हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे Internet se Online Paise Kaise kamaye | अगर आप दिन में थोडा भी समय खाली रहते है तो आप Internet के माध्यम से Online Paise कमा सकते हो, जी हाँ दोस्तों आज के समय में दुनियाभर से लाखों लोग घर बैठे Internet के माध्यम से Online Paise कमा रहे है |
अगर आप भी घर बैठे Internet के माध्यम से Online Paise Kamane ke Tarike को जानने के लिए इच्छुक है, तो आप सही साईट पर आये है, इस पोस्ट में आप को Online Paise कमाने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, जिनके बारे मे जानने के बाद आप अपने अनुसार किसी भी प्रकार की फील्ड के कार्यो में अपना कदम आगे बढ़ा सकते है |
इस Digital के युग में आपको Internet के माध्यम से Online Paise कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे, लेकिन आज हम वों आसान तरीके के बारे में जानेगे, जिनमे अगर आप ने थोड़ा बहुत टाइम निकाल कर भी दिया तो आप घर बैठे Internet se Paise कमा सकते हो | तो आइए जानते हैं कि ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं-
Table of Contents
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | Online Paise Kamane ke Tarike
Internet से Online Paise Kamane Ke 6 Best Tarike जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है जो नीचे निम्न है-
1. ब्लॉगिंग(Blogging) के द्वारा –
Internet से Paise कमाने के तरीको में पहला तरीका ब्लॉग्गिंग (Blogging) – आज के समय पर Blogging के द्वारा Internet से Paise कमाने का बहुत ही ज़बरदस्त तरीका है अभी के टाइम पर बहुत सारे Blogger India में घर बैठे Blogging करके हजारो लाखों रुपये हर महीने के कमाते हैं |
अगर आप भी Blogging करके पैसे कमाने की सोच रहे हो तो सर्वप्रथम आपको एक वेबसाइट बनानी होगी, उसके बाद आपको अपनी पसंद के अनुसार केटेगरी (Niche)को चुनना है, फिर आपको अपनी वेबसाइट में आर्टिकल लिखकर डालना होगा, उसके बाद इन आर्टिकल को Google में रैंक कराना होगा, और इस साईट को Google Adsense से Approve करानी होगी,
जैसे ही आप की वेबसाइट पर लोग आने लगेंगे वैसे ही आप की Income होने लगेगी, इतना ही नही आप Blogging में Google Adsense के अलावा Guest Post Sell करके या स्पॉन्सरशिप के जरिये Paise कमा सकते हैं।
2. Affiliate Marketing के द्वारा –
दोस्तों Affiliate Marketing से Paise Kamane के लिए आपको किसी E-Commarce कंपनी या सेवाए प्रदान करने वाली कंपनी जैसे (Amazon, FlipKart, आदि ) के Affiliate Program को जॉइन करना होता है उसके बाद आप उस कंपनी के Affiliate बन जाते हो उस कंपनी की जो भी सेवाए या प्रोडक्ट है उन्हें आप Sell कर सकते हो |
अगर आप कंपनी के जितने भी Product को Sell करेंगे कंपनी आप उनकी शर्तो के अनुसार पर प्रोडक्ट पर Commission देती है, इन प्रोडक्ट को आप Social Media जैसे (फेसबुक , Instagram, Linkedin, आदि ) पर प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो |
अगर हम आसान भाषा में बात करें तो हमे किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना होगा, हम जितने भी प्रोडक्ट को बेचगे कंपनी अपनी शर्तों के अनुसार Commission के रूप में पैसे देगी, इसी प्रोसेस के आधार पर आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हो |
3. YouTube के द्वारा –
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में तीसरा तरीका है यूट्यूब (YouTube) – यूट्यूब से Paisa कमाने के लिए आपको अपनी केटेगरी के अनुसार Video बनानी होगी, आप जिस प्रकार के बारे में जानकारी दे सकते हो उसके बारे में वीडियो बनाये और उसे YouTube पर डालना होता है |
जैसे ही आपकी Video पर अच्छे खासे views आने लग जाये और आप के 1000 Subscribar और 4000 घंटे का Watchtime पूरा हो जाता है तो आप तो आप Google Adsense के जरिये YouTube Channel को Monitazation करके Ads लगा सकते हो | जैसे ही आप का YouTube Channel Monitazation हो जाता है उसके बाद आप भी YouTube के माध्यम से Online Paise पैसे कमा सकते हो |
4. Freelancing के द्वारा –
Freelancing se घर बैठे Paise kamane के लिए आप को Freelancing साईट जैसे- (Fiverr, Freelancer,Truelancer) आदि पर रजिस्टर करके आप को अपनी प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप करना होता है, इस प्रोफाइल में आप Skill और उन कामो को डाले जिस काम के बारे में आप जानते हो, जैसे (कॉपी राइटिंग,ग्राफिक डिजाइन, और फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, टीचिंग, अन्य कोई भी )
आपकी इस प्रोफाइल के जरिये ही आपकी सर्विसिंग के लिए लोग आपसे कनेक्ट होंगे, जिनसे आप देश-विदेशो से Clients बना सकते हैं और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके क्लाइंट को आप की सर्विस अच्छी लगी तो वों आप का लम्बे समय तक कस्टमर बन सकता है,जिनसे आपको लम्बे समय तक इनकम हो सकती है |
5. Stock Market के द्वारा –
Stock Market वह मार्किट है जिसमे किसी भी Company के Share खरीदे व बेचे जाते है, कंपनी के Share खरीदना मतलब की कंपनी के हिस्सेदार बनना है| Share Market का काम थोडा रिस्की काम है, इसमें आदमी पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमा भी सकता है पैसा गवा भी सकता है|
Share Market में निवेश करने के लिए आप Angle Broking या Zerodha या किसी भी अन्य वेबसाइट या एप्लीकेशन का यूज़ कर इन्वेस्ट कर सकते है| मेरे एक्सपीरियंस के हिसाब से आप बिना Share Market की नॉलेज के Share Market में इन्वेस्ट ना करे |
पहले आप Share Market के बारे में अच्छे से नॉलेज ले उसके बाद आप इसमें इन्वेस्ट करे, नॉलेज के लिए आप किसी भी Stock Market के एक्पर्ट से जुड़े या फिर Share Market की नॉलेज के लिए आप Economics Times Newspaper पढ़ सकते है |
6. CryptoCurrency के द्वारा –
आज के समय पर ज्यादातर लोग CryptoCurrency में ही Paisa इन्वेस्ट कर रहे है, इससे पैसे कमाने के लिए आप को Currancy / Coin खरीदने होते है आप जो भी Coin खरीदते है उस समय उस Coin की Pricerate क्या चल रही है, आप जिस Price/Rate पर खरीद रहे हो उस प्राइस रेट से अगर Currancy की रेट बड़ी तो आप के भी आप के पैसे भी बढेंगे और प्राइस रेट घटी तो आप के भी पैसे भी घटेंगे,
इसमें निवेश करने के लिए कोई भी एप्लीकेशन जैसे – CoinDcx Go, Wazirx, CoinSwitch Kuber, आदि का उपयोग कर सकते है और कोई भी Coin को खरीदकर इन्वेस्ट कर सकते हैं और Online Paise कमा सकते है |
यह भी पढ़े-
Conclusion- Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye
दोस्तों इस पोस्ट में हमने Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye से Related कुछ तरीके कुछ तरीको के बारे में जाना, जिन्हें आप घर बैठकर अपने कंप्यूटर या मोबाइल का उपयोग करके पैसे कमा सकते हो, आपको इस पोस्ट से समंधित कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर करे | ये पोस्ट आप को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इसी तरह की जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya वेबसाइट पर जरुर आये |
धन्यवाद !