जल्दी Google Adsense Approval कैसे ले? 100% Approval सिर्फ 24 घंटे में

Intro-Fast Google Adsense Approval kaise le– हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Rajasthani Bhaiya साइट पर आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि अपनी Website को Google Adsense से Approve kaise Karaye, और Website को Google Adsense से Approve कराने के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए |

अपनी Website को Google Adsense Approval के लिए भेजने से पहले हमें कौन-कौन से कार्य अपनी Website के अंदर करने चाहिए, इन सारे सवालों का जवाब हम इस पोस्ट में जानेंगे तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप से कोई भी जानकारी छूटे नहीं जिससे कि आगे गलती ना हो तो चलिए शुरू करते हैं-

Website को Google Adsense से Approval कराने से समन्धित Google पर आपको बहुत सारी जानकारियां मिल जाएंगी, लेकिन कई बार उन ट्रिक्स को जानने के बाद भी हमें Google Adsense का Approval नहीं मिलता, लेकिन जो जानकारी हम इस पोस्ट में जानेंगे, अगर आप उन टिप्स को फॉलो करते हो, तो मैं आपसे वादा करता हूं कि आपको 2023 में 99% Google Adsense का Approval मिल जाएगा |

यह मैं इतने दावे के साथ इसलिए कह रहा हूं क्योंकी इस Rajasthani Bhaiya साइट को Google Adsense से Approve कराने के लिए मुझे 6 बार रिजेक्शन मिला था, मुझे हर बार रिजेक्शन मिलने के बाद मैंने अपनी साइट में कुछ ना कुछ नया सीखा और Website के अंदर ऐड करता गया,

लेकिन अब मुझे ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद समझ में आया कि 2023 में Website को Google में Approve कराने के लिए एक नए Blogger को अपनी Website के अंदर क्या-क्या करना जरूरी है तो आज हम उन्हीं सीक्रेट्स को जानेंगे-

Google Adsense Approval Kaise le – 100% Working Tricks

google adsense approval kaise le

Google Adsense Approve लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते?

जल्दी गूगल एडसेंस अप्रूवल लेने के लिए आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा, जिनके बारे में नीचे बताया गया है-

1. High-Quality Article लिखे

Website को Google Adsense में Approval कराने के लिए जरुरी है- High Quality Content, आप जब भी अपनी Website के अंदर Post लिखे तो उस पोस्ट के अंदर आपको High Quality Content का इस्तेमाल करना है, क्योकि Google Content को ही राजा मानता है|

High Quality Content यानी की आप जिस भी Topic के बारे में पोस्ट लिख रहे हैं उस टॉपिक से संबंधित आपको हर जानकारी उस पोस्ट में डिटेल में लिखे, जिससे कि जो भी Reader आपकी Website पर Post को पढ़ने के लिए आये तो उसको दूसरी Website पर जाने की जरूरत ही ना पड़े |

अगर आप इस प्रकार की जानकारी अपने Content के अंदर डालते हैं तो Google को लगेगा कि इसके इस Content में कुछ ना कुछ तो वैल्यू है तभी Reader इतनी देर तक इस Website पर टिका हुआ है, यकीन मानिए कि आपके Google में Post रैंक होने के साथ-साथ Google Adsense Approval होने के भी चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं, क्योंकि आप High Quality Content का इस्तेमाल कर रहे हैं |

2. Fresh Content पर फोकस करे

कोशिश करे की अपनी Website के अंदर जिस भी टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं वो Topic Fresh हो, वह टॉपिक एकदम नया हो, उस टॉपिक के ऊपर गूगल में ज्यादा आर्टिकल नहीं लिखे गए हो,

अगर आप उस प्रकार के आर्टिकल पर ज्यादा फोकस करते हैं तो आपको गूगल में अप्रूव होने के चांस बढ़ जाते हैं, इसलिए आप कोशिश करें कि आप फ्रेश टॉपिक, या नया टॉपिक पर कंटेंट लिखने पर ज्यादा ध्यान देना है |

Fresh Topic Find के लिए आप Google Trends का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप गूगल ट्रेंड में जाइए और वहां पर अपनी कैटेगरी डालिए आपको उस कैटेगरी से रिलेटेड जो भी गूगल में Trends चल रहा होगा आपको Keyword दिखाई देगे, आपको किसी भी Keyword पर अपना कंटेंट लिख सकते है |

3. Outdated Content को Delete करे

अगर आप अपनी Website के अंदर ऐसे कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं जो बहुत पुराना है या पहले से ही गूगल के पास है या आप किसी दूसरे ब्लॉगर का कंटेंट कॉपी कर रहे हैं, तो आप कभी भी अपनी Website को Google Adsense में Approval नहीं करा सकते |

आपको गूगल की तरफ से बार-बार Low Value Content का Error दिखाई देगा, इससे बचने के लिए आपको Out Dated Topic पर आर्टिकल नहीं लिखना है, अगर website के अन्दर Out Dated लिखे हुए है तो आपको उनको डिलीट करना होगा, क्योकि अब गूगल का अल्गोरिदम चेंज हो गया है गूगल अब Fresh Content वाली Website को ही approval दे रहा है |

ऐसे भी हो सकता है की मान लीजिये आपकी वेबसाइट को बनाये हुए एक साल हो गये, और आपने पिछले समय के Trends के अनुसार आर्टिकल लिखे हुए है और वो आज के trends के हिसाब से वो टॉपिक पुराना हो गया या उस टॉपिक पर गूगल में बहुत ज्यादा आर्टिकल हो गये है तो आपको उन आर्टिकल को या तो delete कर देना है या फिर उनको full Information के साथ Update करना है |

जैसे की हम इसे उदाहरण से समझते है – कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे | यह टॉपिक पिछले एक साल के trends के हिसाब से तो Fresh Topic था लेकिन आज के Trends के हिसाब से यह पुराना है |

4. सही Category/Niche को चुने

कोशिश करें कि आप शुरुआती में 1 या ज्यादा से ज्यादा 3 Category को ही चुने, यह मैं अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से बता रहा हूं क्योंकि मैंने शुरूआती में मैंने आर्टिकल की 6 कैटेगरी बनाई हुई थी, मुझे जो कीवर्ड अच्छा लगता है मैं उसी पर ही अपना आर्टिकल लिख देता था |

इस Website को गूगल ऐडसेंस मैं अप्रूवल के लिए भेजने से पहले मेरी वेबसाइट पर 36 आर्टिकल 1000+ Words के थे, लेकिन फिर भी मुझे बार-बार Low Value Content Error आता था,

लेकिन कई दिनों के बाद मुझे इस गलती के बारे में पता चला, कई लोगों का ऐसा मानना है कि कैटेगरी से कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन मैं आपको बता दूं कि जब तक आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस से अप्रूव ना हो जाए तब तक आप कम ही कैटेगरी पर काम करें |

जब आपकी Website गूगल ऐडसेंस से Approve हो जाए उसके बाद आप अपने मन चाहे उतनी कैटेगरी अपनी वेबसाइट के अंदर डाल सकते हैं लेकिन आप गूगल ऐडसेंस का approval मिलने से पहले ही ज्यादा कैटेगरी का इस्तेमाल ना करें,

5. Blog Domain Age

गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी के अनुसार अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कराने के लिए Domain Age कम से कम 6 महीने होनी चाहिए |

लेकिन अगर आप अपनी वेबसाइट के अंदर हाई क्वालिटी कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं और आप Google Adsense की सारी Policy को फॉलो करते हैं तो आप अपनी वेबसाइट को 1 महीने की Age वाले Domain से भी approve पा सकते हैं|

Google Adsense Approval Kaise Le का अगला पॉइंट है – साईट पर कितनी पोस्ट लिखे

6. साईट पर इतनी Post लिखे

अक्सर यह सवाल हर नए ब्लॉगरो का आता है, Website को गूगल ऐडसेंस से अप्रूव कराने के लिए कितने पोस्ट लिखें, और वह पोस्ट कितने Words के होने चाहिए,

तो मैं आपको बता दूं की अगर आप 300-400 Words के आर्टिकल लिखते हैं तो आपको कम से कम 35-40 आर्टिकल लिखने होंगे, और अगर आप 1000+ वर्ड के आर्टिकल लिखते हैं तो आपको कम से कम 20 से 25 आर्टिकल लिखने होंगे, अगर आप इतना कार्य करते हो तो आप गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

7. Important Pages बनाये

अपनी Website में ऐडसेंस अप्रूवल पाने के लिए आपको About Us, Contact Us, Disclemar, Term & Condition, Privacy Policy आदि पेज का इस्तेमाल जरुर करे, अगर ये Pages आपकी वेबसाइट पर नहीं है तो आपको Low Value Content का Error आ सकता है|

8. Illegal Content से बचे

आपकी Website पर Illegal Content (जैसे- Hacking,Gambling, Adult content, Drug or casino abuse content ) ना लिखें, क्योंकि गूगल इन कंटेंट को इलीगल मानता है,

अगर इस प्रकार का कंटेंट आपकी वेबसाइट पर है तो आप उन्हें डिलीट करें, उसी के बाद ही आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेजें |

9. User Friendly Design होना चाहिए

आपकी Website का Design यूजर फ्रेंडली होना चाहिए, User Friendly का मतलब है कि आपकी वेबसाइट Computer, Laptop,  Mobile में आसानी के साथ Open होनी चाहिए,

और साथ ही यूजर को आर्टिकल पढ़ने में, या फिर किसी भी Post या Menu पर जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना होनी चाहिए, और वेबसाइट के अंदर किसी भी प्रकार के अनावश्यक Widgets, Images का प्रयोग ना करें |

10. Copyright Materials से बचे

अपनी वेबसाइट के अंदर Copyright Materials (जैसे- Image, Video,Text आदि) का इस्तेमाल करने से बचें, ऐसे किसी भी प्रकार की Image, Video,Text का इस्तेमाल ना करें जो इंटरनेट पर किसी Other वेबसाइट से लिए गए हो,

अगर आप किसी दूसरी वेबसाइट के Image, Video,Text का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप उससे पहले उस वेबसाइट के ऑनर से उन Image, Video,Text को यूज करने से संबंधित Right ले, या उनको Credit दे |

आपके लिए सही यही होगा कि आप खुद से इमेज बनाकर इस्तेमाल करे, इमेज बनाने के लिए आप Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर आप इमेज नहीं बना सकते तो आप Pixels, Pixabay, Unsplash जैसी वेबसाइट से Copyright Free Image Download कर सकते हैं |

Google Adsense Approval Kaise Le का अगला पॉइंट है – साईट पर Paid traffic ना लाये

11. Paid Advertising का इस्तेमाल ना करें

कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी Website पर Traffic लाने के लिए Paid Ads का इस्तेमाल करते हैं, जो कि गूगल की नजरों में एकदम गलत है, अगर आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का Paid एडवरटाइजिंग का इस्तेमाल करके ट्राफिक ला रहे हैं तो आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं ले सकते,

क्योंकि गूगल ऑर्गेनिक Traffic की ही वैल्यू करता है, यह मैटर नहीं करता कि आप की वेबसाइट पर इतना ऑर्गेनिक ट्राफिक होना चाहिए, जितना भी आ रहा है काफी है, आप बस ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर दीजिए |

12. Custom Domain

कोशिश करें कि आपका Domain Extension – .in, .Com, .Net, .Info आदि इनमें से किसी पर हो, क्योंकि Google ऐसे डोमेन को Fast Adsense Approval देता है, इनके अलावा जितनी भी डोमिन है या Free Domain है उन पर Google Adsense Approval देने में बहुत समय लगाता है, इसलिए आप इन डोमेन Tids में से किसी एक पर जरुर हो |

13. Other Ad Networks

Google Adsense Ads Network की तरह और भी कई सारे Ads Network है जो कि बिल्कुल सेम गूगल ऐडसेंस की तरह काम करते है, अगर आप गूगल ऐडसेंस के अलावा और कोई ऐड नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस बात का जरूर ख्याल रखे की आपकी वेबसाइट के अंदर और किसी भी Other Ad Network का Code Add ना हो-

यानी कि आप एक बार में एक ही Ads Network का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप दूसरे किसी Ads Network का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप पहले वाले Ads Network के Ads/Code को Disable करना होगा |

14. Website की Loading Speed फास्ट रखे

Google Adsense का Approval पाने के लिए गूगल की एक और पॉलिसी है जिस पर गूगल ज्यादा ध्यान देता है वह है- Website Speed, ऐसा माना जाता है कि अगर आपकी वेबसाइट 3 सेकंड से पहले Load होकर Open हो जाती है, ऐसी वेबसाइट को Google अच्छी मानता है |

अगर आप की वेबसाइट की Load Speed Time 3 सेकंड से ज्यादा है, तो आपको अपनी वेबसाइट पर काम करने की जरूरत है, वेबसाइट की स्पीड चेक करने के लिए आप GT Metrix, या Google Page speed test का इस्तेमाल कर सकते हैं, कोशिश करें कि आपकी वेबसाइट का स्पीड इसको A+ हो, ऐसी Website को Google Adsense में Approval और Ranking दोनों फास्ट मिलती है |

15. लिखे हुए Post या Pages को Google Search में चेक करे

कई बार ऐसा होता है की आपने अपनी वेबसाइट के अन्दर मान लीजिये की 20 आर्टिकल लिखे हुए है, लेकिन Google Search में 10 ही दिखाई दे रहे है, आपको तो लग रहा है की मैंने 20 आर्टिकल लिख दिए लेकिन गूगल की नजरो में 10 ही आर्टिकल है जो सर्च में दिखा रहे है, तो क्या गूगल आपकी वेबसाइट को Approval देगा- नही दोस्तों गूगल कभी भी approval नही देगा वो आपको बार-बार Low Value Content का Error देगा |

इस प्रॉब्लम को आपको वेबसाइट को अप्रूवल के लिए भेजने से पहले ही check करना होगा की आपने अपनी वेबसाइट में जितनी भी Post/Page को पब्लिश किया है, क्या वह सारे Google में Index हो गये है या नही |

इसको चेक करने के लिए आपको site लिखकर अपनी वेबसाइट का URL डालना है और उस URL के आगे पीछे (” “) लगाकर सर्च करें, जैसे- “site:https://rajasthanibhaiya.com” उसके बाद आपको गूगल सर्च में वह सारे Page या Post दिख जाएंगे जो गूगल में इंडेक्स हैं, उसके बाद आप पता लगा सकते हैं कि आपके कितने Post या page गूगल में इंडेक्स है|

जो पेज/पोस्ट  गूगल में इंडेक्स नही है तो पहले आपको बाकी के पेज/पोस्ट को और इंडेक्स कराना, उसके बाद approval के लिए भेजना है |

Google में post/Page या Webstory को Fast Index कराने के लिए आप मेरे दुसरे आर्टिकल पर जा सकते है या इस लिंक पर क्लिक कर सकते है-Blog Post को Google में Fast Index कैसे कराये? उसके बाद आप भी post/Page को जल्दी index करा सकते है |

Google Adsense Approval Kaise Le का अगला पॉइंट है – Mobile Friendly Theme का ही यूज़ करे

16 . Mobile Friendly Theme यूज़ करे

वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Theme मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल करके लोगों ने ऐडसेंस अप्रूवल लिया है, लेकिन आप जिस भी Theme का इस्तेमाल करें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह Theme user-friendly होनी चाहिए यानी कि वह Theme मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप में आसानी के साथ खुले और उसकी Loading Speed कम हो, ऐसी Theme का आप इस्तेमाल कर सकते हैं|

लेकिन मैं अपने हिसाब से बताऊ जो आज के समय पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के मामले में काफी पॉपुलर है तो वे Theme – GeneratePress, Newspaper, Rishi theme आदि, इनमें से आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

17. Google Web Story बनाये

अपनी Website को Google Adsense Approval में भेजने से पहले आपकी वेबसाइट पर Organic Traffic का होना जरूरी है, अगर आप की वेबसाइट पर Organic Traffic है तो आपकी साइट को जल्द ही ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाता है|

नई Website के लिए Organic Traffic लाना थोड़ा कठिन है, क्योंकि नई Website की Ranking गूगल में इतनी नहीं हो पाती, इसके लिए आपको Web Story बनाना आज के समय में बहुत ही ज्यादा जरूरी है, इसके द्वारा आप जल्दी ही अपनी Website पर Discover से Organic Traffic ला सकते हैं, और साथ ही यह ट्राफिक आप की रैंकिंग को भी इंप्रूव करता है|

Web Story के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप मेरे दूसरे आर्टिकल पर जा सकते हैं- गूगल वेब स्टोरी क्या है? गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाते है?

18. Regular Post करे

गूगल 2023 में सबसे ज्यादा इस बात पर ध्यान दे रहा है की Website का Owner वेबसाइट के प्रति कितना एक्टिव रहता है, वेबसाइट पर कब और कितने दिनों में पोस्ट करता है, अगर आप आज के समय में अपनी Website को Google Adsense से Fast Approve कराना चाहते हो तो आपको अपनी वेबसाइट के अंदर Regular Post करना होगा |

आपने यूट्यूब पर सुना ही होगा कि लोग 10 से 15 पोस्ट में ही Website को अप्रूवल करा लेते हैं, वे लोग गूगल ऐडसेंस की सारी पॉलिसी को follow कारते है और पोस्ट रेगुलर करते हैं, उसके बाद वह अप्रूवल के लिए भेजते हैं तो उनका अप्रूवल तुरंत हो जाता है, चाहे उनका डोमेन 1 महीने पुराना हो |

इसलिए आप अपनी Website के अंदर रेगुलर पोस्ट करते रहे, अपनी Website को गूगल ऐडसेंस में अप्रूवल के लिए भेजने के बाद भी रेगुलर पोस्ट करनी है और साथ ही ऊपर दी गई सारे Points को फॉलो करना है, उसके बाद अगर आप अप्रूवल के लिए भेजते हैं तो आपका पहली बार में ही अप्रूवल हो जाएगा |

Google Adsense Approval Kaise Le का अगला पॉइंट है – सही तरिके से SEO करे

19. Website का प्रोपर SEO करे

आपने अपनी साईट पर जितने भी आर्टिकल लिखे है, उन आर्टिकल का SEO प्रॉपर होना चाहिए,और इसी के साथ ही आपकी साईट का Home Page का Seo भी कम्पलीट होना चाहिए, क्योकि साईट को Adsense Approve कराने के लिए आपकी साईट का 50-75% Seo होना जरुरी है |

Website का Seo Check करने के लिए गूगल में Website Seo Checker सर्च करे और check करे या फिर आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे, इससे आपकी साईट के Seo से रिलेटेड प्रॉब्लम के बारे में पता चल जायेगा |

Website Seo Checker

20. Website Adsense Eligibility Checker

अपनी Website अप्रूवल के लिए भेजने से पहले ये check कर ले की साईट Adsense में Approval होने के लिए Eligible है या नही, इसे check करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे,

Google Adsense Eligibility Checker

इससे आप अपनी साईट का Google Adsense में Eligible Score जान सकते है, आपकी साईट का score कम से कम 75% होना चाहिए, अगर नही है तो आप इसे improve करे |

यह भी पढ़े- YouTube Se High Quality Backlinks कैसे बनाये?

21. क्या ChatGpt या AI Content से Adsense Approval हो सकता है?

इसका जबाब है- हां, अगर आप ChatGPT से अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखबा रहे है तो आपको कुछ चीजो को फॉलो करना होगा, आपको ChatGPT के content को Direct अपनी वेबसाइट पर Copy Paste नही करना है |

आपको करना यह है की आपको ChatGPT से सर्बप्रथम अपना कंटेंट लिखबा लेना है उसके बाद आपको उस कंटेंट को अपने अनुसार इस तरह Content को Edit करना है की, वो कंटेंट यूजर को लगे की जैसे यह एक Humen ने ही लिखा है, यानि की कुल मिलाकर आपको ChatGPT के कंटेंट में अपना Humen Touch जरुर देना है |

मेरे एसे कई सारे Friends है जिन्होंने अपनी वेबसाइट के लिए AI या ChatGPT से Content लिखबाया है और उनको Google Adsense Approval भी मिला है

Conclusion: Fast Google Adsense Approval Kaise Le

आज हमें सिखा की 2023 में “Google Adsense Approval Kaise le” कराने के लिए किन-किन पॉइंट को हमें ध्यान में रखना है, ऊपर दिए गए सारे पॉइंट्स को आप अपनी वेबसाइट के अंदर जरूर फॉलो करें, ताकि आपको भी Google Adsense Approval जल्द से जल्द मिल सके |

इन पॉइंट्स को फॉलो करने के बाद फिर भी अगर आपको Google Adsense Approve में कोई दिक्कत आती है तो आप मुझे Instagram पर @adarshhanumatofficial पर मैसेज कर सकते हैं, मैं आपकी वेबसाइट को खुद प्रैक्टिकली चेक कर लूंगा और आपको जो कमी होगी वह बता दूंगा |

आशा करता हूं कि फ्रेंड आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, यह पोस्ट आपको कैसी लगी नीचे Comment करें, और जिन भाइयों को Google Adsense Approve लेने में दिक्कत आती है उन भाइयों को यह पोस्ट जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी ऐडसेंस अप्रूवल लेने में हेल्प हो सके |

ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी के लिए Rajasthani Bhaiya साइट पर जरूर आए |  धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *