दोस्तों क्या कोई व्यक्ति सैलरी से अमीर बन सकता है, अक्सर आपने सुना होगा कि सैलरी से कभी अमीर नहीं बना जा सकता, लेकिन आप यह भी बहुत खूब तरीके से जानते होंगे कि आज के समय पर बहुत सारे लोग सैलरी पर ही काम करते हैं,
और अगर उन लोगो को अमीर ही बनना है तो क्या सभी लोगों को जॉब छोड़ देनी चाहिए, और जॉब छोड़कर बिजनेस की तरफ ध्यान देना चाहिए नहीं दोस्तों, जॉब छोड़ना इसका सलूशन नहीं है, क्योंकि हर इंसान के अंदर एक जैसी काबिलियत नहीं होती, हर आदमी पर रिस्पांसिबिलिटी भी ज्यादा होती है|
अगर आप अमीर बनाना चाहते है तो कमी पैसो की नही है, कमी सिर्फ पैसों को मैनेज करने की है, पैसो को इन्वेस्ट करने की है, जो यह करना सिख जाता है,वो जॉब पर होते हुए भी रिच बन सकता है, आज के समय में इस दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो जॉब पर होते हुए भी अमीर है|
इस पोस्ट में इसी विषय पर चर्चा करेंगे,कि कैसे जॉब करते हुए भी अमीर कैसे बने (Naukri Se Amir Kaise Bane), इसके लिए हमें कौनसे तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए, इस बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े, ताकि आपसे कोई भी जानकारी छूटे नहीं |
हम जिस फार्मूले के बारे में बात कर रहे हैं उस फार्मूले का नाम है-50:30:20 फॉर्मूला, क्या है यह फार्मूला चलो जानते हैं-
Table of Contents
1. 50:30:20 फॉर्मूला
इस फार्मूले को हम तीन भागों में डिवाइड करेंगे-(पहला 50%, दूसरा 30%, तीसरा 20%) जिससे कि इस फार्मूले का अर्थ विस्तार अच्छी तरीके से समझ में आ जाए-
पहला 50%
इसका मतलब है कि हम जो भी आमदनी कमा रहे हैं, उसमें से 50% Needs के काम में यानी कि हमारी जो-जो जरूरत है-(जैसे- खाना, पीना, कपड़े,आदि) वें जरूरतें जिनके बिना जीवन आगे नहीं बढ़ सकता, इन कार्यों के लिए हमें 50% पैसा खर्च करना है|
दुसरा 30%
अगर आप अपनी सैलरी में से कुछ भी पैसे बचा नहीं रहे है, तो आप आज से ही यह नियम बना ले, कि आप जो भी कमा रहे हैं, उसमें से अपनी सैलरी का 30% हमें सेविंग करनी है या इन्वेस्ट करना है,
कि मुझे अपनी सैलरी का 30% या तो बैंक में डालना है,या एफडी करवानी है, या पोस्ट ऑफिस में डालना है, या शेयर मार्केट में लगाना है, या फिर आप अपने अनुसार जहां भी पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं आदि, क्योंकि ये ऐसी जगह है जहां पर आपको पैसा दोबारा ब्याज के साथ मिलता है|
यानी कि अगर हम साधारण भाषा में बात करें तो पैसे हमें उस जगह इन्वेस्ट करने हैं जहां पर पैसे से पैसे कमाए जा सके| क्योंकि सेविंग ही आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, आपको सिक्योरिटी देता है|
तीसरा 20%
हमें अपनी सैलरी का 20% Wants या भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए रखना है, ये Wants आपकी कार खरीदना हो सकता है, घर खरीदना हो सकता है, विदेशों में घूमना हो सकता है या फिर आपके जो सपने हैं उनको पूरा करने का काम हो सकता है, आदि
इन कार्यों के लिए हमें अपनी सैलरी का 20% बचाकर ही रखना है | अगर आप इस तरीके से अपनी सैलरी का इस्तेमाल करते हैं तो आप पाएंगे कि आपकी कुछ ही दिनों में फाइनेंसियल स्थिति ठीक होती नजर आएगी,
इस फार्मूले के बारे में तो आपने जान ही लिया लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस फार्मूले में से ज्यादातर लोग 50%,20% का इस्तेमाल करते हैं, यानी कि अपनी जरूरत और अपनी चाहत को पूरा करने में करते हैं, इसमें से 30% यानी कि सेविंग फार्मूले का इस्तेमाल ज्यादातर लोग नहीं करते, और यही वो फार्मूला है जो आदमी को आगे बढ़ाता है|
यही तो प्रॉब्लम है कि लोग अपने Paise की Saving नहीं करते, कुछ लोगों की तो यह मजबूरी होती है कि वह जो कमाते हैं उनके सारे पैसे अपने घर को संभालने के लिए ही खर्च हो जाते हैं, तो ऐसे में लोग क्या करें
इसके लिए सिंपल सी बात है, आप थोड़े Paise से ही Saving या Investing करना शुरू कर दें कि, यानी कि आप जो भी कमा रहे हैं- जैसे कि मान लीजिए कि आप महीने के ₹20 हजार कमा रहे हैं, और अगर आप उस 20 हजार में से अगर ₹1000 भी हर महीने के सेविंग करते हैं या कहीं पर इन्वेस्ट करते हैं, तो आप देखेंगे कि साल भर के 12 हजार + ब्याज वापस मिलता है, ब्याज आपके Investing के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कहां पर पैसे इन्वेस्ट कर रहे हैं |
आप शुरुआती में छोटे पैसों से इन्वेस्टिंग करना शुरू करें, और इस इन्वेस्टिंग को आप धीरे-धीरे बड़ा भी सकते हैं, क्योंकि दोस्तों सेविंग और इन्वेस्टी किए बिना आज तक इस दुनिया में कोई भी अमीर आदमी नहीं बना है|
2. अपने गोल्स बनाएं
अगर आप नौकरी में होते हुए भी अमीर बनना चाहते हैं तो आपको गोल्स/लक्ष्य बनाना होगा, कि मुझे कब क्या करना है, मुझे कब क्या चाहिए, क्योंकि दोस्तों जब आप गोल्स बनाते हो तो आपका पूरा फोकस उन गोल्स को पूरा करने पर होता है, आप कभी भी अपने कार्य को पूरा करे बगैर पीछे नहीं हटोगे |
ऐसा माना जाता है कि जो लोग गोल्स बनाते हैं उनके कार्य जल्दी पूरे हो जाते हैं और जो लोग गोल्स नहीं बनाते हैं उनके कार्य समय पर पूरे नहीं होते या फिर वह बीच में ही अपना रास्ता बदल लेते हैं,
क्योंकि दोस्तों जब आप Goals बना लेते हो तो आपको पता होता है कि मुझे जाना कहां है, नहीं तो आप बाकी लोगों की तरह भेड़ चाल चलते रहोगे. और आप कभी भी अमीर इंसान नहीं बन पाओगे |
3. अपना टाइम मैनेज करें
अमीर बनने के लिए टाइम को मैनेज करना यानी कि समय का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, हर इंसान के पास 24 घंटे होते हैं लेकिन इन 24 घंटों में ही कोई इंसान आवाद हो जाता है तो कोई बर्बाद हो जाता है |
आवाद वही बनता है जो समय का सही इस्तेमाल करता है,और बर्बाद वही होता है जो समय को बर्बाद करता है, अगर आप जॉब करते हैं और जॉब करने के बाद अगर आपके पास थोड़ा समय भी बचता है तो आप इस समय को अपनी स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए इस्तेमाल करें, इस समय में आप कुछ नया सीखता रहे जिससे कि आप आगे बढ़ सके, और कुछ नया और बेहतर कर सकें|
अगर आप जॉब की सैलरी के भरोसे ही बैठ जाओगे तो शायद अमीर बनना थोड़ा कठिन होगा, आपकी इनकम का स्रोत एक नहीं होना चाहिए मल्टीपल होना चाहिए तभी आप अपने मुकाम तक पहुंच सकते हो |
यह भी पढ़े :-
- सेल्फ मेड मिलियनेयर बनना है तो ये आदतों को अपनाओ
- 2024 में अमीर कैसे बने? | How To Become Rich
- अपने पैसे को कहां पर इन्वेस्ट करे? पैसे इन्वेस्ट करने की सबसे अच्छी जगह
- Share Market me Invest इन बातो को ध्यान में रखकर ही करे?
Conclusion – Naukri Se Amir Kaise Bane?
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की जॉब /नौकरी पर होते हुए भी अमीर कैसे बने,(Naukri Se Amir Kaise Bane) इस पोस्ट में दी गयी जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये, और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे share जरुर करे | ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साईट पर जरुर आये |
धन्यवाद !