पैसे कहां इन्वेस्ट करे? पैसे इन्वेस्ट करने की सबसे अच्छी जगह

दोस्तों पैसा सब कुछ तो नहीं है फिर भी बहुत कुछ है पैसा 99% बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है, पैसा आपके आने वाले कल को सवार सकता है, अगर आपके पास पैसा है तो आप सब कुछ कर सकते हो आप अपनी मनपसंद की चीज ले सकते हो जो तुम चाहते हो |

पैसा आपके अपने सपने और अपनों के सपने पूरे कर देता है, पैसा एक ऐसा हथियार है अगर यह आपके पास है तो आप जिंदगी की कोई भी जंग जीत सकते हो |

पैसे को अगर आपने इन्वेस्ट करना सीख लिया तो आपका आने वाला कल बहुत खूबसूरत हो सकता है, अगर आप पैसे को इन्वेस्ट करना नहीं जानते, तो आपको जिंदगी में अफसोस के अलावा कुछ नहीं मिलेगा, इस पोस्ट का यही मकसद है कि आपके पास आने वाला कल खूबसूरत हो ना कि अफसोस हो

पैसा कहता है कि अगर आपने आज मुझे बचा लिया, तो कल मैं तुम्हें बचा लूंगा

Paise kaha invest kare


Paise Kaha Invest Kare? पैसा कहा इन्वेस्ट करे?

दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेगे की पैसे कहां इन्वेस्ट करे, ताकि जरूरत के समय हमारे काम आए और हमारी हर जरूरत को पूरा कर सकें, इस बारे में हम जानेंगे तो पोस्ट में लास्ट जरूर बना रहे हैं |

पैसे इन्वेस्ट करने की सबसे अच्छी जगह- Best Place To Invest Money

paise kaha invest kare in Hindi

1. शेयर मार्किट (Share Market) में पैसा इन्वेस्ट करे

Paise Invest करने के लिए Share Market सर्वाधिक प्रचलित है, शेयर बाजार में निवेश करना काफी फायदेमंद तो है पर इसके लिए आपको Share Market के बारे में जानकारी होना जरूरी है, Share Market में Invest करना जितना ज्यादा फायदेमंद है उतना ही ज्यादा रिस्की भी है|

अगर आप Share Market में बिना जानकारी के पैसे निवेश करेंगे तो आप के ज्यादा चांस होंगे कि अपने लगाए हुए पैसे को गवा भी सकते हैं| Share Market में पैसे निवेश करने का फायदा तभी होगा, जब आप लंबे समय तक के लिए पैसे निवेश कर रहे हैं|

इसमें निवेश करने के बाद आपके पास कम से कम 4 से 5 साल का इंतजार करना जरूरी है, तभी आप निवेश किए हुए पैसे से कई गुना लाभ पा सकते हैं | अगर इसमें Security की बात तो इसमें सिक्योरिटी आपके हाथ में ही होती है, इसलिए आप इसमें जब भी इन्वेस्ट करें तो उस Stock के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिस स्टॉक को आप खरीदना चाहते हो |

2. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में पैसा इन्वेस्ट करे

पैसे को निवेश करने का दूसरा ऑप्शन है Mutual Fund, अगर आप Mutual Fund में इन्वेस्ट करते हो तो आपके पैसे का रिस्क बहुत कम हो जाता है, और रिटर्न भी बहुत अच्छा मिलता है |

जिन लोगों को Share Market के बारे में जानकारी नहीं है या फिर शेयर मार्केट के Risk से बचना चाहते हैं, उन लोगों के लिए Mutual Fund में इन्वेस्ट करने का बेहतरीन ऑप्शन है| इसमें आपके Mutual Fund की ज्यादा नॉलेज होने की जरूरत नहीं है|

लेकिन आपको इतना ध्यान जरूर होना चाहिए कि ऐसे फंड में इन्वेस्ट करें जिसमें Risk Factor कम हो और Investing के परपस से मिलता हो, इसमें Risk Factor का मतलब यही है कि आपको कितना Return मिलेगा, यह फिक्स नहीं हो सकता क्योंकि यह पूरी तरह Market मूवमेंट पर डिपेंड करता है |

3.फिक्स्ड डिपॉजिट (FiX Deposit) में पैसा इन्वेस्ट करे

FiX Deposit यानि की FD यह बैंक,वित्तीय संस्थाएं और डाकघर आदि के द्वारा ऑफर किए जाने वाला इन्वेस्टमेंट ऑप्शन होता है, जिसमें आप अपना Fix Amount, Fix Time के लिए जमा करते हैं|

इसमें आपको पहले से ही निश्चित की गई ब्याज दर के आधार पर ही ब्याज मिलता है, इसमें आपका पैसा Secure भी रहता है यानि की इसमें आपको Risk ना के बराबर है, लेकिन फायदा भी लिमिटेड ही होता है |

इसमें आप अपने पैसे को 6 से 12 महीने के लिए इन्वेस्ट कर सकते हो, इसमें आप अपनी प्लानिंग के अनुसार तय करें कि मुझे कितने समय के लिए अपने पैसों की FD करानी है | इसमें आप वही पैसा इन्वेस्ट करें जो Risk Free हो यानी कि आपको अगले 6 महीने में उसकी जरूरत नहीं पड़ने वाली है या आपके पास Extra Saving है |

अगर आप 6 महीने के लिए पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं और आपको 6 महीने से पहले पैसे की जरूरत पड़ गई तो आप जब इन पैसों को समय से पहले निकलवा आएंगे तो आपको चार्ज देना पड़ेगा, यानी कि आप ने जितना पैसा इसमें निवेश किया है उससे कम पैसे ही आपको मिलेंगे, इसलिए आपको उन्ही पैसों को इन्वेस्ट करना है जो अगले 6 महीने के खर्चे को पूरा करने के बाद भी बचे है|

4. पीपीएफ (Public Provident Fund) में पैसा इन्वेस्ट करे

अपने पैसे को PPF में एक लंबे समय तक निवेश करने के लिए अच्छा ऑप्शन है | PPF खाता अपने किसी भी सरकारी Bank में जाकर खुलवा सकते हैं जिसमें आप अपने पैसे को 15 साल के लिए लॉक कर सकते हो |

इसमें आपको अपने पैसो पर गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है जिस पर आपको कोई भी टैक्स देने की जरूरत नहीं होती है| 15 साल का समय काफी लंबा होता है, जिसमें आप के 5 साल पूरे होने के बाद आप थोड़ा अमाउंट निकाल सकते हैं |

अगर आप अपने पैसे को लंबे समय तक इन्वेस्ट करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए सही है| इसमें आपको सालाना 7-9% Interest तक मिल सकता है|

5. सोना (Gold) में पैसा इन्वेस्ट करे

अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप ETF के माध्यम से निवेश करने का सावन मूवीअच्छा ऑप्शन है, भारत देश में सोने पर इन्वेस्ट करने का सबसे भरोसेमंद तरीका माना जाता है | ज्यादातर लोग बड़ी संख्या में सोना के जैसे- गहने,सिक्के,बिस्किट, ईंट आदि खरीद रहे हैं, जो कि इन्वेस्ट के मामले में बहुत अच्छा सोर्स है|

सोना रिटर्न देने के मामले में बाकी सारे तरीकों से बहुत अच्छा है, लेकिन यह थोड़ा Risky भी है रिस्की इसीलिए है क्योंकि इसकी सिक्योरिटी आपको खुद ही करनी पड़ती है, अगर हम सिक्योरिटी के लिए बैंक में जमा कराये तो हमको कुछ चार्ज देने होंगे |

6. आरडी (Recurring Deposit) में पैसा इन्वेस्ट करे

RD भी पैसे इन्वेस्टमेंट का बहुत अच्छा तरीका है, इसमें आप Fix Time के लिए Fix Amount जमा कराने होते हैं, जिस पर आप को सीमित ब्याज मिलता है, इसमें आपका पैसा सुरक्षित सुरक्षित भी रहता है और गारंटी के साथ रिटर्न भी मिलता है| RD को बैंक और पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपको ऑफर किये जाते है|

7. रियल ई-स्टेट (Real Estate) में पैसा इन्वेस्ट करे

Real E-State में इन्वेस्ट करना भी काफी फायदेमंद का सौदा है, इसमें आपको रिस्क कम होता है और रिटर्न ज्यादा मिलता है| ध्यान रहे इसमें इन्वेस्ट करने से पहले भूमि के बारे में पूरी जानकारी ले कि उसमें किसी भी प्रकार का कोई विवाद तो नहीं है, उसके आने जाने का रास्ता सही है या नही, विवाद से संबंधित पूरी जानकारी पाने के बाद ही इसमें Invest करने का फैसला ले |

यह भी पढ़े-

  1. Share Market में Invest इन बातो को ध्यान में रखकर ही करे?

Conclusion- Paise Kaha Invest kare

दोस्तों इस पोस्ट हमने जाना कि अपने पैसे कहां इन्वेस्ट करे (Paise Kaha Invest kare), हमने इस पोस्ट में उन टॉप 7 तरीको के बारे में जाना है जिन पर हमारे देश में सबसे ज्यादा निवेश किया जाता है|

आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, और आपको इससे संबंधित किसी प्रकार कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा |

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके और ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आए |
धन्यवाद!

2 thoughts on “पैसे कहां इन्वेस्ट करे? पैसे इन्वेस्ट करने की सबसे अच्छी जगह”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *