Visualization क्या है, और Powerful Visualization कैसे करते है? Rajasthani Bhaiya

Visualization Kya Hai In Hindi 2022 – आपका Subconscious Mind बहुत Powerful हथियार है जिसके द्वारा आप अपने जीवन में जो चाहो उसको भी पा सकते हैं, शर्त यह है कि आपके Subconscious Mind को Trend करके हकीकत में होते हुए बताना होगा तभी आप अपने जीवन में चमत्कार होते हुए देखोगे,

क्योंकि आपके Subconscious Mind को बोली भाषा कुछ भी समझ में नहीं आती इसको केवल Picture के माध्यम से समझ में आता है जैसी Picture आप अपने Mind में देखते हो या बनाते हो वैसे ही आप बनते चले जाते हो |

दोस्तों मै इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको वह बातें बताने जा रहा हूं जो मैंने अपने गुरुओं से सीखी है, नीचे दी गई लाइन को ध्यान से पढ़ना-

“99% लोगों के पास 1% पैसा है और 1% लोगों के पास 99% पैसा है”

इस दुनिया में ऐसा क्यों है कि 99% लोगों के पास 1% पैसा है और 1% लोगों के पास 99% पैसा है, ऐसी कौन सी चीज है जो 99% लोग नहीं जानते, और यह 1% वाले लोग जानते हैं|

दोस्तों यही बात समझने की है इस दुनिया में मेहनत और हार्डवर्क तो सभी करते हैं लेकिन कुछ लोग ही 1% लोगों की तरह बन पाते हैं, अगर मेहनत से ही सब कुछ हो जाता तो आज के समय पर मजदूर आदमी सबसे अमीर आदमी होता |

यह 1% लोग मेहनत और स्मार्ट वर्क के साथ-साथ अपने लक्ष्य को रोज Visualize भी करते हैं, वह जो भी बनना चाहते हैं या पाना चाहते हैं वो रोज उसे हकीकत में होते हुए अपने Mind में देखते हैं, और वह जैसा सोचते हैं वैसा ही बनते चले जाते हैं|

आपका Subconscious Mind इतना Powerful हथियार है कि अगर आपने इसे Trend कर लिया तो आप अपने जीवन में मनचाहे चीज पा सकते हैं|

Subconscious Mind इतना गहरा समुद्र है कि आज तक इसका पूरा इस्तेमाल कोई भी नहीं कर पाया है जो सक्सेसफुल लोग हैं वो भी इस Mind का 1% ही इस्तेमाल कर पाए हैं अब आप इस Mind की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं|

Visualization क्या है? [Visualization Kya Hai In Hindi 2022]

Visualization एक प्रकार की इमैजिनेशन या कल्पनात्मक प्रक्रिया है, जो कि अपने Mind के द्वारा जागृत होकर Picture या Image के माध्यम से उस चीज की वास्तविक छवि बनाकर अपने Subconscious Mind को हकीकत में होते हुए कार्य की कल्पना करके दिखाया जाता है, जिसे आप अपने जीवन में पाना चाहते हैं, Visualization कहलाता है |

Visualization Kya Hai In Hindi 2022

अगर हम Visualization को साधारण शब्दों में समझें तो यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अपने जीवन में जिस भी मुकाम या लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं, उस लक्ष्य के अंतिम परिणाम को यानी कि उस लक्ष्य के पूरा होने के बाद आप कैसा फील करोगे, उस फिलिंग की अपने Mind में Picture बनाकर कल्पना करना जिससे की आपके Subconscious Mind को यह लगे कि यह हकीकत में हो रहा है |

Visualization कैसे करते है?

Visualization करने के लिए आपको ज्यादातर 4 स्टेप्स पर ही ध्यान देना है-

  1. Visualize – (मन ही मन देखना) visualize यानि की आप जो पाना चाहते है, उस चीज के बारे में अपने Mind Picture बनाना या कल्पना करना है |
  2. Vocalise– (उसी प्रकार से बोलिए) आप जिस चीज की छवि अपने Mind में बना रहे हैं आप उस छवि के हकीकत होते हुए प्रक्रिया को मुंह के द्वारा फीलिंग के साथ बोलना,
  3. Emotionlies – उसे मन में happy की तरह फील करे,
  4. Actualize– (उसे होता हुआ देखे) ऐसा सोचे कि आप जो Picture अपने Mind में बना रहे हैं वह हो चुका है यानी कि हमें अंतिम परिणाम की Picture बनानी है |

Visualization करते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

1. आपको क्या चाहिए (Clear About Your Order)

सबसे पहले आपको यह क्लियर करना हुआ कि आपको क्या चाहिए, जैसे कि मान लेते हैं कि आपको कार चाहिए तो इसमें आपको यह क्लियर करना हुआ कि आपको कौनसी कार चाहिए कौनसे कलर की कार चाहिए, कौन सी तारीख या साल में चाहिए, कार नई चाहिए या पुरानी, ये सारी चीजें आपको क्लियर करके पेपर पर लिखना होगा |

उसके बाद आप उस कार का या तो आप फोटो घर पर लगाएं या फिर अपने फोन के स्क्रीन सेवर पर रखें ताकि आपको वह कार का फोटो बार-बार नजर आता रहे |

2. Feeling Add करे

Visualization करते समय आपको उसमें फीलिंग को भी जोड़ना है, यानी कि आप जो चीज पाना चाहते हैं वह चीज पाने के बाद आप कैसा फील करोगे, उस फीलिंग को आपको महसूस करना है |

लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे लोगों की नजरों में आप कैसे देखोगे, उस समय को आपको महसूस करना है और इस फीलिंग के साथ ही आपके चेहरे पर मुस्कान और बॉडी में एनर्जी भी होना जरूरी है |

ऐसा नहीं कि आप इमैजिनेशन तो कर रहे हैं लेकिन आपका चेहरा पर उदासी छाई हुई है और बॉडी में भी एनर्जी नहीं है ऐसा हमको बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि आपका Subconscious Mind बहुत ही Powerful है इसको केवल फीलिंग और Picture ही समझ में आती है |

अगर ये चीज आपके द्वारा किए गए विजुलाइज में नहीं है तो यह आपके द्वारा किए गए फीलिंग / इमैजिनेशन को मानेगा ही नहीं, आपके Subconscious Mind को सही तरीके से बताने के लिए फीलिंग Smile के साथ साथ आपकी बॉडी एनर्जी भी हाई होनी चाहिए, ऐसा लगे कि आप उस चीज को पाने के लिए वास्तव में उत्सुक हो, तब जाकर आप उस चीज को अपनी लाइफ में अट्रैक्ट कर सकते हो |

3. North Direction

Visualization करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका मुंह नॉर्थ डायरेक्शन में होना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि उत्तर दिशा में बहुत ही पॉजिटिव और हाई एनर्जी होती है, जिसे हम जल्द ही अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं, और मेनिफेस्टेशन के लिए सबसे इंपोर्टेंट एनर्जी है वह है Red, जोकि उत्तर दिशा में ही मिलती है |

4. मुद्रा (Mudra)

वैसे तो ध्यान करने के लिए बहुत प्रकार की Powerful मुद्राएं होती हैं, लेकिन आपको Visualization करने के लिए इनमें से ही एक Powerful मुद्रा का इस्तेमाल करना है जिसका नाम है- मटेरियलाइजेशन मुद्रा
इस मुद्रा में आप आपको आलती-पालती मारकर बैठना है, और अपने हाथों को घुटनों पर रखना है अपने दोनों हाथों की मिडिल उंगली को यानि की बीच की उंगली को अपने अंगूठे से उंगली के बीच में टच करके बैठना है और रीड की हड्डी को सीधी रखनी है |

5. Sit at Same Place and Same Time

वैसे तो आप Visualization को अपने अनुसार कभी भी और कहीं पर भी कर सकते हैं, लेकिन इस चीज को और भी Powerful बनाने के लिए कोशिश करें कि आप जब भी Visualization करें तो आप के बैठने की जगह और समय दोनों फिक्स रहे |

अगर ये दोनों संभव नहीं हो तो इनमें से आप एक को तो जरूर फॉलो करें, क्योंकि अगर हम fix समय और जगह पर करते हैं, तो यह कुछ दिनों तक करने के पश्चात हमें इस समय और जगह पर बहुत ही Powerful Energy मिलती है |

और इसी के साथ ही हमारे दिमाग में एक कंडीशनिंग पावर होती है जोकि अगर हम किसी चीज को एक ही समय पर करें तो यह उस चीज की आदत बनाने में बहुत लाभदायक होता है |

अगर आप Visualization को ठीक समय पर नहीं करते हो तो यह पक्का है कि आपका Mind कुछ दिनों के बाद इसको इग्नोर करने लगेगा | इसलिए सही समय और जगह का होना जरूरी माना जाता है |

6. Write on Paper

आप जो भी चीज पाना चाहते हो उसको सबसे पहले आपको पेपर पर लिखना है वो भी क्लियरईटी के साथ में, क्योंकि जब आप लिखते हो तो आपकी ग्राफ़ोलॉजी काम करती है |

इसी के साथ ही आपके हाथों और आपके Mind की ट्रिलियन कोशिका एक साथ काम करती है जो कि आपके Mind को Programing करने में सहायता करती है, जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने Mind में Picture Create करके विजुलाइज कर सकते हैं|

7. End Result Visualize

अपनी लाइफ में जो भी चीज को पाना चाहते हैं उस चीज के बारे में End Result को Visualize करिए, आप उस चीज को पाने की प्रोसेस को फॉलो करके Visualize नहीं करना है |

जैसे कि मान लेते हैं कि आपको 10 करोड़ों रुपए चाहिए, तो आपको करोड़ों रुपए कमाने प्रोसेस को फॉलो नहीं करना है, कि आज आप 10 हजार कमा रहे हैं 1 साल बाद आप ₹50 हजार कमाने लगोगे, उसके बाद में यह करूंगा, यानी कि आपको किस प्रकार कमाना है उस प्रोसेस पर ध्यान नहीं देना है यह आपका काम नहीं है यह सिर्फ Universe का काम है आपको बस Visualization के माध्यम से Universe को सिग्नल भेज देना है |

यह कैसे होगा Universe जाने, आपका काम है जिस चीज को आप पाना चाहते हैं उस चीज के End Result को Visualize करना जैसे कि आपको वो मिल चुका है, अगर आप उस चीज के पाने की प्रोसेस को फॉलो करोगे तो आपको उस चीज को पाने में बहुत अधिक समय लगेगा |

8. Thank You

आपको Universe को ऑर्डर देने की बाद पहले से ही एडवांस में Thank You बोल देना है जैसे कि आपको वह मिल चुका है |

9. Forget Event

Forget Event का मतलब है कि आपकी Visualization प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपनी दिनचर्या में जो भी कार्य कर रहे हैं उस काम पर लग जाना है, आपको उस चीज के बारे में बार-बार Visualization करने की या सोचने की जरूरत नहीं है, आपने दिन में सुबह उठते ही और रात को सोने से पहले कर लिया तो भी काफी है |

यह भी पढ़े –

  1. नौकरी से अमीर कैसे बने?
  2. Goal कैसे बनाये?
  3. अमीर कैसे बने?
  4. सेल्फ मेड मिलियनेयर कैसे बने

Conclusion:- Visualization Kya Hai In Hindi 2022

दोस्तों इस पोस्ट में हमने सिखा की Visualization Kya Hai In Hindi और कैसे करते हैं, आशा करता हूं कि पोस्ट में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपके मन में इस से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर करें मैं उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा

साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि और लोगों को Visualization के बारे में जानकारी मिल सके, ऐसी ही हेल्प जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आए |

धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *