Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? | Affiliate Marketing से पैसे कमाने का तरीका

हम इस आर्टिकल में जानने वाले है- Affiliate Marketing के बारे में, कोरोना काल के समय में लगभग सारी नौकरियां चली गई है जिसे लोगों को अपने घर के खर्चे चलाने भी मुश्किल हो रहे हैं इतना ही नहीं भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी इसका काफी असर पड़ा है|

अपने भारत देश में बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ रही है ऐसी स्थिति में पढ़े लिखे लोग भी कम से कम वेतन में भी नौकरी ढूंढ रहे हैं या फिर अपने पास जमा पूंजी से ही कुछ अपना व्यवसाय खोल रहे हैं ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके |

आज के समय में टेक्नोलॉजी के साथ-साथ पैसे कमाने के तरीके भी बदल रहे हैं, अब ज्यादातर पढ़े लिखे लोगों को कमाई करने के लिए कंपनियों में नहीं जाना पड़ता, बल्कि लोग घर बैठे ही Online Marketing काम करके पैसे कमा रहे हैं|

इतना ही नहीं कमाई के साथ-साथ धीरे-धीरे सारे का Online होते जा रहे हैं, आज के समय में लोग Shopping करने के लिए बाहर नहीं जाते बस घर बैठे ही अपने Mobile से  Online Shopping  कर लेते हैं और घर बैठे सामान आ जाता है|

समय के साथ-साथ जमाना भी बदल रहा है, इसी के चलते आज हम एक Online Paise kamane ke tarike के बारे में चर्चा करेंगे जिसे आप घर बैठकर Earn Money Online से पैसे कमा सकते हैं जिसका नाम है –Affiliate Marketing

दोस्तों आपके मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे की Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए , वैसे तो इन्टरनेट पर Online Paise Kamane ke tarike बहुत सारे है, लेकिन आज हम इस पोस्ट में Affiliate marketing se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरा जानेगे तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े |

affiliate marketing se paise kaise kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? What is Affiliate Marketing

Affiliate Marketing वे सभी कंपनी जो Online Service या Online Product को बेचती है, ये कंपनी अपने प्रोडक्ट या सेवाओ को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए कंपनीया Affiliate Program चलाती है |

इस प्रोग्राम को लोगो/मार्केटर के द्वारा अपने किसी Source से या फिर  Advertising, Website, Social Media के द्वारा लोगो तक पहुचाया जाता है, जब लोग उनके Product को खरीदते है तो कंपनी उनको कुछ Commission देती है, इस Commission को ही Affiliate Marketing कहते है|

अगर आसान भाषा में बात करें किसी भी E-Commarce या Online सामान बेचने वाली कंपनी के Affiliate Program को Join करना, फिर उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी लिंक के द्वारा बेचना होता है जब आप कंपनी के Product को बेच देते हो तो कंपनी शर्तों के अनुसार आपको Commission के रूप में पैसे देती है, यही Affiliate Marketing कहलाती है |

Affiliate Programs क्या है? | What is Affiliate Marketing Program

पहले इस बात को समझते है की Affiliate Marketing Program Kya Hai, यह प्रश्न का जबाब उन लोगों को जानना जरुरी है, जो Affiliate Journey को Start करना चाहते हैं |

इस Program का मतलब यह है की जब कोई कंपनी अपना नया प्रोडक्ट मार्किट में उतारती है तो Company अपने Product को Promote करना चाहती है, वह चाहती है की उसका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे और ज्यादा से ज्यादा बिके, इसी कारण से ही वह अपना Affiliate Marketing Program चलाती है |

जब इन Affiliate Program को मार्केटरो के द्वारा Join किया जाता है तो वह इन प्रोग्रामों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करते हैं ताकि वों Commission के द्वारा कमाई कर सके, अगर देखा जाए तो इनमें दोनों का ही फायदा है |

Affiliate Marketing कैसे काम करता है?  | How Does Affiliate Marketing Work

जब Affiliate Program को मर्केटर (Seller) जॉइन करता है, तो कंपनी उसके Product को Promote करने के लिए उस प्रोडक्ट का बैनर या Link आदि देती है,

उस लिंक को मर्केटर अपनी Website या Blog पर या फिर Social Media (Facebook, Instagram,Twitter Linkedin, YouTube Channel, Etc) ,Advertising के द्वारा उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी देता है फिर अंत में उस प्रोडक्ट की लिंक लगता है।

जब उसके Blog या Website पर विजिटर आते हैं और विजिटर उस लिंक पर Click करता है तो वह Affiliate Program करने वाली कंपनी की Website पर पहुँच जाता है, और उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी उसे Commission देती है। ऐसे ही ये प्रोसेस चलती रहती है |

अब आपको समझ मे आ ही गया होगा की Affiliate Marketing कैसे काम करता है | और मैं आपको नीचे दिए गये Image के माध्यम से समझाने का प्रयास करूंगा |

Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye | एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय पर ज्यादातर लोग Affiliate Marketing की फील्ड से जुड़े हुए है, वे अपनी जॉब के साथ-साथ इन्टरनेट से घर बैठे Affiliate Marketing करके लाखों रुपये कमा रहे है |

इस समय पर बहुत से लोग Blogging और YouTube Channel के साथ-साथ Affiliate Marketing से भी बहुत पैसा कमा रहे है | अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिये आपको Blog, Website, या YouTube Channel आदि में से किसी पर भी आपको सेटअप करना होगा, क्योकि इनके द्वारा ही आपप्रोडक्ट या सर्विस को लोगो तक पहुचायेगे |
  • उसके बाद आप को किसी भी कंपनी के Affiliate Program को Join करना है |
  • फिर आपको अपनी Niche से रिलेटेड प्रोडक्ट को चुनना है |
  • प्रोडक्ट को चुन लेने के बाद आपको प्रोडक्ट से रिलेटेड कंटेंट डालना शुरु करे, जैसे-जैसे आप कंटेंट डालते रहेंगे वैसे ही आपके YouTube Channel या Website पर Viewer आने लगेंगे,
  • इस व्यूअर में से कोई भी आपके प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी आपको Commission देगी, इसी पूरी प्रिक्रिया के आधार पर आप पैसा कमा सकते है |

इस प्रक्रिया में थोड़ा समय जरूर लग सकता है पर यह लंबे समय तक करने के लिए बहुत जरूरी है | इनके अलावा प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप Social Media या Paid advertising का भी सहारा ले सकते हैं |

इसके लिए आपके पास Advertising (Google Ads, Facebook Ads, YouTube Ads) के बारे में नॉलेज और पैसे का होना जरूरी है, अगर यह आपके पास है तो आप थोड़े ही समय में सक्सेसफुल हो सकते हैं)

आपको YouTube पर Affiliate Marketing से पैसा कमाने के शोर्ट तरीके भी मिल जायेंगे, जो की एक लम्बे समय के लिए सही नही है | अगर आप इससे लम्बे समय तक पैसा कमाना चाहते हो तो आप को (Blog, Website, या YouTube Channel ) इनमे से किसी एक पर काम करना होगा |

Affiliate Marketing Program को जॉइन कैसे करे? How To Join Affiliate Program in Hindi

अगर आप किसी भी कंपनी के Affiliate Program को join करना चाहते हो तो आप उस कंपनी के Affiliate Page पर जाना होगा या फिर Google पर उस कंपनी का नाम टाइप करे और उसके बाद Affiliate लगाकर सर्च करे |

Google Search Engine आपको उस कंपनी Affiliate Site पर ले जायेगा, फिर आप को कंपनी के कुछ रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित स्टेप फॉलो करने होंगे और आप बहुत ही आसानी से जॉइन हो जाओगे | ज्यादातर कंपनी आपको Affiliate Approval तुरंत ही दे देती है, लेकिन कुछ कंपनी आपको Approval देने में समय लगाती है |

Affiliate Program को Join करने के लिए कोंन-कोंनसे दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है?

किसी भी कंपनी के Affiliate Program को Join करने के आपको कोई विशेष डिग्री की आवश्यकता नही होती है, इसके लिए आप को बेसिक से दस्तावेजो की जरुरत होती है, जो ज्यादातर Affiliate Program को जॉइन करने के समय मांगे जाते है जैसे :-

  • Name
  • Address
  • Email Address
  • mobile No
  • Bank Account
  • ज्यादातर उप्पर दिए गये दस्तावेजो की ही जरुरत है |

Affiliate Program को जॉइन करने से पहले कंपनी की इन चीजो को जरुर चेक करे-

ध्यान रहे की जब भी आप कोई नया Affiliate Program Join कर रहे है तो निचे दि गयी बातो पर जरूर ध्यान रखे –

  1. कंपनी कि Minimum Payout कितनी है,
  2. कंपनी का एफिलिएट पैनल सिस्टम है या नहीं,
  3. कंपनी कितने साल पुरानी है
  4. कितना कमीशन देती है,
  5. प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर क्या-क्या सुबिधाए देती है,
  6. उसके Payment Pay करने के Method कोन-कोंन से है |

अगर आप किसी कंपनी के बारे में नही जानते तो आपको जॉइन करने से पहले उप्पर दि गयी बातो का जरुर ध्यान रखे |

6 Best Affiliate Marketing Sites कोंन-कोंनसी है?

वैसे तो इन्टरनेट पर आप को हजारो Affiliate Marketing Programs Site मिल जाएँगी, फिर भी में आप को कुछ Popular Affiliate Marketing sites के बारे में जानेगे जो आप को अच्छा Commission प्रदान करती है –

  1. Amazon Affiliate
  2. Flipkart Affiliate
  3. Click Bank
  4. JV Zoo
  5. Digistore 24
  6. Hostinger
  7. Commission Junction आदि |

Affiliate Marketing को लम्बे समय के कैसे करे?

अगर आप Affiliate Marketing को लम्बे समय के लिए सेटअप करना चाहते हो तो आपको अपनी Targeted Audience का Data collect (Email List) करना होगा ये डाटा ही आपकी भबिस्य में इनकम को बड़ा देगा |

क्या आप जानते है की में कोनसे Data की बात कर रहा हु, अगर नही तो मैं आपको बताता हु- ये डाटा अपनी Audience का – Name ,Email id, Mobile Number होता है इन्ही के द्वारा आप Remarketing कर सकते हो,

यहाँ Remarketing का मतलब आपके पास जो डाटा है उसके द्वारा आप Future में जब कभी भी उनके Related प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो तो उस Product के Sell होने के Chance ज्यादा बाद जाते है |

अपनी ऑडियंस की Email List कैसे बनाये?

अपनी ऑडियंस की Email List दो तरीको से बनाई जा सकता है-

  1. अगर आप अपनी Website या Blog के द्वारा Product को Promote कर रहे हो तो आप अपने प्रोडक्ट को दिखाने सी पहले आप एक फॉर्म के द्वारा उनका नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर लीजिए उसके बाद उनको प्रोडक्ट दिखाए | 
  2. अगर आप advertising के द्वारा प्रोडक्ट को प्रमोट कर  रहे हो तो आप Landing Page के द्वारा नाम ईमेल और फ़ोन नंबर ले सकते हो |

यह भी पढ़े – Business के लिए Free में Google से Targeted Email कैसे Find करे?

ये डाटा लिस्ट इतनी जरुरी क्यों है?

मान लीजिए अगर आप के पास 1000 लोगो का Data Collect हो गया और आपका product 1500 रुपये का है  और वों  product उनके पास  भेजते हो और उन 1000 लोगो में से अगर 50 लोगो ने भी खरीद लिया तो आप अंदाजा लगा सकते तो की कितनी income हो सकती है |

Conclusion- Affiliate Marketing se Paise Kaise kamaye

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye के बारे में जाना,आशा करता हु की इस पोस्ट में दि गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी | अगर फिर भी आपको Affiliate Marketing से समंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साईट पर जरुर आये |

धन्यवाद ! 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

किसी भी ई-कॉमर्स या ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना, फिर उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी लिंक के द्वारा बेचना होता है जब आप कंपनी के प्रोडक्ट को बेच देते हो तो कंपनी शर्तों के अनुसार आपको कमीशन के रूप में पैसे देती है, इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहलाती है |

एफिलिएट प्रोग्राम क्या है?

जब कोई कंपनी अपना नया प्रोडक्ट मार्किट में उतारती है तो कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहती है, वह चाहती है की उसका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे और ज्यादा से ज्यादा बिके, इसी कारण से ही वह अपना Affiliate Program चलाती है |

एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कैसे करे?

अगर आप किसी भी कंपनी के Affiliate Program को join करना चाहते हो तो आप उस कंपनी के एफिलिएट पेज पर जाना होगा या फिर गूगल पर उस कंपनी का नाम टाइप करे और उसके बाद Affiliate लगाकर सर्च करे, आप कंपनी के एफिलिएट पेज पर पहुच जायेंगे फिर कंपनी के एफिलिएट फॉर्म को भरे और जॉइन करे |

Affiliate Marketing को लम्बे समय के कैसे करे?

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग को लम्बे समय के लिए सेटअप करना चाहते हो तो आपको अपनी टार्गेटेड ऑडियंस का डाटा जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि को इक्कठा करना होगा ये डाटा ही आपकी भबिस्य में इनकम को बड़ा देगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *