हेल्लो दोस्तों, आज हम जानेगे की 2024 में अमीर कैसे बने, जानने के लिए अंत तक तक जरुर बने रहे-
इस दुनिया में सभी लोग अमीर बनने की चाह रखते हैं, सब लोग चाहते हैं कि हम भी एक दिन अमीर बने लोगों की तरह हमारे पास भी अच्छे घर, अच्छी कार, अच्छा मकान, खुशहाल फैमिली हो |
ज्यादातर मनुष्य के पूरे जीवन में यही चाह होती है, लोग यही चाह के लिए अपनी मंजिल पर चलते रहते हैं,पर इनमें से कुछ लोग ही सफल और अमीर हो पाते हैं |
अगर आपको वास्तव में ही अमीर आदमी बनना है तो आपको नौकरी या सरकारी नौकरी छोड़नी ही पड़ेगी, जी हाँ दोस्तों अगर आपको अमीर आदमी बनना ही है तो सरकारी नौकरी का ख्याल आपके दिमाग से बिल्कुल निकाल दीजिए |
अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं, फॉर्मल एजुकेशन ले रहे हैं, या फिर कोई डिग्री लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं आपको इन सब को छोड़ना ही होगा, क्योंकि अगर आप इन Skill से, इस Education से और डिग्रीयो से आप कुछ बन भी गए तो आप 50,000- 100000 रुपए से ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाएंगे |
क्योंकि दोस्तों जितना समय आप डिग्री लेने में या नौकरी की तैयारी करने में लगाएंगे, अगर यही समय आप बिजनेस करने में लगाएंगे तो नौकरी वाला जब तक नौकरी लगेगा तब तक आप शायद लाखों या करोड़ों रुपये सालाना कमा रहे होंगे |
इस दुनिया में Exprience और Practical Education की ही वैल्यू है, अगर आपको एजुकेशन लेनी ही है तो आप को यह सीखना ही पड़ेगा कि बिजनेस कैसे करते हैं, आपसी सीखिए की जैफ बेजॉस बिजनेस कैसे करता है, एलोन मस्क कैसे बिजनेस करता है, मुकेश अंबानी कैसे Business करता है, इनके बारे में सीखिए इनके Skill को जानने की कोशिश करें कि ये लोग क्या कर रहे हैं |
जितने भी Amir लोग हैं उनके पास डिग्री या नहीं है, क्योंकि ये जल्दी ही जान गए की Amir बनने क्र लिए नौकरी नहीं Business ही करना होगा, हम जितना जल्दी शुरुआत करेंगे उतनी ही जल्दी Amir बनेंगे |
दोस्तों अमीर इंसान बिजनेस से ही बना जा सकता है नौकरी से नहीं, नौकरी गरीबी से एक कदम आगे का कदम है, जिसमें आप भूखे मर नहीं सकते और आगे बढ़ नहीं सकते |
आज वों समय नहीं है कि आप 25 साल तक अपनी एजुकेशन कंप्लीट करें, उसके बाद 35-50 साल तक नौकरी करें फिर उसके बाद में बिजनेस करें, नहीं दोस्तों तब तक आपका Mindset इतना काम ही नहीं करेगा, आपके पास इतनी उर्जा ही नहीं होंगी, आप डरे हुए होंगे, आप कंपटीशन को देखकर घबरा जाएंगे, आपकी सोचने की शक्ति खत्म हो जाएगी |
इसलिए दोस्तों आप जितना हो सके उतना जल्दी आप अपने Business में लग जाइए, क्योंकि मनुष्य की 15 से 25 साल तक की सोचने की शक्ति बहुत स्ट्रांग होती है| अभी भी Time है, आपके पास जितना हो सके उतना जल्दी Time की कीमत को पहचान जाओ अगर अमीर इंसान बनना ही है तो
अगर आप अभी से शुरुआत करेंगे तो आपको Successful होने में हो सकता है 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल भी लग सकते हैं |
Amir बनने के लिए आपके पास कुछ गुणों का होना अति आवश्यक है जिनके बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे, अगर लोगों के पास यह गुण है तो वह एक न एक दिन अमीर आदमी जरूर बनता है |
तो आइए जानते हैं कि वों गुण कौन-कौन से हैं जो कि एक Amir इंसान बनने के लिए जरूरी है जानने के लिए इस पोस्ट में लास्ट तक जरूर बने रहें ताकि आपसे कोई भी जानकारी छुठे नही |
Table of Contents
अमीर कैसे बने 2024 में ? Amir Kaise Bane in Hindi?
अमीर बनने के लिए मनुष्य के पास कुछ गुणों का होना आवश्यक है जो नीचे दिए गये है, अगर ये गुण मनुष्य के अन्दर है तो वह जरुर सफल आदमी बन सकता है |
अमीर बनने के लिए जरुरी गुण –
1. आपको अमीर क्यों बनना है कारण लिखें-
सर्वप्रथम आपको अमीर बनने का कारण लिखना है कि आप क्यों अमीर बनना है, अमीर बनकर आप क्या चाहते हैं, आपको जिंदगी में क्या-क्या चाहिए और किस लिए चाहिए, जब आपका Why-मतलब कारण,क्यों चाहिये |
जब यह क्लियर होगा यह मुझे इसलिए चाहिए, तभी आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हो क्योंकि यह कारण ही आपके अंदर वह जुनून पैदा करेगा जो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए मजबूर कर देगा, इसलिए हमको सबसे पहले अपने कारण (Why) को लिखना है|
2. अपना लक्ष्य निर्धारित करें
अब आप अपने लक्ष्य को लिखे कि आप बनना क्या चाहते हैं, उसे संबंधित आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें, क्योंकि लक्ष्य नही होगा तो आप भटक जाएंगे और शायद ही आप अपने मुकाम पर पहुंच पाएंगे |
लक्ष्य लिखने से हमेशा आपके दिमाग में यह बात रहती है कि आपको क्या बनना है, लक्ष्य आपकी सफलता की नींव है |
लक्ष्य बनाने के बाद आप कार्य की शुरआत करे, आप चाहे छोटे काम से ही शुरुआत करे पर जरुर करे, कोई भी काम छोटा बड़ा नही होता सिर्फ छोटा बड़ा होता है तो वों है आपका “Mindset”
3. खुद की स्किल बढ़ाएं
आपने जो Goal निर्धारित किया है उसके आधार पर आपको जिन-जिन Skills की आवश्यकता पड़ती है उनको अपने अंदर बढ़ानी होगी | आपको वह स्किल सीखनी ही पडेगी, उसके लिए आपको चाहे किसी गुरु के पास जाना पड़े, या कोई कोर्स खरीदना पड़े, या फिर ऑनलाइन क्लास लेनी पड़े, इन सभी के लिए आपको निवेश करना है |
जितना आप खुद को तैयार करोगे उतना ही आप आगे बढ़ते चले जाओगे, आप उतना ही निखरोगे | Skill आपको बड़े-बड़े लोगों से परिचित करवाएगी आपको आपकी मंजिल के अंतिम मुकाम तक ले कर जाएगी |
अगर हम साधारण भाषा में बात करे तो जैसे नौकरी करने के लिए डिग्रियों की जरूरत होती है वैसे ही बिजनेस करने के लिए आपके पास स्किल की जरूरत होती है |
4. रिस्क लेना सीखे
अगर आपको लाइफ में कुछ बड़ा करना है तो आपको रिस्क लेना ही होगा, बिजनेस का दूसरा नाम ही रिस्क है | रिस्क नहीं लिए बगैर कोई इंसान अमीर नहीं बन सकता, बिजनेस में किसी भी काम की शुरुआत करें तो हमको घबराना नहीं है, हमें उस पर ताबड़तोड़ Action लेना है और उसे तब तक नही छोड़ना तब तक की वह पूरा ना हो जाये |
5. सैलरी पर कभी काम ना करें
आपको सैलरी पर कभी भी काम नहीं करना है, क्योंकि आप अगर सैलरी पर काम करेंगे तो आप अपने Goals को भूल जाएंगे, कभी ऐसे इंसान के साथ काम ना करें,या ऐसी कोई कंपनी के साथ काम ना करें, ऐसे गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन में काम ना करें जहां आपको फिक्स सैलरी मिलती हो |
आपको हमेशा अपने वेरिएबल पर काम करना है, मतलब कि आप जितना काम करें उतना ही पैसा मिले, अगर आप ज्यादा काम करें तो ज्यादा पैसा मिले |
आपको कभी भी Fix या सिक्योरिटी के चक्कर में नहीं पड़ना है क्योंकि यह हर वक्त आपकी उड़ान को रोकेगे |
अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कभी भी अपने अंदर कोई भी Skill Improve नहीं कर पाएंगे, आप हमेशा उसी काम में लगे रहेंगे आप जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाओगे |
आपको अपनी जिन्दगी का मालिक खुद बनना है आपको अपने आप पर निर्भर होना है, आपको जो भी काम करना है अपने लिए करना है मतलब कि आप जितना करे उतना मिले ना करे तो ना मिले |
जब आप अपने लिए काम करने लग जाएंगे तो पैसे भी आपके पास उसी हिसाब से आएंगे, तब आपको लगेगा और महसूस करेंगे कि आपको अपने अन्दर कोनसी Skill को बढ़ानी है,जिससे की मेरी Income बढ़ सके | आपके माइंड में नए-नए Ideas आने लगेंगे, आप उसी तरह अपने आप को Improve करते जाएंगे और पैसे कमाते जाएंगे |
6. सपनों को पूरा करने के लिए लड़ें
कभी-कभी आपको अपने लिए या अपने माता-पिता के लिए सपनों को Protect करना होगा, सपने आपने देखे हैं उनका पूरा करने की जिम्मेदारी भी आपकी ही होगी, हो सकता है कि जिस तरह आप अपने सपनों को फील करेउस तरह आपके परिवार में कोई फील ना कर पाए |
जब आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकलेंगे तो हो सकता है आपको अपने ही परिवार वाले या कोई भी रिश्तेदार ये काम करने के लिए मना करें, ऐसी परिस्थिति में आपको अपना रास्ता नही बदलना है, आपको अपने सपनो पर ही ध्यान देना है |
हो सकता है आपके परिवार वाले या रिश्तेदार आपसे नाराज रहे या फिर आप जो करना चाह रहे हैं उससे वह संतुष्ट ना हो, या हो सकता है आपके पास पैसे ना हो, या फिर हो सकता है आपके पास किसी भी प्रकार की कोई रुकावट आए, उस समय आप अपने लक्ष्य ना हठे |
आपको अपने काम में इतनी शिद्दत डाल देनी है कि जब आप सफल हो तो आप को और अपने माता पिता आप पर गर्व महसूस हो |
अकसर मिडिल क्लास फैमिली मैं यह देखने को मिलता है, जब भी कोई इंसान नौकरी से हटकर बिजनेस करने की बात करता है तो सबसे पहले उसे अपने माता-पिता या परिवार वालो से “ना” सुनने को ही मिलता है, क्योंकि दोस्तों मिडिल क्लास फैमिली वाले लोग नौकरी में ही अपना सबकुछ मान लेते हैं उनको लगता है कि नौकरी में ही अच्छी जिंदगी गुजारी जा सकती है|
मिडिल क्लास फैमिली वाले लोगों की सोच हमेशा नौकर की ही होती है कोई भी लोग राजा बनने की नई सोचता, इस फैमिली का हर आदमी सोचता है कि मुझे तो बस सुबह शाम की दाल-रोटी मिल जाए मैं उसी में ही खुश हूं |
7. हमेशा अपने आप को एक्टिव रखें
आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसमें आपको हमेशा अपने आप को एक्टिव रखना है| आपके अंदर किसी कार्य को आगे टालने की आदत नहीं होनी चाहिए कि- कोई बात नहीं यह काम अब नहीं हुआ तो इस काम को मै कल कर लूँगा,
दोस्तों आप के अंदर आलस को बिल्कुल नहीं आने देना है हमेशा अपने आप को एक्टिव रखना है, आपने देखा हुआ कि जितने भी अमीर लोग हैं वह अपने काम को कभी भी Delay नहीं करते, अमीर इंसान अपने काम पर तुरंत Action लेता है |
8. सफल लोगों को फॉलो करें
दोस्तों आपको हर पल हर क्षण है पता लगाते रहना है कि अमीर लोग कैसे पैसे कमा रहे हैं, वों क्या कर रहे हैं और कहां इन्वेस्ट कर रहे हैं | ज्यादातर अमीर लोग फ्यूचर की टेक्नोलॉजी में पैसा लगाते हैं, वों ऐसे कार्य करते हैं जो अभी Trending में चल रहे हैं |
आपको इन कार्यों को सीखना पड़ेगा, आप Rich People को समझने की कोशिश करें, अगर आप समझ गए कि Amir लोग Paise Kaise Kamate हैं तो आप भी पैसा कमाने लग जाएंगे, उसके लिए आपको वों सब तरीके अपने अंदर लाने होंगे जो एक सफल अमीर इंसान बने के लिए जरुरी है|
9. टाइम मैनेज करना सीखें
अपने कीमती समय को अनावश्यक कार्यों में बर्बाद ना करें, जितना हो सके अपने कीमती समय को अपने कार्यों में लगाएं, जो व्यक्ति टाइम मैनेज करना सिख गया उस व्यक्ति की प्रोडक्टिविटी बाकी लोगों से अलग होगी |
समय का सही उपयोग करने के लिए आपको अनावश्यक कार्य जैसे- दिन भर सोशल मीडिया पर लगे रहना, फिल्म देखना, नेगेटिव लोगों के साथ रहना,ऐसे कार्य जो आपका अनावश्यक समय बर्बाद करें, जिनसे आपकी 1% ग्रोथ नहीं हो, ऐसे कार्यों को नहीं करना चाहिए |
Time Management करने के लिए आपको अपनी दिनचर्या सही करनी होगी, उसके लिए आपको To-Do List बनानी होगी कि कब आपको क्या कोनसा काम करना है, जब आप अपनी दिनचर्या अपने टाइम के अनुसार बना लेंगे तो आप पाएंगे की आप अपने आप को अलग महसूस करने लगे हो, खुद में Confidence आने लगेगा |
10. धैर्य बनाए रखें
आप जिस भी रास्ते पर चल रहे हैं उसमें आप धैर्य बनाए रखे, हो सकता है आपको सफलता कुछ परिश्रम के बाद ही मिल जाए या हो सकता है आपको सफलता कुछ समय के बाद मिले,
दोस्तों जब आपने सोच लिया है कि मुझे अमीर/करोड़पति इंसान बनना है और आप इस रास्ते पर निकल पड़े हो, तो आपको इस रास्ते में आने वाले रुकावट उसे घबराना नहीं है, आप रास्ते में कभी गिरेंगे कभी उठेंगे आप धैर्य और विश्वास के साथ चलते रहे एक ना एक दिन आपको आपकी सफलता जरूर मिलेगी |
यह भी पढ़े-
Conclusion- Amir kaise Bane 2024 Me
दोस्तों इस पोस्ट पर हमने जाना कि अमीर कैसे बने (Amir Kaise Bane ) और अमीर बनने के लिए जिन जरूरी गुण की आवश्यकता होती है उनके बारे में होने जाना, इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसी ही हेल्पफूल जानकारी के लिए अपनी वेबसाइट Rajasthani Bhaiya पर जरूर आये |
धन्यवाद
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी
Bhai aap bilkul sahi kaam kr rhe h
Aapki site pr traffic kitna aata h par day