Email Marketing से पैसे कैसे कमायें? | Make Money With Email Marketing

Email Marketing नाम से ही पता चल रहा है कि यह Email के द्वारा की जाने वाली Marketing है, अक्सर हम Email का उपयोग किसी को मैसेज या फाइल भेजने के लिए करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि Email के द्वारा Marketing की जा सकती है और इससे Paise भी कमा सकते हैं|

आज के समय पर लाखों लोग ऐसा कर रहे हैं वह Email Marketing के जरिए लाखों रुपया कमा रहे है, इसको करने के लिए पहले वह लोगों का Email इकट्ठा करते हैं फिर वह लोगों को Product या Service का ईमेल भेजते हैं, ज्यादा चांस होते हैं कि वो उनसे जुड़ जाते हैं या उनका प्रोडक्ट खरीद लेते हैं, क्योंकि उनके द्वारा इकट्ठा की गई Email List हॉट ऑडियंस की होती है जो उस प्रोडक्ट या सर्विस पर ट्रस्ट करती है |

email-marketing-se-paise-kaise-kamaye

ईमेल मार्केटिंग क्या है? Email Marketing Kya Hai

इस पोस्ट में हम Email marketing से संबंधित जीरो से लेकर Advance तक नॉलेज शेयर करेंगे, पोस्ट में लास्ट तक जरूर बने रहे ताकि आपके कोई भी जानकारी छूटे ना |

Email Marketing दो शब्दो से मिलकर बना है ईमेल + मार्केटिंग  ईमेल का मतलब आप की खुद की Email ID जो आप ज्यादातर अपने मोबाइल में यूज़ लेते हो और मार्केटिंग का मतलब व्यापार – साफ शब्दो में कहे तो ईमेल के द्वारा किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए किया जाने वाला व्यापार ही Email Marketing कहलाता है |

मार्केटिंग – किसी उत्पाद या सेवा का प्रचार जैसे Social Media, ब्लॉग के द्वारा , वेबसाइट आदि के द्वारा किया जाता है तथा इन्ही के माध्यम से ही हम Email को Collect करते है |

Email marketing इंटरनेट मार्केटिंग का ही एक तरीका है जो  बिजनेसमैन के लिए Email marketing बहुत ही जरुरी है जिसके द्वारा कंपनी या Business Men अपने ऑडियंस के साथ अच्छा Connection बना पाते है |

आज के समय पर Email Marketing भी बहुत जरुरी होता जा रह है अगर आप Online Marketing या Affiliate Marketing करते है और इस टाइम पर ईमेल मार्केटिंग नही कर रहे है तो शायद आप  इस ज़माने से एक कदम पीछे है | 

अगर आप Online Marketing की फील्ड में लम्बे समय तक के लिए कामयाब होना चाहते हो तो आपको Email Marketing करनी ही होगी अथार्थ अपनी ऑडियंस का डाटा कलेक्ट करना होगा या Email List बनानी होगी, ये डाटा ही आप की भबिष्य की आय को बढावा देगा |

Email Marketing का यूज़ हम अपने किसी प्रोडक्ट या अन्य Affiliate Company के Product को Promote करने के लिए किया जाता है जिसकी Conversion Rate मार्केटिंग में बाकि अन्य तरीको से बहुत High होती है

Email Marketing se Paise Kaise Kamaye

Email Marketing से Paise Kamane के लिए आप के पास एक अच्छी Email List का होना जरुरी है, क्योकि एक अच्छी ईमेल लिस्ट के जरिये ही आप Email Marketing कर सकते हो |

यहाँ अच्छी ईमेल लिस्ट का मतलब है की आप जिस भी प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो को प्रमोट करना चाहते है, उस प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड आपके पास ऑडियंस लिस्ट होनी चाहिये, जिससे की आप जो भी प्रोडक्ट प्रमोट करे तो वों आसानी से सेल में कन्वर्ट हो जाये, और आप पैसे कमा पाओ |

ईमेल मार्केटिंग कैसे करे? How To Do Email Marketing

Email Marketing करने के लिए आप के पास दो चीजो का होना जरुरी है – 1. Email को इकट्टा करने का जरिया (Source), 2. Email Marketing Automation tools

1. ईमेल को इकट्टा करने का जरिया

Email Marketing शुरु करने के लिए आपके पास अपना कोई ब्लॉग, वेबसाइट, Youtube Channel आदि का होना जरुरी है, क्योकि इन्ही के द्वारा आप लोगो की Email को इकट्टा कर पाओगे, अगर आप के पास ये सब जरिया नही है तो आप Godaddy या किसी भी अन्य  Email List प्रोवाइडर Platforms से Email list खरीद सकते हैं | 

2. Email Marketing Automation tools

इसके बाद आपको एक Email Marketing Automation tools की जरुरत पडेगी जिसके द्वारा हम एक ही समय में  Multiple लोगों को E-Mail भेज सकते है | इन्टरनेट पर आपको  ऐसे बहुत सारे Free और Paid Tool मिल जायेंगे है, जैसे Mailerlite, Aweber, Sender, MailChimp, Sendinblue आदि |

अगर आप बेग्गिनेर हो तो में आप को free version ही यूज करने को कहूँगा | ज्यादातर फ्री tools में आप कुछ सीमित हद तक ही इनका उपयोग ले सकते हो -जैसे की सीमित सब्सक्राइबर, एक दिन में सीमित लोगो को ही मेल सकते हो आदि |

अगर आप के पास एक अच्छी लम्बी Email List बन जाये तो आप इसको Paid Version में कर सकते हो | अगर आप बेग्गिनेर हो तो में आप को MailChimp या Awaber  को यूज़ करने की सलाह दूंगा, इन पर Account बनाकर आप Free Trail ले सकते हो |

ईमेल लिस्ट कैसे बनाये? How To make Email List in Hindi

वैसे तो Email List या Email Collect के बहुत सारे तरीके है, फिर भी आज हम कुछ तरीको के बारे में जानेगे, जिनको ज्यादातर लोग उपयोग कर रहे है, इसे आप फॉलो करके Email List Build कर सकते हो |

पहला तरीका  :-  Blog या Website के द्वारा Email Collect करना 

आप ने अक्सर देखा होगा की जब हम किसी Website पर जाते है तो साईट के शुरआत में एक फॉर्म दिखता है ये फॉर्म ईमेल कलेक्ट करने के लिए ही होता है| अगर आप के पास कोई वेबसाइट है तो आप भी अपनी Blog या वेबसाइट पर Email Subscription Form को जरुर लगाये |

जो भी ऑडियंस आप की वेबसाइट या ब्लॉग पर आएगा आप के उस ईमेल सब्सक्रिप्शन फॉर्म में अपनी ईमेल देगा, ये ईमेल आप के उस Tools या Software की लिस्ट में Add हो जाएगी, जिस टूल्स का आपने Email Subscription Form यूज़ किया है|

दूसरा तरीका  :- सोशल मीडिया का उपयोग करके

इसमें आप अपनी Niche से Rlated सोशल मीडिया (जैसे- facebook, instagram, linkedin, twitter आदि ) पर अपनी Valuable पोस्ट डाले उस पोस्ट में आप जो value देना चाहते हो उसकी Short शब्दों में पोस्ट में लिखे-

और पोस्ट में नीचे उनसें अपनी Profile में जाने को कहे आप अपनी Profile के Bio में पहले से ही उस पोस्ट या Website का  लिंक लगाकर रखे जो भी इस link पर क्लिक करेगा वो आप की वेबसाइट पर पहुच जायेगा |

जैसा की मेने आप को पहले ही आप को वेबसाइट पर Form के बारे में पहले ही बता दिया आप का Audience जैसे ही सब्सक्रिप्शन फॉर्म को Fill up करेगा आप की Email List में Add हो जायेगा |

तीसरा तरीका :-  Paid Ads के द्वारा ईमेल कलेक्ट करना 

आप Paid Ads चलाकर भी ईमेल कलेक्ट कर सकते हो |आप अपनी वेबसाइट पर ऑडियंस लाने के लिए या फिर किसी Product को Sell करने के लिए Advertising (Ads) चला कर आप ईमेल कलेक्ट कर सकते हो |

जैसा की जब हम Social media जैसे :-facebook, instagram को यूज करते है अकसर हमने देखा की जब हम इनके पेज कुछ टाइम तक Scroll  करते है तो हमें Ads दिखाई देते है इन Ads पर जब आप क्लिक करते हो तो ज्यादातर Ads में क्लिक करते ही एक फॉर्म शो होता है ये फॉर्म ईमेल कलेक्ट करने के लिए ही होता है |

इसी तरह के Ads आप अपनी Website को Grow करने के लिए या किसी Affiliate Product को सेल करने के चला सकते हो इन Ads को चलाने के लिए आप को पैसे की जरुरत पड़ती है| 

ऊपर दिए गये तीनो तरीको में हमने Blog और Website का सबसे ज्यादा जिक्र किया है, अगर आप Email Marketing करते हो तो ये दोनों का होना ही जरुरी नही है इनके अलाबा आप Landing Page का भी यूज़ कर सकते हो |

इन्टरनेट पर आप को बहुत सी free और Paid लैंडिंग पेज Builder साईट मिल जाएगी इसकी सहायता से आप एक अच्छा सा Landing पेज बना सकते हो अगर आप Beginner हो तो में आप को कुछ फ्री लैंडिंग पेज साईट के बारे में नीचे  जानेगे, जिनका आप यूज़ करके अनलिमिटेड Landing Page बना सकते हो | 

Best Landing Page Builder For Beginner :-

  1. Wix
  2. Weebly
  3. Mailchimp
  4. ConvertKit
  5. Site123
  6. Google Sites

Email List बनाते समय ध्यान रखने योग्य बाते:-

Email List बनाते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है जिनका जिक्र नीचे किया गया है-

सही Email List का होना :-

जब भी आप Email List बना रहे हो और आप Multiple Niche में काम करते है, तो आप हर Niche(केटेगरी) की अलग अलग लिस्ट बनाये जैसे की आप की Digital Marketing से सम्बधित Niche है तो आप डिजिटल मार्केटिंग की अलग लिस्ट बनाये और अगर Health से समंधित Niche है तो हेल्थ के नाम की अलग लिस्ट बनाये |

अगर आप ने सब को एक ही लिस्ट में Add कर दिया तो जब भी आप उनको Re-target करोगे तो आप की ईमेल सही ऑडियंस के पास नही पहुच पायेगी और जब आप की ईमेल सही ऑडियंस के पास नही पहुच पायेगी तो आप की Email Block होने के ज्यादा चान्स है,

इस तरीके से आप की Email Marketing काम नही करेगी | इसलिए आप हर Niche की अलग लिस्ट बनाये |

सही Email Template का होना और सही वाक्यों का यूज़ होना:-

यही वों चरण है जो ऑडियंस को अपनी Website/Blog पर जाने के लिए मजबूर करता है, अगर आप ने ये सही तरीके से Customize किया तो आप को रिजल्ट मिलने के ज्यादा चान्स मिल जायेंगे |

जितने भी ईमेल मर्केटर है वों Email Marketing में इस पर ही ज्यादा Focus करते है और वों इसको ही ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश करते है ताकि उनको ज्यादा से ज्यादा Sell मिल सके|

Email Marketing शुरु करने के लिए क्या-क्या जरुरी होता है?

Email Marketing को शुरु करने के लिए आप के कुछ जरुरतमंद चीजो का होना जरुरी है, जिनका जिक्र में नीचे करूंगा अगर आप के पास ये चीजे नही है तो आपके लिये ईमेल मार्केटिंग थोडा कठिन हो सकता है |

  • आप के पास खुद का एक ईमेल id होना जरुरी है |
  • उसके बाद एक Bulk Email List का होना जरुरी है |
  • ईमेल Send करने के लिए Email Marketing Tool /Software होना जरुरी है |

Email Marketing को शुरु करने के लिए इन Basic जरुरतो की आवशकता होती है |

Email Marketing में इन Tool की सहायता से आप को एक बार Email Automation सेट करना होगा उस के बाद आप कितने भी दिनों तक बिना कुछ काम करे अपनी ऑडियंस को ईमेल भेज सकते हो |

अकसर आप ने देखा होगा की जब हम सोशल मीडिया के किसी भी Ads पर क्लिक करके अपनी Email-id देते है तो हमारे मोबाइल पर एक दो दिन में एक ही तरह की Email-id से ईमेल आते रहते है |

क्या आप जानते है ये ईमेल भेजने वाला आप को हर-रोज ईमेल लिख के आपको ईमेल भेजता होगा- जी नही, ये सब एक बार एक इन टूल की मदद से सेट करके ही आप को Re-target करते है | इन Email Marketing tool की मदद से ही आप जो चाहे जब चाहे कितने दिनों बाद भी ईमेल भेज सकते हो असल में ये ही ईमेल मार्केटिंग की असली पॉवर होती है |

TOP 8 Free Email Marketing Tool in Hindi

वैसे तो Email Marketing करने के इन्टरनेट पर बहुत सारे टूल मिल जायेंगे, लेकिन हम ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आपको Free TOP 8 Email Marketing Tools के बारे में जानेगे, जिनका यूज़ मैंने खुद किया है, इंनकी मदद से आप Easy तरीके से Email Marketing कर सकते हो |

  1. Sendinblue
  2. ConvertKit
  3. GetResponse
  4. AWeber
  5. ActiveCampaign
  6. MailerLite
  7. Mailchimp
  8. Hubspot

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने ईमेल मार्केटिंग क्या है और Email Marketing se Paise Kaise kamaye के बारे में जाना, आशा करता हूं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | अगर आप को ईमेल मार्केटिंग से समंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे में आपके सवाल का उत्तर देने की पूरी कोशिश करूँगा, ऐसी ही हेल्प जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आए |

धन्यवाद !

यह भी पढ़े – Business के लिए Free में Google से Targeted Email कैसे Find करे?

ईमेल मार्केटिंग क्या है?

ईमेल के द्वारा किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए किया जाने वाला व्यापार ही ईमेल मार्केटिंग कहलाता है |

ईमेल लिस्ट कैसे बनाये?

ईमेल लिस्ट को आप ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा , सोशल मीडिया के द्वारा, Paid Ads के द्वारा बना सकते है, या फिर आप Godaddy या किसी भी अन्य ईमेल लिस्ट प्रोवाइडर Platforms से ईमेल लिस्ट खरीद सकते हैं | 

ईमेल मार्केटिंग शुरु करने के लिए क्या-क्या जरुरी होता है?

ईमेल मार्केटिंग शुरु करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजो का होना जरुरी है जैसे- 1. आपके पास खुद का एक ईमेल id होना जरुरी है| 2. उसके बाद एक Bulk ईमेल लिस्ट का होना जरुरी है | 3. ईमेल Send करने के लिए ईमेल मार्केटिंग Tool /Software होना जरुरी है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *