Website के लिए High Quality Backlinks कैसे बनाये?

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की Backlinks क्या होती है? और इसके कितने प्रकार होते है। इसके अलावा यें भी जानेगे की Quality Backlinks कैसे बनाते है और साथ ही जानेगे की Backlinks के फायदे क्या होतेहै? इन्ही सब को विस्तार से जानेगे हम अपने इस आर्टिकल में।

अगर आप भी Backlinks के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढना। तभी आप बैकलिंक से संबधित सभी जानकारी हासिल कर पाओगे।

Quality Backlinks kaise banaye

Backlinks क्या होती है?

सबसे पहले हम अपने आर्टिकल में जानेगे की आखिकार Backlinks क्या होता है। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आपके पास अपनी खुद की वेबसाइट है या फिर अपना खुद का ब्लॉग है। तो आपको Backlinks के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए। क्योकिं बिना Backlinks के आप अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग को गूगल में कभी भी रैंक नहीं कर सकते है।

अगर कोई अच्छी खासी वेबसाइट का मालिक अपने होम पेज पर आपके वेबसाइट या फिर ब्लॉग का लिंक पोस्ट करता है और जो भी यूजर्स  उस वेबसाइट में जाकर आपके वेबसाइट के लिंक को देखकर उस पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट में आता है। तो इसे ही Backlinks कहा जाता है।

अगर हम इसे आपको आसान भाषा में समझये। तो आप जान लीजिये अगर आप अपने खुद कि वेबसाइट या फिर ब्लॉग के लिंक को अगर कोई वेबसाइट का मालिक जिसकी वेबसाइट में पहले से ही काफी अच्छे व्यूज आते है या फिर उसकी वेबसाइट गूगल पर रैंक कर रही है।

तो इस स्तिथि में अगर वो आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग के लिंक को अपनी वेबसाइट पर डालता है और उसकी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर यूजर्स आते है। तो यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए काफी अच्छा है और इससे आपकी साइट या फिर ब्लॉग गूगल की नजरो में अच्छी मानी जाती है और रैंक भी करने लगती है |

Backlinks कितने प्रकार की होती है? Types of Backlinks

अब जानते है की Backlinks के कितने प्रकार होते है और ये कैसे काम करते है। इसके लिए हम आपको बता दे की Dofollow Backlinks और Nofollow Backlinks दो प्रकार के Backlinks होते है। सबसे पहले हम बात करते है Dofollow Backlinks के बारे में।

Dofollow Backlinks

तो हम आपको बता दे की Dofollow Backlinks वो होता है। जो आपकी वेबसाइट में आने का रास्ता बनाता है। कहना का मतलब है की अगर कोई वेबसाइट आपके वेबसाइट और ब्लॉग के लिंक के जूस को पास करता है और उस लिंक कों अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करता है। तो उसे Dofollow Backlinks कहा जाता है।

इससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग में रैंकिंग में काफी फायदा मिलेता है। साल 2005 में गूगल ने इसको मान्यता दी थी। कोई भी यूजर्स आपकी वेबसाइट पर उस वेबसाइट से आता है जिस वेबसाइट में आपके वेबसाइट या ब्लॉग के लिंक को पोस्ट किया है। तो इसे ही आम भाषा में Dofollow Backlinks कहते है।

Nofollow Backlinks

अब हम बात करते है की Nofollow Backlinks क्या होता है। तो हम आपको बता दे की जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिंक के जूस को दूसरी वेबसाइट पास नहीं करती है, तो उसे Nofollow Backlinks कहा जाता है। इससे ना ही आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग रैंकिंग करता है और ना ही आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग में यूजर्स ज्यादा आएंगे।

यानी कि आपको Traffic तो मिलेगा। लेकिन गूगल के क्रॉलर उसे क्रॉल नहीं करेगा। हमारा कहने का मतलब है की Nofollow Backlinks से आपके वेबसाइट और ब्लॉग की गूगल रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। की Nofollow Backlinks से आपके वेबसाइट और ब्लॉग में यूजर्स नहीं आएंगे।

अगर आपकी SEO में अच्छी पकड़ है। तो आपके लिए Nofollow Backlinks आपकी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। Nofollow links आपकी साइट की Authority बढ़ाती है। इसके साथ ही आपके वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छे खासे आते है साथ ही आपकी वेबसाइट की Authority में इजाफा होता है।

यह एक दम सुरक्षित होता हैं और इनसे आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी का कोई खतरा नहीं होता है। लेकिन आपको इसके लिए SEO का ज्ञान होना आवश्यक है।

Quality Backlinks Kaise Banaye?

अब हम बात करते है की High Quality Backlinks Kaise Banaye। तो इसके लिए पहले आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से संबधित वेबसाइट में जाना होगा। जो गेस्ट पोस्ट स्वीकार करती हो और फिर उस वेबसाइट के मालिक से संपर्क करना होगा।

इसके बाद आपको उस वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा आर्टिकल लिखना होगा। जो उसकी वेबसाइट से संबधित हो और साथ में अपनी वेबसाइट का लिंक भी उस आर्टिकल में डालना होगा।

अगर आपके लिखे द्वारा आर्टिकल वेबसाइट के मालिक को पसंद आ जाता है। तो वह आपके द्वारा लिखे गये आर्टिकल को वो अपनी वेबसाइट में पब्लिश कर देता है, और वहां पर आपकी वेबसाइट का लिंक देता है |

ऐसे में आपको High Authority Site से Do follow Backlink मिलेता है। जो आपकी साइट को रैंक करने में आपकी काफी मदद कर सकता है और आपकी वेबसाइट और ब्लॉग में ट्रैफिक भी अच्छे खासे आने चांस बड़ जाते है। इसे ही एक Quality Backlinks कहा जाता है।

Backlinks कैसे चेक करते है?

अगर आप किसी की वेबसाइट या ब्लॉग की Baclinks को चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आप Google में जाकर Backlinks Checker Search करके आसानी से चेक कर सकते है। इसके बाद आपको वो तमाम सभी वेबसाइट आसानी से मिल जायेगी।

जहाँ से आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के Backlinks कों आसानी से चेक कर सकते है। इसके साथ ही अगर आप इसके लिए Tools कि मदद लेना चाहते है। तो आप दो Tools की मदद भी ले सकते है। जैसे की पहला है seoreviewtools प्लेस और दूसरा है Ahrefs

इन दोनों Tools से आप किसी भी वेबसाइट के बैकलिंक को आसानी से चेक कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको गूगल से इन टूल्स की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर Login करना होगा। तभी आप किसी भी वेबसाइट के बैकलिंक को आसानी से चेक कर सकते है।

Backlinks के क्या फायदे है?

  1. दोस्तों Backlinks का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर Search Engine के माध्यम से यूजर्स नहीं आते है। बल्कि किसी दूसरी वेबसाइट के माध्यम से Direct यूजर्स आते है। जिसे गूगल भी मान्यता देता है और इससे आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग का रैंक बढ़ता है और आपके Traffic में भी इजाफा होता है।
  2. Backlinks का दूसरा फायदा यह होता है कि आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर दूसरे वेबसाइट के माध्यम से ट्रैफिक आते है वो Organic होते है और इससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग गूगल में रैंक करने के आसार बढ़ जाते है। इसके साथ ही आपकी पोस्ट जल्द ही गूगल में Index भी हो जाती है।
  3. बैकलिंक का तीसरा फायदा यह होता है कि आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर दूसरे वेबसाइट के माध्यम से ट्रैफिक आते है। तो इससे आपके Domain Authority और Page Authority में काफी सुधार देखने को मिलता है साथ ही आपकी वेबसाइट और ब्लॉग के DA ओर PA को बढ़ाने में भी काफी मदद मिलती है। जों आपके वेबसाइट या फिर ब्लॉग के लिए काफी अच्छा है और आपकि वेबसाइट और ब्लॉग जल्द ही रैंक कर सकती है।
  4. Backlinks का चौथा फायदा यह होता है कि आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर दूसरे वेबसाइट के माध्यम से ट्रैफिक आते है। तो इससे आपके वेबसाइट और ब्लॉग का प्रचार होता है। इसके अलावा आपको अपनी वेबसाइट और ब्लॉग कों कहीं प्रचार करने कि जरूरत नहीं पडती है। बल्कि बैकलिंक के माध्यम से ही आपकी वेबसाइट दूसरे कि वेबसाइट के द्वारा प्रचार हो रही होती है और इससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक आते है।

Backlinks बनाने के नियम क्या हैं?

  1. अपने वेबसाइट और ब्लॉग के लिए हमेशा अच्छे और Unique Content लिखे।
  2. हमेशा उसी Topic पर फोकस करे। जों आपकी वेबसाइट और ब्लॉग का Nich हो।
  3. अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए लिखते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। की जों आप लिख रहे हो वो सरल भाषा में हो। ताकि आपके यूजर्स कों पढ़ने में आसानी हो सके।

यह भी पढ़े –

  1. On Page SEO कैसे करे?
  2. Blogging के लिए Free AI Tools, जो Blogging को आसान बना सकते है?

निष्कर्ष-

जैसा कि हमने इस आर्टिकल में Backlinks क्या होता है और “High Quality Backlinks Kaise Banaye” के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको भी हमारे आर्टिकल द्वारा Backlinks क्या होता है? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी मिल गयी होंगी।

अगर आपके मन में भी “Backlinks” से संबधित कोई भी सवाल है। तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और यदि आप इसके अलावा कुछ और भी जानकारियां हमसे चाहते है, तो भी आप हमें कमेंट कर सकते है। हम आपके सवाल का जवाब देने कि कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *