डैशबोर्ड पर जाना है, उसके बाद आपको नीचे Tata pay का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है,उसके बाद आपको अगले स्टेप्स में Registration Now पर क्लिक करना है|
  2. जैसे ही आप Registration Now पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Sim Choose करने का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें से आपको उस नंबर को ही सेलेक्ट करना है जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उसके बाद आप Send SMS पर क्लिक करना है|
  3. अब आपके वो अकाउंट नंबर दिख जाएंगे जो आपके उस मोबाइल नंबर से लिंक है, उसके बाद आप जिस भी अकाउंट नंबर पर UPI Service का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है|
  4. ऐसे ही आप अपना Account Number Select करते हो आपकी UPI Id Activate हो जाती है, जिसे आप अपने मोबाइल पर देख सकते हैं, यह UPI Id उसी प्रकार की होती है जिस प्रकार Phone Pay में होती है|
    Phone Pay की UPI Id के अंत में @ybl लिखा होता है, लेकिन इस UPI Id के अंत में icici होती है|

Tata Neu app से Loan कैसे ले?

Tata Neu app से Loan आप Qik EMI Card या Qik Personal loan के रूप में ले सकते है। सर्वप्रथम आपको Tata Neu app के Dashboard पर जाना है और उसके बाद आपको Finance के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने Personal लोन, इंश्योरेंस, क्रेडिट स्कोर, डिजिटल गोल्ड आदि के ऑप्शंस दिखाई देंगे, इसमें से आपको Personal लोन पर क्लिक करना है|

उसके बाद Check Eligibility पर क्लिक करना है, इसमें आप चेक कर सकते हैं कि आप Loan पाने के लिए Eligibility हो ना नही, अगर आप Eligibility हो तो आपको डॉक्यूमेंट apply करके Digital Kyc करनी होगी, KYC करने के बाद अगर आपको इनके द्वारा Approve कर दिया जाता है तो आप लोन ले सकते हैं |

Tata Neu app Real/Fake

जैसे हम पहले भी जान चुके हैं कि Tata neu app भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन रतन टाटा जी के Tata Group द्वारा पब्लिश किया हुआ App है, यह एकदम Real App है जिसका इस्तेमाल आज के समय में मिलियंस लोग कर रहे हैं|

यह भी पढ़े –

Conclusion: Tata Neu App se Paise Kaise Kamaye?

इस पोस्ट में आज हमने सीखा कि Tata neu App क्या है,और Tata Neu App se Paise Kaise Kamaye और इसका अकाउंट कैसे बनाते हैं, इसके कौन-कौनसे Feature है, आदि के बारे में जाना,

आशा करता हूं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर करें, मैं आपके इस प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा,

ऐसी ही हेल्पफुल जाने के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आए, और आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को Share जरूर करें धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *