Digital Product Sell करके लाखो कैसे कमाये?

हेलो दोस्तों, आज हम जानेंगे कि डिजिटल प्रोडक्ट क्या हैं, और डिजिटल प्रोडक्ट से पैसे कैसे कमाये, जानने के लिए अंत तक बने रहिये –

डिजिटल प्रोडक्ट्स क्या हैं?

Digital Product वे प्रोडक्ट्स होते हैं जिन्हें हम छू नही सकते सिर्फ हम उन्हें इन्टरनेट पर देख सकते है, अथार्थ अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो Digital Product विडियो, ऑडियो, इमेज, सॉफ्टवेर फाइल, ई-बुक, आदि के फॉर्मेट मे हो सकते हैं, जिन्हें हम Download करके उपयोग कर सकते हैं| इन Digital Product की कोई शिपिंग लागत भी नहीं लगती है |

digital product se paise kaise kamaye

डिजिटल प्रोडक्ट के प्रकार –

वैसे तो Digital Product कई प्रकार के होते हैं, लेकिन हम उन प्रोडक्ट की कैटेगरीयों के बारे में जानेंगे, कैटेगरीया निम्न प्रकार है-

Software: Digital Product की एक बड़ी श्रेणी है। ये सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन, मोबाइल एप्स, कंप्यूटर प्रोग्राम, गेम्स, वेबसाइट, ब्लॉग, आदि शामिल होते हैं।

E-books: Digital Product के रूप में ई-बुक्स भी होते हैं, जिन्हें इन्टरनेट पर मोबाइल में कंप्यूटर की सहायता से पढ़ा जा सकता है।

Video & Audio : डिजिटल प्लेटफ़ॉर्मों पर उपलब्ध वीडियो और ऑडियो सामग्री भी डिजिटल प्रोडक्ट्स के रूप में आते हैं। इनमें फिल्में, टीवी शोज, पॉडकास्ट, वीडियो गेम्स आदि शामिल होते हैं।

Digital Download: Digital Product के रूप में आप ऑनलाइन स्टोर से फ़ोटो, वीडियो, संगीत, ऐप्स और अन्य फ़ाइलें भी डाउनलोड कर सकते हैं।

E- Commarce : विभिन्न वेबसाइटों और ऐप्स पर उपलब्ध होने वाले ई-कॉमर्स उत्पाद भी डिजिटल प्रोडक्ट्स के अंतर्गत आते हैं।

Social Media Filter & Effect: सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध फ़िल्टर्स और इफ़ेक्ट्स भी डिजिटल प्रोडक्ट्स के अंतर्गत आते हैं, जिन्हें उपयोग करके आप अपने फ़ोटो और वीडियो को सुंदर बना सकते हैं।

Digital Product se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप digital product से पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन marketing करना आना चाहिए, अगर आप marketing करना सिख गये तो आप Gurenteed पैसा कमाना सिख जाओगे, लेकिन इससे पहले एक प्रॉब्लम सोल्विंग product को फाइंड करना होगा, उसके बाद ही आप इस product की marketing करके सेल कर सकते हो |

Digital Product Sell कैसे करे?

अगर हम फिजिकल प्रोडक्ट के हिसाब से देखें तो डिजिटल प्रोडक्ट को बेचना बहुत ही आसान होता है|फिजिकल प्रोडक्ट में आपको घर घर जाकर डिलीवर करना पड़ता है, जबकि Digital Product में ऐसा नहीं होता, डिजिटल प्रोडक्ट में आपको एक बार उस प्रोडक्ट को बनाना है और डिजिटल प्रोडक्ट Selling प्लेटफॉर्म पर उसको लिस्टिंग कर देना है, उसके बाद आपका कोई भी काम नहीं होता, जैसे-जैसे Digital Product आपके सेल होते जाएंगे वैसे वैसे आपको इनकम आती रहेगी |

Digital Product को बेचने से पहले आपको कुछ कार्य है जो आपको करने होंगे-

  1. Create your product – सबसे पहले आपको अपना खुद का Digital Product बनाना होगा, आपका डिजिटल प्रोडक्ट ऑडियो, वीडियो, पीडीएफ, video कोर्स, सॉफ्टवेयर, म्यूजिक, फाइल, पेंटिंग, आदि मैं से किसी भी प्रकार का हो सकता है |
  2. Create your online store: डिजिटल प्रोडक्ट को बनाने के बाद आपको उस डिजिटल प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा, प्रोडक्ट को लिस्ट आप 2 तरीके से कर सकते हैं, पहला ऑनलाइन स्टोर जैसे – Shopify, Wix, Cosmofeed App और Squarespace का उपयोग करके और आप दूसरा खुद की वेबसाइट बनाकर |
  3. Set the price : – आप प्रोडक्ट के हिसाब से उसका मूल्य निर्धारित कर सकते हैं, अगर आपको आईडिया नही है की आप अपने Digital Product का मूल्य कितना रखें, तो आप मूल्य को देखने के लिए गूगल या सोशल मीडिया पर उस प्रोडक्ट को सर्च करें और देखेगी वहां पर कितना मूल्य लिखा हुआ है|
  4. Choose Payment Gateway: अपने डिजिटल प्रोडक्ट की पेमेंट को एकत्रित करने के लिए पेमेंट गेटवे का चुनाव करें, और उस पेमेंट गेटवे में अपने व्यवसाय को रजिस्टर करवाएं | इस समय पर सबसे पॉपुलर पेमेंट गेटवे जैसे – PayPal, Stripe, Square, Instamojo आदि |
  5. Marketing your product – अब आपने जो प्रोडक्ट बनाएं, अब इन प्रोडक्ट को सेल करना भी जरूरी है तभी जाकर हमारी कमाई होगी, इन Digital Product को सेल करने के 2 तरीके हैं- जिसमें पहला है ऑर्गेनिक, ऑर्गेनिक तरीके में आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर इसका प्रचार कर सकते हैं, और दूसरा तरीका है Paid Method, इस तरीके में आप गूगल या फेसबुक ऐड कैंपियन चलाकर प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं |
  6. Deliver Your Product – जब कोई व्यक्ति आपके डिजिटल प्रोडक्ट को Buy कर लेता है, तो यह प्रोडक्ट ऑटोमेटिक उसके पास फाइल या लिंक के रूप में पहुंच जाएगा |

डिजिटल उत्पाद बेचने के फायदे-

डिजिटल उत्पाद बेचने के कई सारे फायदे हैं। कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार हैं:

  1. Sell worldwied: Digital Product बेचने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप पूरी दुनिया में कहीं पर भी सेल कर सकते हो, किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है, और ना ही कोई आपको अनावश्यक खर्च करने की जरूरत है, जिस प्रकार आप इंडिया में भेजते हो उसी प्रकार आप बाहरी देशों में भी बेच सकते हैं |
  2. lost Cost -: ऑनलाइन व्यापार शुरू करने के लिए आपको वास्तविक दुकान या दुकान किराए पर लेने की ज़रूरत नहीं होती है, अगर हम सीधी भाषा में कहीं तो इसमें लागत ना के बराबर ही लगती है|
  3. No Sell Limit: एक डिजिटल प्रोडक्ट को आप अनलिमिटेड बार Sell कर सकते हो इसमें किसी भी प्रकार की कोई स्टोर करने की सीमा नहीं होती |
  4. Collect Customer Data/Analisis: डिजिटल प्रोडक्ट में इनकम के बाद दूसरा प्रॉफिट यह है कि प्रोडक्ट सेल करने के बाद आपको कस्टमर का डाटा मिल जाता है, जिसका यूज़ करके आप दोबारा उन्हें प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं जिससे आपकी सेल आने के चांस बढ़ जाते हैं|
  5. customer support: यहां पर आपको कस्टमर से बात करने में आसानी होती है आप कभी भी अपने कस्टमर से बात कर सकते हैं और कस्टमर आपके साथ कभी भी कांटेक्ट कर सकता है, इससे दोनों को ही फायदा है दोनों का एक दूसरे के प्रति ट्रस्ट बढ़ता है |
  6. Special Offers & Discounts: यहां पर आप अपने ग्राहकों को Offer या छूट के बारे में डायरेक्ट बता सकते हैं जबकि फिजिकल प्रोडक्ट में इस प्रकार की कोई सुविधा डायरेक्ट ग्राहकों तक नहीं पहुंचती |
  7. Automation: इस बिजनेस को करने का एक और सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस बिजनेस को ऑटोमेशन पर सेट कर सकते हैं सिर्फ आपको एक बार मेहनत करनी है और पैसा बार-बार आता है| लोगों द्वारा इस बिजनेस को सबसे ज्यादा इसलिए चुना जाता है क्योंकि इस बिजनेस को ऑटोमेशन पर सेट करना बहुत आसान होता है |
  8. High Profit :– डिजिटल व्यापार में आपके पास उच्च मार्जिन्स के अवसर होते हैं क्योंकि आपको भूमिका में अधिक खर्च नहीं होता है।
  9. Save Time & Efforts: डिजिटल व्यापार के माध्यम से आपको समय और श्रम की बचत होती है। आपको विभिन्न ग्राहकों के लिए अलग-अलग फिजिकल स्टोर्स नहीं खोलने पड़ते हैं, जो आपको लागतें कम करके आपके व्यापार को संचयित करता है।

यह भी पढ़े – Meeesho से पैसे कैसे कमाए? सिर्फ लिंक शेयर करके पैसे कमाए? 

Conclusion –

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Digital Product se Paise Kaise Kamaye के बारे में जाना, आशा करता हु ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर फिर भी इससे रिलेटेड कोई Question होतो आप नीचे comment बॉक्स में लिख सकते है, मै आपके comment का जबाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करूँगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *