हेल्लो दोस्तों, आज हम Instagram se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानेगे, तो बने रहिये अंत तक –
आज के समय पर लोग अपना ज्यादातर समय Social Media पर ही बिताते हैं, लेकिन उनमें से 95 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने मनोरंजन करने के लिए कर रहे हैं, और यह बाकी के 5% लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके घर बैठे हजारो-लाखों रुपए कमा रहे हैं|
जी हां दोस्तों, सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आप घर बैठे काम करके लाखों रुपए कमा सकते हैं, अगर आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करना जानते हैं|
बस आपको करना यह है कि जो समय आप सोशल मीडिया पर अपना मनोरंजन करने के लिए बिताते हैं, वही समय को अगर आप अपने प्रोडक्टिव बनाने के लिए काम में लगाएं तो आप भी सोशल मीडिया के द्वारा पैसे कमा सकते हैं|
आज हम इस पोस्ट में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बारे में तो चर्चा नहीं करेंगे, लेकिन आज हम एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म के बारे में चर्चा करेंगे जिसका नाम है- Instagram, कि कैसे आप Instagram से घर बैठे पैसे कमाये |
तो आइए अब हम Instagram Se Paise Kaise kamaye के तरीकों के बारे में जानेंगे, जिनको फॉलो करके आप घर बैठे हजारों-लाखों रुपए कमा सकते हैं|
Table of Contents
Instagram से पैसे कमाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें:-
Instagram के द्वारा पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने से पहले हमें यह जान लेना बहुत जरूरी है कि हमें इस कार्य को शुरू करने से पहले कौन-कौन सी बातों/ कार्य को ध्यान में रखना होगा, अगर आपके यह कार्य पूरे नहीं होंगे तो आप Instagram के द्वारा पैसे नहीं कमा सकते हैं, तो आइए अब हम जान लेते हैं-
- Instagram के द्वारा पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपका Instagram पर फ्रेश अकाउंट होना जरूरी है,
- आप विभिन्न प्रकार की केटेगरी पर काम ना करे, आप एक प्रकार की केटेगरी पर काम करे, (केटेगरी जैसे की आपका Instagram Page motivation चीजो से रिलेटेड जानकारी प्रदान करता है, तो आपको motivation से रिलेटेड ही कंटेंट प्रोवाइड करना है किसी और टाइप की केटेगरी पर ना जाये )
- आप जिस भी कैटेगरी (इन कैटेगरी के बारे में हम आगे जानेंगे) से रिलेटेड कार्य करना चाहते हैं, उससे रिलेटेड पेज/अकाउंट बनाना होगा |
- फिर उस अकाउंट पर आपको डेली पोस्ट करनी होगी, जिससे कि आपके फॉलोअर्स और Engagement बढ़ जाए, जब आपके अच्छे-खासे फॉलोअर्स हो जाएगे, उसके बाद आप पैसा कमाना भी शुरू कर देंगे |
- instagram से अच्छे पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 10 हजार Followers होने जरूरी है|
Instagram से पैसे कमाने के तरीके
1. Affiliate Marketing
आप Instagram के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं, (अगर आप Affiliate Marketing के बारे में नहीं जानते तो आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक करके Affiliate Marketingके बारे में जान सकते हैं)
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा, उसके बाद आप उस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट/सर्विस को लोगों को बेच सकते है |
उदाहरण के लिए हम अमेजन कंपनी को चुनते हैं, अगर आप अमेजन कंपनी के प्रोडक्ट को Instagram के द्वारा सेल करना चाहते हैं, तो आपको प्रोडक्ट की केटेगरी से रिलेटेड ही अपना अकाउंट बनाना होगा, जिस प्रोडक्ट को आप लोगों को बेचना चाहते हैं |
ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गये विडियो को देख सकते है-
जैसे कि मान लीजिए कि आप लोगों को कपड़े बेचना चाहते हैं, तो आप अलग-अलग प्रकार के कपड़ों की फोटो को अपने Instagram पर पोस्ट करना शुरू कर दीजिए और आप उसकी एफिलिएट लिंक को अपने इंस्टा अकाउंट के BIO में लगा दीजिए,
उसके बाद जो लोग भी आपके प्रोडक्ट को आपके लिंक पर क्लिक करके खरीदेगा, तो अमेजन बदले में आपको कुछ कमीशन देगा |
इसी प्रकार आप विभिन्न प्रकार की कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं, और उनको उसी प्रकार Promote करके वहां से अच्छा कमीशन कमा सकते हैं|
2. Account Promotion के द्वारा
आप Instagram के द्वारा दुसरो के अकाउंट का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है,यानि की आप खुद के अकाउंट पर किसी दूसरे के अकाउंट प्रोफाइल की Story या Post डालकर आप उनके अकाउंट पर अपने Followers को भेज सकते है |
क्योंकि आपके Followers आप पर ट्रस्ट करते हैं, आप उनको कुछ भी करने के लिए कहे तो ज्यादातर लोग करने के लिए तैयार होते हैं, अकाउंट प्रमोशन के बदले में आप उनसे प्रतिदिन के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं|
पर यह है जब भी होगा जब आपके अकाउंट पर अच्छे-खासे Followers होंगे, आपके अकाउंट पर कम से कम 10 हजार Followers होने जरूरी है, तभी आप इस कार्य को कर पाएंगे, आपको Followers बढ़ाने के साथ-साथ अपनी तरफ ऑडियंस का ट्रस्ट भी बढ़ाना होगा |
आप की तरफ Audience का ट्रस्ट होना बहुत जरूरी है, अगर ट्रस्ट नहीं होगा तो आपके Followers भी कोई काम के नहीं होगी, अपनी ऑडियंस का ट्रस्ट बढ़ाने के लिए आपको हर रोज फोटो या विडियो पोस्ट करनी होगी, जो लोगों को पसंद आए, तभी आप आगे जाकर उनके द्वारा पैसे कमा सकते हैं|
3. Sponsored Posts Publish करके
अगर आपके Instagram पर अच्छे-खासे Followers है तो आपके पास Brand भी आपके प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन कराने के लिए आपके पास आयेंगे, बस आपको करना यह होगा कि आपको उनके प्रोफाइल/प्रोडक्ट/सर्विस का पोस्ट पब्लिश करना होगा, बदले में आप उनसे प्रतिदिन के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है |
4. दुसरे के Instagram Account को Manage करके
अगर आपके पास Instagram को चलाने की नॉलेज है तो आप इस नॉलेज के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं | नॉलेज यानी कि Content, Post, Video को पब्लिश करने का तरीका आना चाहिए |
अगर आप यह सब जानते है तो आपको बड़े-बड़े Brands से Contect करना होगा, और कहना होगा की में आपके instagram अकाउंट को मैनेज कर सकता हु, ऐसे बहुत सारे लोग है जिनको Instagram को Handle करने के लिए समय नही है, आप ऐसे लोगो से Contact करके पैसे कमा सकते हो |
5.Instagram Accounts sell करके
अगर आपके पास Instagram अकाउंट पर अच्छे-खासे Followers है, तो आप अपने इस Instagram अकाउंट को बेचकर पैसा कमा सकते हो, ऐसे बहुत सारे Users हैं जो ज्यादा followers वाले Instagram accounts को खरीदना चाहते हैं |
आपको यह जरुर ध्यान रखना होगा कि आपके Instagram account पर अच्छे-खासे follower होने के साथ-साथ लोगों का Engagement भी अच्छा होना चाहिए, तभी जाकर आप अपने अकाउंट को sell कर पाएंगे |
क्योंकि लोग खरीदने से पहले यही देखते है अकाउंट के Followers होने के साथ-साथ Engagement सही है या नही, अगर आपके अकाउंट का engagement सही नही होगा तो आपके instagram अकाउंट को कोई भी नही खरीदेगा, क्योंकि Engagement की वजह से लोग अपने ब्रांड तथा प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं |
6. Freelance Clients ढूंढ कर
अगर आपके पास किसी प्रकार का कोई सर्विस है जिसको लोगो तक पहुचना चाहते है, सर्विस जैसे कि मान लेते हैं,कि आप कंटेंट राइटिंग जानते हैं और कंटेंट राइटिंग की सर्विस लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आपको अपना Instagram अकाउंट भी अपनी सर्विस के हिसाब से ही ऑप्टिमाइज करना होगा |
उसके बाद आपको उन लोगों को फॉलो करना होगा जिनको कंटेंट राइटिंग की जरूरत है, उसके बाद जो लोग भी आपकी प्रोफाइल पर आएंगे तो आपसे जरूर कांटेक्ट करेंगे, आप उनको अपनी सर्विस के बारे में बताकर Client बना सकते है, उसके बाद आप उनको अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं|
वैसे तो Instagram से पैसे कमाने के लिए ज्यादातर यही तरीके काम में आते हैं, और जितनी भी तरीके हैं वह सारे इनसे ही मिलते जुलते हैं, अगर आप सच में Instagram के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक ही चीज को सबसे ज्यादा Focus करना होगा, वो है आपके Followers या Audience |
अगर आपने अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स अच्छे तरीके से बना लिए तो आपको ये फॉलोअर्स आगे जाकर लाखों रुपए का मौका दे सकते हैं, इसलिए आप अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाएं और अपने फॉलोअर्स को हर रोज valuable Content प्रदान करते रहे जिससे की आप पर उनका Interest बना रहे |
यह भी पढ़े – Meesho से पैसे कैसे कमाए? सिर्फ लिंक शेयर करके पैसे कमाए?
Conclusion:- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
आज हमने इस पोस्ट में Instagram Se Paise Kaise Kamaye के तरीको के बारे में सिखा, कि कैसे आप Instagram के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, अगर आप सच में Instagram के द्वारा पैसे कमाने के लिए इच्छुक है, तो इस पोस्ट में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप भी Instagram के द्वारा पैसे कमा पाओ |
आशा करता हूं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न है आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर करें मैं आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा |
अगर जानकारी पसंद आई होतो और लोगो को भी Share करे, ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुच सके और वो भी Instagram के द्वारा पैसे कमा सके |
धन्यवाद!