Share Market me Invest इन बातो को ध्यान में रखकर ही करे?

आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की Share Market में Invest करने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि Share Market में पैसा डूबने के चांस कम हो जाए, जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप से कोई भी जानकारी मिस ना हो तो चलिए शुरू करते हैं,

जैसे कि हमने अक्सर सुना ही होगा कि Share Market में पैसा लगाने से पैसा कुछ ही दिनों में कई गुना बढ़ जाता है, इसी लालच में लोग पैसा लगाने के लिए Share Market में आते हैं, और शेयर्स में इन्वेस्ट करते हैं, लेकिन कुछ लोग ही Share Market से अपने पैसे को मल्टीप्लाई कर पाते हैं और बाकी लोग पैसा गवा देते हैं|

ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जितने लोग Share Market में निवेश करते हैं उनमें से 95% लोग फेल होते हैं उनमें से 5% लोग ही अपने पैसे को मल्टीप्लाई करने में सफल पाते हैं|

उनको Share Market में निवेश करने से पहले यह जान लेना जरूरी था कि कौनसे शेयर में हमें इन्वेस्ट करना चाहिए कौनसे शेयर में हमें इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए ताकि हमारा पैसा Safe रहे, तो आइए अब हम जान लेते हैं कि शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले हमें उस कंपनी के कौन-कौन से फंडामेंटल एनालिसिस पर ध्यान देना चाहिए –

Share Market Invest tips

Share Market Invest Tips In Hindi | शेयर बाजार में निवेश

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना चाहिए, जो की आपको आगे क्रमानुसार बताई गयी है, जिनको आपको जरुर से जरुर फॉलो करना है, ताकि आपका पैसा सही जगह पर इन्वेस्ट हो सके |

Share Market me Invest करने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते?

1. Large Cap Companies

Share Market में इन्वेस्ट करने से पहले आपको यह देख लेना चाहिए कि उस कंपनी का मार्केट कैप कितना है, मार्केट कैप का मतलब है कि उस कंपनी के शेयर की मार्केट वैल्यू क्या है, मार्केट कैप में तीन प्रकार की कंपनी आती है जिसमें पहली है- Large Cap Companies, और दूसरी है- Mid Cap Companies, और तीसरी है- Small Cap Companies

Large Cap Companies

लार्ज कैप कंपनी उन कंपनीयो को माना जाता है जिन कंपनी की मार्केट वैल्यू ज्यादा होती है यानी कि ऐसी कंपनी जिनकी पूंजी 20 हजार करोड़ से ज्यादा हो उन कंपनियों को लार्ज कैप कंपनी माना जाता है, अगर आप इस प्रकार की कंपनी में इन्वेस्ट करते हो तो आपको इसमें Risk कम दिखाई देगा और Groth भी उसी हिसाब से होती है |

Mid Cap Companies

मिड कैप कंपनी ऐसी कंपनी होती है जिनका मार्केट कैप 5 हजार करोड़ से लेकर 20 हजार करोड़ तक होता है| अगर आप इस प्रकार की कंपनी में निवेश करते हो तो आपको यहां पर Risk थोड़ा मीडियम होता है- ना तो ज्यादा ना कम, लेकिन प्रॉफिट भी उतना ही होता है |

Small Cap Companies

स्मॉल कैप कंपनी में वो कंपनी आती है जिन कंपनी का मार्केट कैप या मार्केट वैल्यू 5000 करोड़ से कम की हो, अगर आप इस प्रकार की कंपनी के स्टॉक्स में निवेश करते हो तो आपके पैसे के ग्रोथ होने के चांस भी ज्यादा होते हैं, लेकिन यहां पर Risk भी उतना ही होता है, यहां पर आपके पैसे जीरो होने में कुछ भी समय नहीं लगता |

अब बात आती है कि हमें किस प्रकार की कंपनी में निवेश करना चाहिए- कंपनियों के इन तीनों मार्केट कैप को जान लेने के बाद ही आपको यह निर्णय लेना चाहिए कि हमें किस प्रकार की कंपनी में इन्वेस्ट करना है, लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको लार्ज कैप वाली कंपनियों में ही इन्वेस्ट करना चाहिए, क्योंकि इसमें रिस्क थोड़ा कम होता है जिसमें आपके पैसे सेफ रहते हैं|

2. Business Sustainable

आप जिस भी कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आपको पहले यह भी चेक कर लेना है कि उस कंपनी का फ्यूचर बिजनेस क्या है,वह कंपनी फ्यूचर में ग्रो करेगी या फिर उस कंपनी का फ्यूचर बिजनेस बंद हो जाएगा, या फिर फ्यूचर में उस कंपनी को किसी प्रकार का कोई खतरा है |

ऐसी कई सारी कंपनियां है जो आज के समय पर तो Grow कर रही है या Profit दे रही है, लेकिन उस कंपनी की फ्यूचर में बिजनेस की वैल्यू नहीं है, अगर आपको उस कंपनी के फ्यूचर बिजनेस में किसी प्रकार की कोई समस्या देखने को मिलती है तो आपको उस कंपनी में बिल्कुल भी निवेश नहीं करना है |

3. Profitable

निवेश करने वाली कंपनी के बारे में हमें यह भी देख लेना है कि वह कंपनी प्रॉफिट कर रही है या नहीं, उस कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ है या नहीं, क्योंकि आज के समय पर जितनी भी स्टार्टअप आ रहे हैं, जो यूनिकॉर्न (100 करोड़) बन रहे हैं वह प्रॉफिट नहीं कर रहे हैं, उनका कोई पता नहीं है कि वह फ्यूचर में भी प्रॉफिट कर पाएंगे या नहीं, इसलिए आज के समय पर जिस कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ नहीं हो रही है उस कंपनी में आपको निवेश नहीं करना चाहिए |

4. Zero Debt और Less Debt

यहां Zero Debt और Less Debt का मतलब है कि कंपनी पर किसी प्रकार का कोई कर्जा तो नहीं है, अगर कर्ज है भी तो यह देखना है कि कर्ज कितना है, क्या वह उस कर्ज को आने वाले एक-दो साल के एनुअल प्रॉफिट से पूरा पाएगी, अगर वह इस कर्ज को आने वाले समय में पूरा कर पाती है तो आपको उस कंपनी में निवेश कर लेना चाहिए |

5. ROE (Return on Equity)

Return on Equity का मतलब है कि कंपनी को शेयर होल्डर के पैसों पर कितना प्रॉफिट होता है, यानी कि कंपनी को शेयर होल्डर के पैसों से कितना रिटर्न मिल रहा है| Share Market में निवेश करने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी का ROE 15% से ज्यादा होना चाहिए, अगर इससे कम है तो आपको Invest नही करना चाहिए |

6. ROCE

ROCE का मतलब है- Return on Capital Employed, यानी कि कंपनी अपने बिजनेस से एंप्लॉय पर कितनी कैपिटल का इस्तेमाल कर रही है,या फिर वह कितना प्रॉफिट बना रही है, Share Market में निवेश करने वाले एक्सपर्टो के अनुसार कंपनी का ROCE 20% से ज्यादा होना चाहिए, उसे ही एक अच्छा ROCE माना जाता है|

7. Cash Flow

Cash Flow का मतलब है कि कंपनी के सारे खर्चे को पूरा करने के बाद उस कंपनी के पास पैसा बच रहा है या नहीं बच रहा है, उस कंपनी का कैश फ्लो पॉजिटिव आ रहा है या नेगेटिव, यानी कि सारे खर्चों को पूरा करने के बाद कंपनी के पास अगर कुछ पैसा बचता है तो वह पॉजिटिव माना जाएगा, अगर कंपनी के खर्चों को पूरा करने के बाद कुछ भी पैसा नहीं बचता है तो वह नेगेटिव माना जाता है, ऐसी कंपनी में हमें बिल्कुल भी निवेश नहीं करना चाहिए जिसका कैश फ्लो अगर नेगेटिव है तो |

8. PE Ratio

PE Ratio का मतलब है Price to Earning, यानी कि किसी कंपनी का शेयर अपने EPS शेयर के मुकाबले कितना गुना प्रॉफिट दे रहा है, अगर आप किसी कंपनी का PE Ratio चेक करते हैं तो उसका PE Ratio 20-40 के बीच में होना चाहिए |

यानी कि उसका Ratio ज्यादा भी नहीं होना चाहिए और कम भी नहीं होना चाहिए, या फिर जिस प्रकार की इंडस्ट्री में आप निवेश कर रहे हो उस प्रकार की इंडस्ट्री से उसका PE Ratio मैच कर रहा है या नहीं, अगर मैच कर रहा है तो ऐसा PE Ratio अच्छा माना जाता है |

वैसे तो Share Market में निवेश करने के बहुत सारे फंडामेंटल एनालिसिस है, लेकिन फिर भी हमने उन Points बारे में जाना है जिन पर ज्यादातर ध्यान दिया जाता है|

अगर आप किसी कंपनी के शेयर के बारे में ऊपर दी गई सारी चीजों का एनालिसिस करना चाहते हैं या देखना चाहते हैं तो मैं आपको एक Website/Tool Recommended करूंगा, जिसका नाम है- Ticker

Ticker Tool अपने भारत देश में ही रहने वाले Pranjal Kamra द्वारा बनाया गया है, जिसके द्वारा आप Share Market या किसी भी कंपनी या Product के बारे में पूरी डिटेल यहां पर आसानी से चेक कर सकते हो |

अगर आप किसी भी कंपनी या अपने मनपसंद शेयर खरीदना चाहते हैं, तो आपको उससे पहले इस Ticker Tool की मदद से उस शेयर के बारे में सारी जानकारी जरूर चेक करें, इस Tool की एक और खास बात यह है कि जितने भी बड़े-बड़े Share निवेशक हैं उन्होंने पैसा कहां पर और किस कंपनी के Share में Invest किया हुआ है उनके बारे में भी आप यहाँ से पता कर सकते हैं|

और साथ ही आप जिस भी कंपनी के शेयर में निवेश कर रहे हैं, आपको उस कंपनी के बारे में या शेयर के बारे में जो भी न्यूज़ आती है,उसे भी आप यहां से पता कर सकते हैं|

Share Market Investing Platform | शेयर बाजार में निवेश करने का प्लेटफोर्म

अब शेयर बाजार में आपको अगली जरूरत पड़ती है Investing Platform की, यानी कि एक Demat Account की जिसके द्वारा आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करोगे, वैसे तो Share Market में निवेश करने के लिए आपको बहुत सारे Investing Platform मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं |

Investing Platform जैसे- Zerodha, Upstox, Angel Broking, Grow, Paytm Money आदि ये सारे बहुत ही Popular Platform है, इनमे से आप किसी पर भी डीमेट अकाउंट Open करके इन्वेस्ट कर सकते हो |

यह भी पढ़े-

Conclusion: Share Market Invest Tips In Hindi

आज हमने सीखा की Share Market me Invest करने से पहले हमें किन-किन बातों Point/ Tips को ध्यान में रखना चाहिए, अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए पॉइंट्स का जरूर ध्यान रखें, अगर आप इन पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए किसी भी शेयर का चुनाव करते हैं तो आप एक अच्छा शेयर चुन पाएंगे |

आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर फिर भी आपको इस आर्टिकल से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर करें, या मुझे इंस्टाग्राम पर @adarshhanumatofficial पर जरूर मैसेज करें मैं आपके मैसेज का रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करूंगा, साथ ही इस पोस्ट को Share जरूर करें, ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *