Blogger के लिए Important Plugins जिनको WordPress Website के अंदर जरुर Install करना चाहिए

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि एक Blogger ke Liye अपनी WordPress Website को अच्छी और बेहतर बनाने के लिए कौन-कौन सी Important Plugins की आवश्यकता होती है. जिससे की Website में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, और वेबसाइट rocket की तरह चले |

आगे हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि अगर आपकी किसी भी प्रकार की वेबसाइट है चाहे वह Affiliate Website हो, या फिर Blog Website या फिर अपनी खुद की Parsional Website हो, सभी Website में वो Important Plugins कौन सी है जिनको आपको Install करना चाहिए |

तो इस जानकारी के लिए पोस्ट में अंत तक बने रहिए ताकि आपसे कोई भी जानकारी मिस ना हो तो चलिए शुरू करते हैं-

blogger ke liye Important Plugins

Blogger के लिए Important Plugins For WordPress Website

Plugins को चुनने की खासकर समस्या New Blogger को आती है, वह पता नहीं लगा पाते कि कौन सी Plugins को रखना चाहिए और कौन सी Plugins को Avoid करना चाहिए |

इसी बीच अपनी Website में तरह-तरह की Plugins को Activate कर लेते हैं, जिससे की Website की Speed और Performance Down होने लगती है, और इसी बीच जब इन Plugins को वो Deactivate करते हैं तो उनका Website Customization भी खराब हो जाता है |

जिससे नई Blogger को अपनी Website को उसी पोजीशन पर लाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है, कुछ लोग तो इसी मोड़ पर डिमोटिवेट हो जाते हैं, लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, इस पोस्ट में हम उन हि Plugins के बारे में जानेंगे जिनकी जरूरत वास्तव में अपनी Website को है-

Blogger Ke Liye Important Plugins | ब्लॉगर के लिए इम्पोर्टेन्ट प्लगइन

  1. Akismat
  2. Jetpack
  3. Yoast Seo/ Rank Math
  4. Smush या Imagify
  5. Updraft Plus
  6. One Signal
  7. Google Sitekit
  8. Easy Table of Content
  9. Instant Indexing
  10. Google Web story
  11. Social Warfare
  12. W3 Total Cache या Light Speed Cache
  13. Elementor
  14. Ad Inserter
  15. Contact Form 7
  16. Wordfence Security
blogger ke liye Important Plugins

1. Akismat

Akismat Plugin एक Spam Comment Protection है जो कि आपके Blog/Website पर होने वाले Spamming Comment को आने से रोंकता है, जब हम नया Blog Start करते है तो हमारे Blog पर कुछ दिनों के बाद Comment आने लगते हैं, (जैसे- आप तो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, Good Information Bro, आप बहुत अच्छा लिखते हैं आदि |

यह Comment हिंदी और इंग्लिश दोनों की Language में आते हैं) इन Comment को देखकर हमें लगता है कि हमारे Blog पर Traffic आने लग गया, लोग हमारे आर्टिकल को पसंद कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है यह कमेंट Boats या Different Computer के द्वारा आप तक भेजे जाते, जिससे कि आपकी वेबसाइट पर Attack कर सकें |

अगर इनके द्वारा आपकी Website पर Attack हो जाता है तो आप अपनी पूरी Website को खो सकते हैं, अकसर यह new Website पर बहुत ज्यादा होते है, इससे बचने के लिए आप Akismat Plugin को Activate/Install जरूर करें, यह आपके Blog पर होने वाले Spamming Comment को 99% तक रोक देता है, आपकी Website पर उन Boats या Computer को आने ही नहीं देता |

2. JetPack

JetPack एक ऐसी Plugin है जिसके द्वारा आप अपनी Website में होने वाली सारी Activities और Website के Traffic को एक ही Single Dashboard पर देख सकते है |इसके लिए आपको अलग-अलग Platform जाकर चेक करने की या अलग-अलग Plugin को Install करने की जरूरत नहीं है सब कुछ आपको इस JetPack के द्वारा ही मिल जाएंगे, |

आज के समय पर इसका 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है| JetPack आपको free Plan में भी बहुत सारे Feature प्रोवाइड करता है,जैसे-

Features of JetPack Plugins:-

  1. Site stats and analytics
  2. Social media share Buttons
  3. Downtime monitoring
  4. Show Related Post
  5. Brute force attack protection
  6. View the most recent events

3. Yoast SEO या Rank math

इन Plugin के बारे तो आप सारे ही Blogger जानते होंगे, अगर आप फिर भी इन Plugin से परिचित नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि यह Plugin आप की Website के On Page SEO को बेहतर बनाने में बहुत मदद करते हैं |

आज के समय पर 98% Blogger इन दोनों Plugin में से ही किसी एक Plugin का इस्तेमाल जरूर करते हैं, क्योंकि आपकी पोस्ट के On Page SEO के मामले में ये Plugins बहुत कारगर साबित होती है |

जितने भी बड़े-बड़े ब्लॉगर है वो अपनी पोस्ट को Google में Rank कराने के लिए Yoast SEO या Rank math Plugin का ही इस्तेमाल करते है |अगर आप इन Plugins के द्वारा अपनी हर Post का On Page SEO करते हैं, तो आपकी Post के Google में रैंक होने के चांस बढ़ जाते हैं|

यह भी पढ़े- Yoast SEO Green Light kaise kare? 

4. Smush या Imagify

Image को Compress करने के लिए आज के समय पर Smush और Imagify दोनों Plugin का बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है, इनके द्वारा आप Website पर अपलोड होने वाले Image की Size को Compress करके बहुत कम कर सकते है |

जिससे आपकी Website पर Image Fast Load होते हैं और आपकी Website Speed भी अच्छी बनी रहती है, अक्सर आपने देखा होगा की Image की File Size इतनी बड़ी होती है कि Website को खुलने में काफी टाइम लग जाता है, जिससे कि आपकी Website पर आया हुआ यूजर वापस चला जाता है, और इससे आपकी Website का User Experience खराब होता है,जिससे आपकी Website की Ranking Down होती चली जाती है |

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप जब भी Image को Upload करें तो उसकी File Size का जरूर ध्यान रखें, अगर आप इन दोनों Plugins में से किसी भी Plugins का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Image Size को Compress करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, यह अपने आप ही Upload के समय आपके Image की Size को Compress करके बहुत कम कर देता है |

5. Updraft Plus

Updraft Plus Plugins के द्वारा आप अपनी Website का Backup ले सकते हैं, अक्सर होता है यह है कि जब हम अपनी Website में कुछ Changes कर रहे होते हैं तो हमसे कुछ File या Code गलती से Delete हो जाता है या फिर अपनी Website का Layout खराब हो जाता है या फिर Hacker या फिर Spammer द्वारा आपकी Website को कोई क्षति पहुंचाई जाती है-

तो आप ऐसी स्थिति में अगर आपके पास Website का Backup लिया हुआ हो तो आप अपनी Website को उस Backup के द्वारा पहले जैसी Recover सकते हैं, इस Plugins के द्वारा आप अपनी Website का बैकअप Manual और Automatic तरीके से ले सकते हैं, इस Backup File को आप Email या Google Drive पर भी ले सकते हैं |

6. One Signal

One Signal Plugins के द्वारा आप अपनी Website पर Post पब्लिश होते ही Instant Traffic ला सकते हैं, जब कोई Reader आपकी Website पर आता है तो यह Plugins उन Reader को आपकी Website की Cookies Notification Add करने के लिए Allow और Disallow का ऑप्शन प्रदान करता है |

अगर कोई Reader उस Notification को Allow करता है तो वह मानीये की एक तरीके से वह आपकी सब्सक्राइबर लिस्ट में शामिल हो जाता है, जिसका फायदा यह है कि जब भी आप Post को पब्लिश करते हो तो उस पोस्ट का नोटिफिकेशन आपके सब्सक्राइबर लिस्ट में Add हुए Reader को पहुंचा देता है जिससे की Readers आपकी Website पर आ जाते है |

यह Readers को आपकी Website के साथ जोड़े रखने का बहुत अच्छा तरीका है, इसका एक और फायदा यह है कि जब आप Post Publish करते हो और आपकी Post पर Instant Traffic आने लगता है तो Google को यह Signal जाता है कि इस Post के Content में वैल्यू है तभी Reader इस Website पर आ रहे हैं, इससे आपकी Website Ranking भी अच्छी होती चली जाती है |

जब आपकी पोस्ट को पब्लिश करते ही उस पोस्ट पर तुरंत ट्रैफिक आ जाता है तो उस पोस्ट के Google Discover में जाने के चांस ज्यादा होते हैं, और आज के समय पर ब्लॉगर अपनी पोस्ट को Google Discover में भेजने के लिए Push Notification का सहारा ले रहे हैं और अपनी वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक ला रहे हैं

7. Google Sitekit

अक्सर आपको Google Search Console, Google Analytics, Google Adsense आदि की सारी एक्टिविटीज चेक करने के लिए आपको इन अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है जिसमें आपका काफी समय लगता है|

लेकिन इन सब की सारी एक्टिविटीज को आप Google Sitekit Plugin के द्वारा आप एक ही जगह पर Single Dashboard पर ही देख सकते हैं, इसके लिए आपको अलग-अलग PlugIn Install करने की जरूरत नहीं है, सब कुछ आप यहीं पर देख सकते हैं |

8. Easy Table of Content

Easy Table of Content PlugIn के द्वारा आप Website Post की Heading और Subheading को Table बनाकर Article के शुरुआती में दिखा सकते हैं, जिससे कि यूजर को यह समझने में आसानी हो जाती है कि यह Article किस बारे में लिखा गया है और इसमें क्या क्या है |

इससे आपकी Website का User Experience बढ़ता है और Google की नजरों में भी यह पोस्ट User Friendly मानी जाती है, इस Plugin को भी आपकी Website में जरूर Install करना चाहिए |

9. Instant Indexing

Instant Indexing Plugin के द्वारा आप अपनी Website के Post, Page, Webstory को कुछ ही समय में Google में Index करा सकते हैं,

अक्सर होता यह है कि जब हम Post, Page या Webstory पब्लिश करते हैं तो हमारी पोस्ट गूगल में काफी समय तक Index ही नहीं होती है, क्योंकि गूगल के पास आपकी Website के अपलोडिंग से संबंधित जल्दी से कोई भी ऐसा नोटिफिकेशन नहीं पहुंचता है जिससे कि Google के Boats आपकी Website पर आकर Crowl करके Index करे |

इस Plugin की सहायता से आप Google API Method के द्वारा अपनी Post को कुछ ही समय में Google में Index करा सकते हैं, इसलिए आपकी Website पर इस Plugin को Install करना काफी ज्यादा जरूरी है, क्योंकि अगर आपके द्वारा लिखे हुए पोस्ट Google में Index नहीं होगी तो आप की Website पर Traffic भी नहीं आएगा |

इस Plugin के Complete Setup के बारे में इस पोस्ट पर जा सकते हैं- Blog Post को Google में Fast Index कैसे कराये?

10. Google Web Story

Google Webstory आज के समय में Website पर Instant Traffic के मामले में काफी Trend में चल रहा है, इसके द्वारा आप अपनी Website पर तुरंत Traffic ला सकते हैं, इसमें यह मैटर नहीं करता कि आपकी Website पुरानी है या नई है, अगर आप Google Web story बनाते हैं तो आपको कुछ ही समय में Google के द्वारा आपकी Website पर Traffic आने लगता है |

यह भी पढ़े- गूगल वेब स्टोरी क्या है? गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाते है?

11. Social Warfare

इस Plugin के द्वारा आप अपनी Website के Post को Single Click पर Multiple Social Media Platform पर Share कर सकते है, जिससे कि आप की Website पर Social Media के द्वारा Traffic आने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है |

इस प्लगइन की मदद से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक और वेबसाइट की अथॉरिटी दोनों ही बढ़ती है |

12. WP Rocket या Light Speed Cache

इन Plugin के द्वारा आप अपनी Website की Speed को Improve कर सकते हैं या बढ़ा सकते हैं, अक्सर होता यह है कि हमारी Website मैं कुछ समय के अंतराल के बाद Website की Speed Down होने लगती है |

इसका असर हमारी Website की Google Ranking पर पड़ता है, इसका कारण यह है कि जब हम अपनी Website पर पोस्ट अपलोड करते हैं या फिर कुछ चेंजज करते हैं तो हमारी Website के अंदर Unusually Css या Java Script , Temporary File ऐड हो जाते हैं, जिनका Delete होना बहुत जरूरी है अगर यह हमारी वेबसाइट से डिलीट नहीं होतो हमारी वेबसाइट की स्पीड को डाउन करते हैं |

इसके लिए आपको इन दोनों Plugin में से किसी एक Plugin का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए, ये Plugin आपकी Website पर होने वाली Unusually File को डिलीट करता रहता है, इसे आपकी Website की Speed Fast होती है |

13. Elementor

Elementor एक एसी Plugin है जिसके द्वारा आप अपनी मनपसंद से किसी भी प्रकार का पेज डिजाईन कर सकते है, इस Plugin के Free प्लान में भी इतनी Feature मिलते हैं कि आप Draw & Drow करके एक अच्छा सा Design, Layout, Landing page आदि तैयार कर सकते हैं|

14. Ad Inserter

Ad Inserter Plugin के द्वारा आप अपनी वेबसाइट के Ad को Manage कर सकते हैं, यानी कि आपको अपनी वेबसाइट के अंदर जहां पर भी Ad Place करना है, जहां पर भी अपनी वेबसाइट के अंदर Manually Ad लगाने है वो सब कुछ आप अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड से ही ये सारा कुछ हैंडल कर सकते हैं |

15. Contact Form 7

जब शुरुआत में वेबसाइट पर हम काम करते हैं, तो वेबसाइट के अंदर कुछ Important pages जैसे- Contact us, Terms and Condition, Disclaimer, Privacy Policy, and about Us वेबसाइट के अंदर जरूरी है,

Contact Page को छोड़कर बाकी के सारे Pages को तो हम गूगल से Generate कर लेते हैं, लेकिन एक अच्छा कॉन्टैक्ट पेज बनाने के लिए Contact Form 7 Plugin की जरूरत पड़ती है |

16. Wordfence Security

Wordfence Security Plugin एक Security Plugin है, जिसके द्वारा हम अपनी वेबसाइट को हैक होने से बचा सकते हैं,

इस Plugin के द्वारा हम अपनी वेबसाइट पर 2FA Verification Code लगा सकते हैं, यानी कि जब भी आप अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड पैनल को पर Login करेंगे तो आपको पहले एक कोड डालना होगा जो की गूगल ऑथेंटिकेटर app पर आपको मिलेगा, जो आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल होगा |

जब आप यह कोड डालोगे तभी आप अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड पर लॉगिन हो पाओगे नहीं तो आप Login नहीं कर पाओगे | यह लेकिन आपकी वेबसाइट पर जरूर इंस्टॉल होनी चाहिए, इस Plugin के द्वारा आप अपनी वेबसाइट की कड़ी सुरक्षा कर सकते हैं | इस Plugin में और भी कई सारे फीचर है |

इस पोस्ट में बताइए सारे Plugin काफी महत्वपूर्ण है, इनकी जरूरत हमें कही ना कही हर जगह पड़ती है, तो आप इन Plugin का जरूर इस्तेमाल करें |

इनके अलावा भी आप अपनी जरूरत के अनुसार Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट में बताए गए Plugin के अलावा और भी कोई महत्वपूर्ण Plugin है और मैंने इस पोस्ट में नहीं लिखा, तो Please आप उस Plugin के बारे में जरूर बताएं, ताकि मैं उस Plugin के इस पोस्ट में Add कर सकूं,जिससे नए लोगों को उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके |

यह भी पढ़े – Jaldi Article Kaise Likhe?

Conclusion:- Blogger Ke liye Important Plugins

दोस्तों इस पोस्ट में हमने सीखा की एक Blogger Ke liye Important Plugins कौन-कौनसी है, जिनको साईट के अंदर इंस्टॉल करना चाहिए, इस पोस्ट से सीखी गई Important Plugins का आप अपने Blog में जरूर इस्तेमाल करें |

इसी के साथ ही इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें ताकि उनको भी महत्वपूर्ण Plugins के बारे में जानकारी मिल सके| ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya पर जरूर आए|
धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *