Meesho से पैसे कैसे कमाए? सिर्फ लिंक शेयर करके पैसे कमाए

आज हम इस पोस्ट में Meesho App के बारे में जानेंगे, की Meesho App क्या है और Meesho App से पैसे कैसे कमाते हैं, जानने के लिए पोस्ट में अंत तक जरूर बने रहे ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस नाहो तो चलिए शुरू करते हैं-

हो सकता है कि इस Meesho App के बारे में शायद आपने पहले कभी सुना हो, या फिर Instagram, Facebook पर Advertisement के द्वारा देखा गया हो, मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत में जितनी जल्दी Brand Meesho App ने बनाई है, इतनी जल्दी शायद ही कोई App ने ब्रांड बनाई होगी,

क्योंकि Meesho App ने सभी प्रकार के ग्राहकों को ही दुकानदार बना दिया है, इस एप के द्वारा लोग घर बैठकर Shopping करने के साथ-साथ ही किसी भी प्रकार के Product को Whatsapp, Facebook के द्वारा Share करके पैसे कमाने लगे हैं |

इसके लिए आपको कुछ भी ज्यादा करने की जरूरत नहीं है, बस सब कुछ मोबाइल फोन से करते हैं, अगर आप भी Meesho App के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं, या अपने पर्सनल खर्च के लिए पैसे निकालना चाहते हैं तो Meesho App आपके लिए एकदम सही है |

अगर आप स्टूडेंट है या हाउसवाइफ है तो भी आप इसे अपने फ्री समय में काम करके पैसे कमा सकते हो, इसमें आपको अलग से कुछ भी ज्यादा एफर्ट लगाने की जरूरत नहीं है सब कुछ आपके मोबाइल फोन से हो जाएगा तो, चलिए सीखते हैं कि Meesho App के द्वारा अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमाते हैं-

Meesho se paise kaise kamaye

Meesho App क्या है?

Meesho , Amazon और Flipkart की तरह ही एक भारतीय E-commerce Platform है, जिसमें आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्टों को खरीद सकते हैं, लेकिन इसमें फर्क बस इतना है कि इसमें प्रोडक्ट को खरीदने के साथ-साथ आप सभी प्रकार के छोटे बड़े होलसेल प्रोडक्ट को आप Reselling भी सकते हैं |

इसमें आपको प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते दाम पर मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा जरूरतमंद लोगों तक Share कर सकते हैं और जो कोई भी व्यक्ति आपके इस प्रोडक्ट को खरीद लेगा, Meesho आपको कमीशन के रूप में कुछ पैसे देगा,

इसी प्रकार से आप घर बैठे अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं, इतना ही नहीं, अगर आपके पास अपना खुद का प्रोडक्ट है, तो आप उस प्रोडक्ट को मीसो पर लिस्टेड कर सकते हो, और आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हो |

Meesho se Paise Kaise Kamaye?

Meesho से पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको Meesho पर Account बनाना होगा, इसके बाद आपको यह है देखना होगा कि आपके दोस्त या रिश्तेदार किस प्रकार के प्रोडक्टों को ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं, आप उसी प्रकार के प्रोडक्ट की लिंक को अपने दोस्तों रिश्तेदारों को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक या किसी प्रकार की सोशल मीडिया के द्वारा भेजना शुरू कर दे |

जब कोई आपके भेजे गए लिंक के द्वारा कोई प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको मिशो के द्वारा कुछ Commission meesho अकाउंट के Wallet में Add कर दिया जाता है, जिसे आप पर्याप्त राशि होने के बाद कभी भी अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं|

इस पर आपका काम बस इतना ही है कि आपको लिंक भेजना है और लोगों को उस प्रोडक्ट को खरीद वाना है, बाकी इस प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर करने की जिम्मेदारी मिशो की होगी, आपको बस एक लिंक भेजना है और product को सेल करवाना है |

Meesho App को Download कैसे करे?

Meesho App को Download करने के लिए सर्वप्रथम आपको Play Store पर जाना है, और वहां पर Meesho App लिखकर सर्च करना है, आपको Meesho App दिख जाएगा जिसे आप नीचे देख सकते हैं, Simply आपको इसे Download करना है और Install करना है, उसके बाद रजिस्टर करने की प्रोसेस हम आगे समझते हैं|

Meesho App पर रजिस्टर कैसे करे?

Meesho App रजिस्टर करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है-

  1. सर्वप्रथम आपको Meesho App को Open कर लेना है, उसके बाद आपके सामने Earn Form Home With Zero Investment का पेज ओपन होगा उसके नीचे आपको Continue का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है |
  2. इसके बाद आपके सामने Enter Your Mobile Number का इंटरफ़ेस दिखाई देगा, जिसमें आपको अपना Valid Mobile Number डालना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है |
  3. अब आपके द्वारा डाले गए Mobile Number पर एक OTP आएगा, जिसे यह ऑटोमेटिक वेरीफाई कर लेगा |
  4. अब आपके सामने meesho के द्वारा कुछ परमिशन जैसे Location, Storage,Contacts का इंटरफेस दिखाई देगा, आपको सबको Allow कर देना है और Continue के बटन पर क्लिक कर देना है |
  5. अब आपके सामने Select Your Gender का इंटरफेस दिखाई देगा, इसमें आपको अपना Gender सेलेक्ट करना है उसके बाद आपके सामने Meesho App का Dashboard ओपन हो जाएगा |
  6. अब आपको इस ऐप पर अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे Name, Date of Birth, Photo, About, Business logo आदि जानकारियां भरनी होगी, यह जानकारियां भरना बहुत जरूरी है नहीं तो आप मीशो अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे |
  7. अब आपको Dashboard के Top में आपका मोबाइल नंबर Show हो रहा होगा, जो मोबाइल नंबर आपने डाला है, आपको उस पर क्लिक करना है|
  8. उसके बाद आपके सामने आपकी Blank Profile खुलकर आ जाएगी, अब आपको Top Right में Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  9. अब आपको बाकि की डिटेल को भरना है,और About में आपको वो इंफॉर्मेशन भरनी है, जिस प्रकार के प्रोडक्ट को आप सेल करना चाहते हैं जैसे- कपडे,जूते,घडी आदि, इस जानकारी को आप हिंदी भाषा में भी भर सकते हैं|
  10. ऊपर दी गई सारी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपको Setting में जाना है और Include logo in images while sharing के ऑप्शन को Enable कर देना है, इससे होगा यह कि जब भी आप किसी भी प्रोडक्ट को शेयर करेंगे तो उस प्रोडक्ट में आपके बिजनेस का Logo लग जाएगा |
  11. इस ऑप्शन को Enable करने के साथ ही आपको Account के सेक्शन में जाना है और वहां पर My Bank Account मैं अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है, जिससे कि आपका जो भी कमीशन बने वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाए |ऊपर दी गई सारी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप सफलतापूर्वक Meesho पर अपना अकाउंट बना पाएंगे, उसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं |

किस तरह से Meesho Se Paise kamaye?

Meesho से पैसे कमाने के लिए जैसे कि हमने ऊपर जाने दिया है कि हमें प्रोडक्ट को शेयर करना होगा और इस प्रोडक्ट को हमें Sell करवाना होगा, लेकिन इससे पहले हमें यह जान लेना होगा की हैं हम उस प्रोडक्ट की लिंक को कैसे शेयर करें, ताकि हमें कमीशन मिल सके तो इस प्रोसेस को भी हम जान लेते हैं |

Meesho के प्रोडक्ट को Share कैसे करे?

  1. सर्वप्रथम आपको जिस भी प्रकार के प्रोडक्ट को आप लोगों तक शेयर करना चाहते हैं. उस प्रोडक्ट को आपको चुनना होगा, प्रोडक्ट चुनने के लिए आपको इस पर विभिन्न प्रकार की कैटेगरी मिल जाएंगी, उनमें से आप अपने अनुसार किसी भी प्रोडक्ट को सिलेक्ट कर सकते हैं |
  2. Product पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोडक्ट की फीचर डिटेल मिल जाएंगी, जिसमें आपको Margin ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  3. अब आपको इस प्रोडक्ट की Price जो आपको दिख जाएगी, उस पर कितने रुपये का कमीशन कमाना है उसको डालना है, जैसे कि मान लेते हैं कि कोई प्रोडक्ट है जिसकी Price- ₹500 है और आपको उस पर ₹100 कमीशन कमाने हैं, तो आप Margin में 100 रुपए डालेंगे, अब यह प्रोडक्ट ₹600 का हो जाएगा |
  4. अब आप इस प्रोडक्ट को जिस भी जगह पर शेयर करेंगे उसकी प्राइस लोगों को ₹600 ही दिखाई देगी, अगर कोई से खरीदना चाहता है तो वह अपना डिलीवरी एड्रेस डालकर खरीद सकता है, आपके अकाउंट में अब सीधे ₹100 कमीशन के रूप में आ जाएंगे |

इसी प्रकार आप किसी भी दोस्त या रिश्तेदारों तक सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप के द्वारा शेयर कर सकते हैं, और इसी प्रकार आप मार्जन रखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

Meesho से ज्यादा कमाई करने के बारे में जानकारी

जब आप मीशो पर अपना अकाउंट बना लेते हैं, तो आपके सामने मिशो से पैसे कमाने के कुछ और रास्तें भी खुल जाते हैं, जिनके द्वारा आप हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, तो आइए हम जानते हैं कि वह कौन-कौनसे तरीके हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं-

1. Meesho Business Academy

आज के समय Meesho भारत का नंबर-1 Reselling Platform बन चुका है, मीशो का Business Academy लोगों को बिजनेस करने में सहायता प्रदान करता है, इसके द्वारा कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकता है|

Meesho Business Academy के द्वारा घर बैठे वीडियो के माध्यम से पांच से ज्यादा भाषाओं में मीशो बिजनेस शुरू करने के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जिसके द्वारा आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं|

2. For U

इसमें आपको दूसरा ऑप्शन Meesho For U का दिया जाता है, जिसमें आप Festival Offer के बारे में, Up Comming Deals के बारे में, Meesho के Up comming Product के बारे में, Discount Offers के बारे में आदि के बारे में जानकारी मिल जाती है, जिसके बारे में आप लोगों को बता कर आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं|

3. Collections

Meesho पर आपको अलग-अलग प्रकार के Collections देखने को मिल जाते हैं, जैसे- Electronic, Home, Kids, Beauty, Accessories, Cloth आदि ये सब Collection आपको Low price में मिल जायेंगे, जिनकी प्राइस रेट बहुत ही कम होती है, उन पर आप अच्छा खासा मार्जिन रखकर लोगों को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं|

यह भी पढ़े-

Conclusion: Meesho se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों हमने इस पोस्ट में ही Meesho App क्या है, Meesho App पर रजिस्टर कैसे करते हैं और “Meesho se Paise Kaise Kamaye” के बारे में जाना है, आशा करता हूं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी |

अगर आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर करें, मैं आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा और साथ ही अगर यह जानकारी आपको हेल्प लगी हो तो लोगों के साथ भी इसे शेयर जरूर करें |

ऐसी ही हेल्पफूल की जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आये, और मुझे आप किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए Instagram पर @adarshhanumatofficial पर फॉलो कर सकते हैं, आपके प्रश्न का जबाब जरुर मिलेगा |

धन्यवाद!

3 thoughts on “Meesho से पैसे कैसे कमाए? सिर्फ लिंक शेयर करके पैसे कमाए”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *